चीनी किकबॉक्सिंग सुपरस्टार वेई रुई से जुड़ी 5 बेहद दिलचस्प बातें

WeiRui 1200X800

महानतम चीनी स्ट्राइकर के रूप में जाने जाने वाले, “डेमन ब्लेड” वेई रुई शुक्रवार, 4 मई को अपने ONE Championship डेब्यू में गहरी छाप छोड़ना चाहेंगे।

32 वर्षीय खिलाड़ी की प्रमोशन में पहली फाइट ONE Fight Night 22 में पूर्व ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन और मौजूदा #1 रैंक के डिवीजनल कंटेंडर हिरोकी अकिमोटो के खिलाफ होगी, और यहां जीत उन्हें टाइटल के लिए लड़ने का मौका दे सकती है।

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के प्रतिष्ठित लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में अकिमोटो के साथ होने वाले अहम मुकाबले से पहले “डेमन ब्लेड” के बारे में जानें।

#1 उनका सांडा का बैकग्राउंड है

वेई की प्रभावशाली पृष्ठभूमि सांडा में है, जो एक चीनी मार्शल आर्ट है जिसमें बॉक्सिंग और किकबॉक्सिंग के साथ-साथ कुछ क्लिंच और टेकडाउन शामिल होते हैं।

इससे हेनान के निवासी ने एक अपनी एक ऐसी शैली तैयार की है जो मॉय थाई और किकबॉक्सिंग की डच शैली से अलग है और जो आम नहीं है।

वेई ने कला के उन तत्वों को बरकरार रखा है जो उनके काम आते हैं, जैसे तेज-तर्रार साइड किक्स और हुक किक्स, और उन्हें अन्य शैलियों के अतिरिक्त दावों के साथ मिश्रित करके उन्होंने खुद को एक बेमिसाल स्ट्राइकर बना लिया है।

#2 वो 20 जीतों की लय में हैं

अविश्वसनीय 69-3 रिकॉर्ड के साथ, वेई 20 फाइट्स की शानदार जीत के सिलसिले के साथ दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में प्रवेश करेंगे।

उनकी आखिरी हार मार्च 2018 में आई थी और तब से “डेमन ब्लेड” ने अपने देश में अपना दबदबा कायम किया हुआ है।

हालांकि, वेई अभी भी अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर बड़े खिलाड़ियों के खिलाफ अपने कौशल का परीक्षण करने के लिए उत्सुक हैं और यही कारण है कि वो अपनी प्रतिभा को ONE में ला रहे हैं।

#3 वो एक महान पाउंड-फोर-पाउंड खिलाड़ी हैं

वेई की सफलता की लंबी अवधि का मतलब है कि उन्हें कई वर्षों से दुनिया के सबसे महान पाउंड-फोर-पाउंड किकबॉक्सर्स में गिना जाता है।

चीनी एथलीट ने कई भार वर्गों में उच्च रैंकिंग हासिल की है और दुनिया भर में विशिष्ट प्रतिस्पर्धाएं लड़ी हैं, जिससे उन्हें सुपरबोन, चिंगिज़ अलाज़ोव और मरात ग्रिगोरियन के समान दर्जा दिया गया है।

“डेमन ब्लेड” उन दिग्गज नामों के साथ वहीं बने रहना चाहते हैं और वो ऐसा तब तक करते रहेंगे जब तक वो ONE के सर्वश्रेष्ठ स्टार्स को मात देते रहेंगे।

#4 उन्होंने कई पुरस्कार जीते हैं

वेई ने दुनिया भर में कुछ सबसे कठिन किकबॉक्सिंग टूर्नामेंटों में प्रतिस्पर्धा करके अपनी प्रतिष्ठा अर्जित की है।

2015 में चीनी सुपरस्टार ने WLF चैम्पियनशिप टूर्नामेंट जीता, और फिर उन्होंने दो साल बाद कठिन K-1 लाइटवेट वर्ल्ड ग्रां प्री खिताब अपने नाम किया और चीन के पहले K-1 वर्ल्ड चैंपियन बन गए।

तब से बेल्ट्स का ढेर लग गया है। लेकिन अब वेई की नजर उन सबमें से सबसे बड़े पर है।

#5 उन्होंने कई दिग्गजों को हराया है

वेई को अपने पूरे करियर में कड़े प्रतिद्वंदियों का सामना करना पड़ा है और उन्होंने कुछ बड़े नामों को हराया है।

इसमें मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन पेटपानोमरुंग कियातमू9, Lumpinee और Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पाकोर्न पीके साइन्चाई और प्रतिष्ठित स्ट्राइकर थानोनचाई थानाकोर्नजिम शामिल हैं।

अब वेई 4 मई को अकिमोटो जैसे विश्वस्तरीय एथलीट्स को हराना चाहते हैं, ताकि वो कॉम्बैट स्पोर्ट्स की दुनिया में अपनी विरासत को और भी ज्यादा मज़बूत कर सकें।

किकबॉक्सिंग में और

Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 77
Panpayak Jitmuangnon Silviu Vitez ONE Friday Fights 83 26
heated rodtang and takeru face off
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 41
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 44
Nakrob Fairtex Kongthoranee Sor Sommai ONE Fight Night 26 56
250220 DOH ONE171 Article_Banner 1200x800px
Reece McLaren Jarred Brooks ONE Fight Night 26 23
DC 7978
Prajanchai PK Saenchai Jonathan Di Bella ONE Friday Fights 68 92
Kiamrian Abbasov Christian Lee ONE on Prime Video 4 1920X1280 35
Mayssa Bastos Danielle Kelly ONE Fight Night 24 38