ब्राजीलियाई स्टार हयानी बास्तोस से जुड़ी 5 बेहद रोचक बातें
हयानी बास्तोस ने ग्लोबल स्टेज पर अपने डेब्यू मैच में सोवनाह्री “द स्वीट सैवेज” एम के खिलाफ पहले राउंड में शानदार अंदाज में जीत दर्ज की थी।
अब शनिवार, 15 मई को ONE: DANGAL में ब्राजीलियाई स्टार का सामना #4 रैंक की विमेंस स्ट्रॉवेट कंटेंडर अयाका “ज़ोम्बी” मियूरा से होगा और जापानी सबमिशन स्पेशलिस्ट के खिलाफ एक जीत उन्हें डिविजन की टॉप स्टार्स में से एक बना सकती है।
इससे पहले ये मुकाबला हो, यहां जानिए बास्तोस से जुड़ी 5 बेहद रोचक बातों के बारे में।
#1 बचपन में ही मार्शल आर्ट्स से रूबरू हो गई थीं
बास्तोस के पिता कराटे के कोच हुआ करते थे इसलिए मार्शल आर्ट्स से उनकी पहचान बहुत छोटी उम्र में ही हो गई थी।
इसी कारण उनका कॉम्बैट खेलों से लगाव बढ़ने लगा और आगे चलकर उन्हें काफी सफलता भी मिली।
अब वो कई नए स्टाइल्स की भी ट्रेनिंग कर रही हैं और अपने पिता द्वारा दी गई ट्रेनिंग का भी भरपूर फायदा उठाने की कोशिश करेंगी।
#2 अभी तक MMA में अपराजित रही हैं
अभी बास्तोस केवल 22 साल की हैं लेकिन मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स से लंबे समय से जुड़ी रही हैं। उनका प्रोफेशनल डेब्यू साल 2015 में हुआ और आज तक उन्हें हार का सामना नहीं करना पड़ा है।
उन्हें 5 प्रोफेशनल बाउट्स का अनुभव हासिल है और उनका रिकॉर्ड 4-0-1 का है।
हालांकि, अगले मैच में उन्हें अभी तक की सबसे कठिन प्रतिद्वंदी मियूरा का सामना करना है।
- What’s At Stake For Every Fighter At ONE: DANGAL
- बास्तोस को हराकर वर्ल्ड टाइटल के करीब पहुंचना मियूरा का लक्ष्य
- इन 5 कारणों से आपको ONE: DANGAL को जरूर देखना चाहिए
#3 उनका मॉय थाई रिकॉर्ड भी शानदार है
https://www.instagram.com/p/B8RW4MlBtUc/
मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में अपराजित रिकॉर्ड के अलावा बास्तोस ब्राजील में मॉय थाई में भी अपराजित रहीं।
अपने मार्शल आर्ट्स सफर के शुरुआती दिनों में उन्होंने खुद को बेहतर स्ट्राइकर बनाने के लिए कराटे के साथ मॉय थाई की ट्रेनिंग शुरू की थी, जिसमें उनका रिकॉर्ड 4-0 का है।
हालांकि अब वो अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर में व्यस्त हैं, लेकिन भविष्य में उन्हें ONE Super Series में परफॉर्म करते देखना भी को चौंकाने वाली बात नहीं होगी।
#4 उनका ग्रैपलिंग गेम भी अच्छा है
बास्तोस एक बेहतरीन स्ट्राइकर ही नहीं हैं। उन्हें ब्राजीलियन जिउ-जित्सु में भी महारत हासिल है, जो दुनिया के सबसे अच्छे ग्रैपलिंग स्टाइल्स में से एक है। इस खेल में भी उन्हें काफी सफलता मिली।
22 वर्षीय स्टार Equipe JB का प्रतिनिधित्व करते हुए 5 पैरा स्टेट BJJ टाइटल्स अपने नाम कर चुकी हैं।
उनकी ग्राउंड स्किल्स भी अच्छी हैं, जिनकी मदद से उन्होंने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में सफलता पाई है। अभी तक 2 मैचों में सबमिशन से जीत दर्ज कर चुकी हैं, जिनमें उनकी ONE डेब्यू में एम के खिलाफ गिलोटीन चोक के बाद आई जीत भी शामिल है।
#5 डांस और मॉडलिंग करना पसंद है
उनका जीवन मार्शल आर्ट्स से ही घिरा रहा है, लेकिन उन्हें अन्य चीजों में भी बहुत दिलचस्पी है।
मार्शल आर्ट्स की कड़ी ट्रेनिंग से कभी-कभी आराम पाने के लिए वो डांस और मॉडलिंग करना भी बहुत पसंद करती हैं।
जाहिर तौर पर, इससे उन्हें मार्शल आर्ट्स में भी फायदा मिलता है, उनका फुटवर्क अच्छा है और कैमरे के सामने परफॉर्म करने में भी उन्हें कोई हिचक महसूस नहीं होती।
ये भी पढ़ें: क्या चीजें अयाका मियूरा को स्कार्फ-होल्ड अमेरिकाना सबमिशन मूव की क्वीन बनाती हैं