हेवीवेट स्टार किरिल ग्रिशेंको से जुड़ी 5 बेहद रोचक बातें
ONE: NEXTGEN में किरिल ग्रिशेंको सर्कल में अपनी वापसी करने वाले हैं।
शुक्रवार, 29 अक्टूबर को बेलारूसी मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट का सामना कनाडा के डस्टिन जॉयनसन से होगा और एक जीत उन्हें डिविजन के सबसे उभरते हुए स्टार्स में शामिल करवा सकती है।
ग्रिशेंको के मैच से पहला यहां आप उनसे जुड़ी 5 बेहद दिलचस्प बातों के बारे में जान सकते हैं।
#1 अभी तक हारे नहीं हैं
ग्रिशेंको ने करीब 12 महीने पहले अपना प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू किया था और अभी तक 4-0 का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं।
बेलारूस में 3 जीत दर्ज करने के बाद 30 वर्षीय एथलीट ने ONE Championship के साथ डील साइन की और पहले मैच में उनका सामना अभी तक के अपने सबसे कठिन प्रतिद्वंदी से हुआ।
अप्रैल में “ONE on TNT IV” में उनका मुकाबला “रग रग” ओमार केन से हुआ और उन्होंने सेनेगली रेसलिंग सनसनी को हराकर पूरे डिविजन को सावधान कर दिया था।
#2 एक बेहतरीन फिनिशर हैं
ग्रिशेंको ने अभी तक अपने प्रतिद्वंदियों को एकतरफा अंदाज में हराया है।
उनके पहले 3 मैच पहले राउंड में फिनिश हुए, 2 नॉकआउट और एक सबमिशन से।
हालांकि अपने ONE डेब्यू के लिए उन्हें थोड़ा इंतज़ार करना पड़ा, लेकिन उस मैच में उन्होंने “रग रग” पर दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से जीत प्राप्त की थी।
- जियोजिर्यो पेट्रोसियन की जबड़े की सर्जरी सफल रही
- अपने बेटे के उज्जवल भविष्य के लिए फाइट कर रही हैं मेज़ाबार्बा
- 5 कारणों से रोमन क्रीकलिआ दुनिया के सबसे खतरनाक फाइटर्स में से एक हैं
#3 एलीट लेवल के रेसलर रहे हैं
बेलारूसी स्टार मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में आने से पहले दूसरे खेल में सफलता हासिल कर चुके थे।
उन्होंने बहुत छोटी उम्र में ग्रीको-रोमन रेसलिंग सीखनी शुरू की और आगे चलकर इस खेल में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं, जिनमें 2 यूरोपीयन चैंपियनशिप्स भी शामिल रहीं।
अपने रेसलिंग बैकग्राउंड से उन्हें MMA में सफलता हासिल करने में मदद मिली है। पिछले मैच में उन्होंने दिखाया कि उनकी स्ट्राइकिंग भी कमजोर नहीं है, जो उन्हें ज्यादा खतरनाक फाइटर सिद्ध करता है।
#4 टॉप लेवल के कोच रहे हैं
ग्रिशेंको रेसलिंग में सफलता के बाद अपने देश में कोचिंग देने लगे थे।
हेवीवेट स्टार ने मिंस्क में स्थित नेशनल ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर में युवा एथलीट्स को ट्रेनिंग दी थी।
#5 परिवार से बहुत लगाव है
ग्रिशेंको का जीवन बेहद संघर्षपूर्ण रहा है। मैट और सर्कल में भी उन्होंने कड़ी प्रतिद्वंदिता झेली है, लेकिन फाइटिंग से बाहरी दुनिया में उन्हें शांत वातावरण में रहना पसंद है।
193 सेंटीमीटर लंबे एथलीट को पढ़ना, चित्र बनाना और अपनी बेटी के समय बिताना बहुत पसंद है।
ये भी पढ़ें: ONE: NEXTGEN के स्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे शानदार नॉकआउट्स