ईरानी किकबॉक्सिंग स्टार इराज अज़ीज़पोर से जुड़ी बेहद रोचक बातें
शुक्रवार, 29 अक्टूबर को अपने प्रोमोशनल डेब्यू में इराज अज़ीज़पोर का सामना सबसे पहले ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में मौजूदा लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रोमन क्रीकलिआ से होने वाला था।
मगर क्रीकलिआ को किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते ONE: NEXTGEN के कार्ड से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह अज़ीज़पोर अब ब्राजीलियाई नॉकआउट आर्टिस्ट एंडरसन “ब्रेडॉक” सिल्वा के खिलाफ अपना डेब्यू करेंगे।
एक्शन के शुरू होने से पहले यहां जानिए अज़ीज़पोर से जुड़ी बेहद रोचक बातों को।
#1 ईरान के सबसे महान किकबॉक्सर्स में से एक हैं
अज़ीज़पोर का जन्म ईरान के लाहिजान शहर में हुआ और देश की राजधानी तेहरान में पले-बढ़े।
इस देश को वर्ल्ड-क्लास कॉम्बैट स्पोर्ट्स एथलीट्स के लिए जाना जाता है। ईरान से कई वर्ल्ड-क्लास रेसलर्स निकल कर आए हैं, मगर अज़ीज़पोर उन कुछ चुनिंदा स्ट्राइकर्स में से एक हैं जो दुनिया भर में अपने देश का परचम लहरा रहे हैं।
#2 कुंग फू से हुई मार्शल आर्ट्स सफर की शुरुआत
अज़ीज़पोर के मार्शल आर्ट्स सफर की शुरुआत 13 साल की उम्र में हुई। उन्होंने ब्रूस ली से प्रेरणा लेकर कुंग फू सीखना शुरू किया था।
वो कुंग फू में ब्लैक बेल्ट होल्डर हैं और किकबॉक्सिंग में अभी तक कुंग फू के कई खतरनाक मूव्स का इस्तेमाल करते आए हैं।
- Kryklia Vs. Azizpour III For Heavyweight Gold Tops ONE: NEXTGEN
- हैम हुईं एटमवेट ग्रां प्री से बाहर, मेज़ाबार्बा लेंगी उनकी जगह
- Stamp Reacts To New Grand Prix Opponent, Predicts Hirata vs. Phogat
#3 कई शैलियों का अनुभव
ईरानी स्टार ने अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं और कई अलग खेलों में सफलता पाई है।
उन्होंने किकबॉक्सिंग, मॉय थाई और बॉक्सिंग के अलावा 2018 में Kunlun Fight हेवीवेट ग्रां प्री चैंपियनशिप भी जीती थी।
#4 शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं
रिंग में चाहे अज़ीज़पोर बेहद आक्रामक अंदाज में अटैक करते हों, लेकिन फाइटिंग से बाहर की दुनिया में वो शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं।
मार्शल आर्ट्स के अलावा उन्हें पर्वतों की चढ़ाई करना और बिलियर्ड्स खेलना पसंद है।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से रोमन क्रीकलिआ दुनिया के सबसे खतरनाक फाइटर्स में से एक हैं