डेब्यू करने जा रहे मॉय थाई सुपरस्टार तवनचाई के बारे में 5 बेहद रोचक बातें
तवनचाई पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम अपने ONE Super Series मॉय थाई डेब्यू के लिए कमर कस चुके हैं।
22 वर्षीय थाई स्टार का सामना शनिवार, 15 मई को ONE: DANGAL के बेंटमवेट कॉन्टेस्ट में शॉन “क्लबर” क्लेंसी से होने वाला है।
ग्लोबल स्टेज पर स्ट्राइकिंग स्पेशलिस्ट के डेब्यू से पहले यहां जानिए उनसे जुड़ी 5 बेहद रोचक बातों के बारे में।
#1 2018 में कई फाइटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स जीते
तवनचाई चाहे ONE Super Series में अभी नए हैं, लेकिन थाईलैंड के मॉय थाई सर्किट के वो बहुत बड़े स्टार रहे हैं।
पटाया निवासी एथलीट #3 रैंक के ONE बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर “लेफ्ट मीटियोराइट” कुलबडम सोर.जोर. पिएक उथाई को 3 महीने में 3 बार हरा चुके हैं।
उनकी ट्रायलॉजी बाउट साल 2018 के अंतिम महीनों में हुई। दोनों का सामना 2 बार Lumpinee Stadium और एक बार थाईलैंड के मॉय थाई एक्सपो में हो चुका है और तीनों में तवनचाई विजयी रहे।
इन्हीं बड़ी जीतों ने उन्हें 2018 में Lumpinee फाइटर ऑफ द ईयर, 2018 स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ थाईलैंड फाइटर ऑफ द ईयर और 2018 सियाम केला फाइटर ऑफ द ईयर बनाया था।
उनका शानदार सफर अभी भी रुका नहीं है।
#2 सांगमनी को नॉकआउट करने वाले पहले एथलीट
मार्च 2019 में “द मिलियन डॉलर बेबी” सांगमनी क्लोंग सुआनप्लूरिज़ॉर्ट, तवनचाई की स्ट्राइकिंग स्किल्स की कड़ी परीक्षा लेने वाले थे, उनकी ये प्रतिद्वंदिता आगे चलकर ट्रायलॉजी बाउट तक पहुंची थी।
पहली भिड़ंत के चौथे राउंड में तवनचाई ने सांगमनी के सिर पर लेफ्ट हाई किक लगाई, जिसके कारण सांगमनी के लिए 8-काउंट भी शुरू हुए।
“द मिलियन डॉलर बेबी” मैच में बने रहे, लेकिन तवनचाई की एक पुश किक के प्रभाव से वो मैट पर जा गिरे। सांगमनी को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए संघर्ष करता देख रेफरी ने अगले ही पल मैच समाप्ति की घोषणा कर दी थी।
“द मिलियन डॉलर बेबी” ने 3 महीने बाद हुए रीमैच में जीत दर्ज की, लेकिन सितंबर 2020 में तवनचाई एक बार फिर इस प्रतिद्वंदिता में आगे निकल गए थे।
- भुल्लर को हराकर वेरा को अपने शानदार सफर के जारी रहने की उम्मीद
- बी गुयेन से जुड़ी 5 बेहद रोचक बातें
- वेरा को नॉकआउट कर भारत में MMA को बढ़ावा देना चाहते हैं भुल्लर
#3 ONE Super Series के कई बड़े स्टार्स के साथ ट्रेनिंग करते हैं
ONE Super Series के अपने पहले मैच से पूर्व तवनचाई का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि वो प्रोमोशन के 3 सबसे बेहतरीन स्ट्राइकिंग स्टार्स के साथ ट्रेनिंग करते हैं।
PK.Saenchai Muaythaigym में उन्हें #2 रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर रोडलैक पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम, पोंगसिरी पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम और “द एल्बो ज़ोम्बी” मुआंगथाई पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम का साथ मिल रहा है।
साथ ही पोंगसिरी, क्लेंसी से अच्छी तरह वाकिफ हैं क्योंकि सितंबर 2020 में दोनों के बीच 3 राउंड तक चला मॉय थाई मैच लड़ा गया था, जिसमें थाई स्टार को सर्वसम्मत निर्णय से जीत मिली थी।
उनके इस मुकाबले को 2020 की टॉप 5 ONE Super Series फाइट्स में भी जगह मिली थी। इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि क्लेंसी ONE: DANGAL में पोंगसिरी के पार्टनर को हराकर अपना बदला पूरा करने की कोशिश करेंगे।
#4 कुत्तों से बहुत प्यार
तवनचाई चाहे पेशे से एक फाइटर हैं, वहीं उन्हें कुत्तों से भी बहुत लगाव है।
Saenchai Muaythaigym टीम के स्टार के पास गुची नाम का कुत्ता है, जिससे वो बहुत प्यार करते हैं।
ONE में वो अकेले व्यक्ति नहीं हैं जिन्हें कुत्तों से प्यार है। इस लिस्ट में मौजूदा एटमवेट क्वीन “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली और पूर्व ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर अगिलान “एलीगेटर” थानी भी शामिल हैं।
#5 पेटटानोंग के साथ कंडीशनिंग में सुधार
थाईलैंड में मॉय थाई एथलीट्स पिछले काफी समय से स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग पर ज्यादा ध्यान देते आ रहे हैं। जब भी कोई अपने मूव्स में तेजी और ताकत बढ़ाने पर काम करता है, तो अक्सर उन्हें ONE Super Series एथलीट पेटटानोंग पेटफर्गस की मदद लेते देखा जाता है।
तवनचाई भी उन्हीं स्टार्स में से एक हैं। PK.Saenchai Muaythaigym टीम के स्टार कई मौकों पर पेटटानोंग के साथ अभ्यास कर चुके हैं।
अब तवनचाई उसी ताकत की मदद से 15 मई को क्लेंसी को हराने की कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़ें: ‘ONE on TNT’ सीरीज के बाद फ्लाइवेट डिविजन पर एक नजर