महान पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर अनीसा मेक्सेन से जुड़ी 5 बेहद रोचक बातें
ONE: EMPOWER एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए अनीसा “C18” मेक्सेन ग्लोबल स्टेज पर अपने नाम से सभी को वाकिफ करा सकती हैं।
शुक्रवार, 3 सितंबर को कॉम्बैट स्पोर्ट्स की सबसे सफल फीमेल एथलीट्स में से एक मेक्सेन के पास ग्लोबल फैंस को प्रभावित करने का मौका होगा।
मेक्सेन की अपने ONE Super Series एटमवेट किकबॉक्सिंग डेब्यू मैच में क्रिस्टीना मोरालेस से भिड़ंत से पहले यहां जानिए उनके बारे में 5 बेहद रोचक बातों को।
#1 कई स्ट्राइकिंग स्टाइल्स में महारत रखती हैं
मेक्सेन एक बेहतरीन स्ट्राइकर हैं और अपने इसी गेम की मदद से उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं।
किकबॉक्सिंग में वो Glory और ISKA वर्ल्ड टाइटल्स जीत चुकी हैं। वहीं मॉय थाई में WBC और WMC वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुकी हैं।
“C18” इसके अलावा फ्रेंच, यूरोपियन और अपने देश से वर्ल्ड चैंपियन भी बन चुकी हैं और उनका प्रोफेशनल बॉक्सिंग रिकॉर्ड 2-0 का है।
#2 महान पाउंड-फोर-पाउंड एथलीट हैं
मेक्सेन को 2017 के बाद दुनिया की सबसे बेस्ट पाउंड-फोर-पाउंड फीमेल स्ट्राइकर माना जाता है।
कई खेलों, प्रोमोशंस और अलग-अलग डिविजंस में प्राप्त की गई सफलता का ही नतीजा है कि आज तक उन्हें कोई इस उपाधि से दूर नहीं ले जा पाया है।
मगर अब उनके सामने ONE एथलीट्स की कठिन चुनौती है, “C18” का सामना अब सबसे बेहतरीन स्टैंड-अप आर्टिस्ट्स से होने वाला है।
- हिराटा का मानना है कि युवा होना ही उन्हें ग्रां प्री में जीत दिलाएगा
- 3 सितंबर को ONE: EMPOWER का प्रसारण कैसे देखें
- एटमवेट ग्रां प्री में सिओ ही हैम को हराने के लिए तैयार हैं ज़ाम्बोआंगा
#3 मानसिक और शारीरिक रूप से ताकतवर हैं
मेक्सेन ने अपना जीवन मार्शल आर्ट्स को समर्पित किया है और उनके रिकॉर्ड दिखाते हैं कि वो केवल शारीरिक रूप से ही ताकतवर नहीं हैं।
33 वर्षीय स्टार को स्पोर्ट्स परफॉर्मेंस और ट्रेनिंग मेथडोलॉजी में डिग्री हासिल है।
“C18” हर चीज को करने से पहले सोचती हैं कि आगे क्या हो सकता है और इसी मानसिकता ने उन्हें कॉम्बैट स्पोर्ट्स में सफलता दिलाई है।
#4 एक सुपरह्यूमन का निकनेम मिला हुआ है
कई मार्शल आर्टिस्ट्स को “Dragon Ball Z” पसंद है और इसी जापानी एनिमे सीरीज से ही मेक्सेन को अपना निकनेम मिला है।
“एंड्रॉइड 18” एक ऐसा मार्शल आर्टिस्ट जिसकी एनर्जी कभी खत्म नहीं होती और वो इसी TV शो के एक कैरेक्टर हैं। मेक्सेन के ट्रेनिंग पार्टनर्स उन्हें “C18” (इटालियन में “एंड्रॉइड 18” का अनुवाद) कहते हैं क्योंकि उनका स्टैमिना कभी खत्म नहीं होता।
ONE में वो अकेली एथलीट नहीं हैं, जिनका निकनेम “एंड्रॉइड 18” है। इत्सुकी “एंड्रॉइड 18” हिराटा भी इस लिस्ट में शामिल हैं और मेक्सेन की तरह वो भी ONE: EMPOWER के कार्ड का हिस्सा हैं।
#5 माइकल जॉर्डन को अपना हीरो मानती हैं
Tiger Muay Thai के फेवरेट एथलीट कॉम्बैट स्पोर्ट्स से संबंध नहीं रखते।
मेक्सेन अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन को अपना आइडल मानती हैं। जॉर्डन को इतिहास के सबसे महान एथलीट्स में से एक माना जाता है और “C18” भी अपने खेल में उसी तरह का दर्जा प्राप्त करना चाहती हैं।
वो केवल जॉर्डन के खेलते के तरीके ही फैन नहीं हैं, बल्कि फ्रेंच स्ट्राइकर के पास नाइकी एयर जॉर्डन जूतों के 100 जोड़े भी हैं।
ये भी पढ़ें: इन 5 कारणों से आपको ऐतिहासिक इवेंट ONE: EMPOWER को जरूर देखना चाहिए