भारतीय MMA स्टार कांथाराज अगासा के बारे में 5 बेहद रोचक बातें
कांथाराज अगासा “कन्नाडिगा” ग्लोबल स्टेज पर अपने डेब्यू को यादगार बनाने के लिए तैयार हैं।
शुक्रवार, 28 मई को ONE: FULL BLAST में उभरते हुए भारतीय ग्रैपलिंग स्टार चीनी फ्लाइवेट एथलीट “द हंटर” शी वेई के खिलाफ अपना ONE Championship डेब्यू करेंगे, जिसमें वो बड़ी जीत दर्ज करना चाहते हैं।
29 वर्षीय स्टार अपने विरोधी को पहले राउंड में फिनिश करते हुए अपने देश के दूसरे मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड चैंपियन बनने की राह पर आगे बढ़ना चाहते हैं।
इस मुकाबले के शुरू होने से पहले यहां जानिए “कन्नाडिगा” के बारे में 5 बेहद रोचक बातों को।
#1 रेसलिंग रहा उनका पहला प्यार
अगासा कर्नाटक के मांडलीग्रामा नाम के गांव में पले-बढ़े। पढ़ाई के दिनों में ही वो रेसलिंग के खेल से रूबरू हुए थे।
उन्होंने कहा, “स्कूल मेरे घर से करीब 5 किलोमीटर दूर था, उसके रास्ते में एक अखाड़ा पड़ता था। मैं और मेरे भाई अक्सर वहां अन्य रेसलर्स को देखने जाते रहते थे।”
“मैं जब पांचवीं या छठी कक्षा में था, तब मैंने भी रेसलिंग करने के बारे में सोचा। मैंने अंडर-14 लेवल पर नेशनल लेवल पर परफॉर्म किया, लेकिन इस खेल में आगे बढ़ना मेरे लिए मुश्किल होता जा रहा था क्योंकि हमारे गांव में ट्रेनिंग के अच्छे साधन नहीं थे।”
#2 जूडो स्टार बने
https://www.instagram.com/p/BhX2pAgAOV2/
भारतीय स्टार चाहे रेसलिंग में आगे ना बढ़ पाए हों, लेकिन कुछ ही समय बाद वो बैंगलोर आ गए, जहां उन्हें एक दूसरी ग्रैपलिंग कला के बारे में पता चला।
जूडो में वो शुरू से ही अच्छा करने लगे थे।
अगासा ने बताया, “ट्रेनिंग के लिए अच्छे साधन ना होने के कारण मैं बैंगलोर आ गया। मैंने स्पोर्ट्स हॉस्टल में रहकर जूडो का अभ्यास शुरू किया।”
“मैंने राज्य और नेशनल लेवल पर चैंपियनशिप्स जीतीं, जूनियर नेशनल चैंपियन और 2010 में ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी चैंपियन और साथ ही मुझे बेस्ट जूडो एथलीट अवॉर्ड भी मिला। उसके बाद मैंने एमेच्योर MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया।”
- एडवर्ड केली: अहमद फारेस को हराकर दोबारा वर्ल्ड चैंपियनशिप के करीब पहुंचना है लक्ष्य
- माइल्स सिमसन vs सेंटिनो वर्बीक: जीत के 4 तरीके
- ONE: FULL BLAST में स्टार्स के लिए क्या-क्या चीजें दांव पर लगी होंगी
#3 सेना में भी रहे
“कन्नाडिगा” ने भारतीय आर्मी को जॉइन करने के बाद भी जूडो को नहीं छोड़ा।
मिलिट्री में कार्यरत रहते भी वो अपने देश का प्रतिनिधित्व करते रहे, सेना में वो 5 साल रहे।
उन्होंने कहा, “जब मैं 20 साल का था, तब मैंने मिलिट्री को सिविलियन स्टाफ के रूप में जॉइन किया। उस समय मैं मिलिट्री की जूडो टीम को जॉइन करना चाहता था। मैं वहां 2011 से 2016 तक रहा।”
#4 कुत्तों से बहुत लगाव है
साथी ONE Championship स्टार्स एंथनी “द आर्केंजल” एंगलेन, अगिलान “एलीगेटर” थानी और एटमवेट क्वीन “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली की तरह अगासा को भी कुत्तों से बहुत प्यार है।
उन्होंने कहा, “मुझे कुत्तों से बहुत लगाव है।”
“मैं 14 साल से घर से दूर रह रहा हूं इसलिए अब मुझे कुत्तों से बहुत लगाव हो चुका है। मेरे घर पर पेट्स नहीं हैं, लेकिन मैं दिन के और रात के खाने के समय बाहर घूम रहे कुत्तों को खाना खिलाने जाता हूं। उन्हें भी मेरे रूटीन का पता है।”
#5 एक साल ट्रेनिंग के बाद किया MMA प्रोफेशनल डेब्यू
बहुत कम समय में वो बड़े जूडो स्टार बन चुके थे, लेकिन वो उसकी मदद से मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में भी सफलता प्राप्त करना चाहते थे।
उन्होंने कहा, “मैंने 2015 में मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग शुरू की और 2016 में अपना प्रोफेशनल डेब्यू किया। मैं 10 मैचों तक अपराजित भी रहा और मुझे अपनी ट्रेनिंग का खर्च खुद उठाना पड़ता था। मेरी जो भी बचत थी, मैंने सब ट्रेनिंग के लिए खर्च कर दिया।”
बैंगलोर निवासी एथलीट को शानदार विनिंग स्ट्रीक के बाद 2 हार भी झेलनी पड़ीं। लेकिन Indian Combat Sports Academy से जुड़ने के बाद अगासा ने धमाकेदार जीत दर्ज की और उसके बाद उन्हें ONE में जगह मिली।
11-2 के MMA रिकॉर्ड के चलते “कन्नाडिगा” को भारत के सबसे बेहतरीन मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स में से एक माना जाने लगा है। अब इस शुक्रवार वो ONE के फैनबेस को प्रभावित करने के लिए भी कमर कस चुके हैं।
ये भी पढ़ें: इन 5 कारणों से आपको ONE: FULL BLAST को जरूर देखना चाहिए