मॉय थाई से MMA स्टार बने योडकाइकेउ के बारे में 5 बेहद रोचक बातें
इस शुक्रवार “वुल्फ़ वॉरियर” हू योंग को फ्लाइवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाउट में हराकर योडकाइकेउ “Y2K” फेयरटेक्स अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे।
19 मार्च को ONE: FISTS OF FURY III में Fairtex टीम के एथलीट डेब्यू कर रहे अपने चीनी प्रतिद्वंदी को यादगार अंदाज में हराने का प्रयास करेंगे।
इस मुकाबले से पहले यहां आप “Y2K” के बारे में उन 5 बातों को जान सकते हैं जो आपने आज तक नहीं सुनी होंगी।
#1 मॉय थाई चैंपियन रहे हैं
मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में आने से पहले योडकाइकेउ थाईलैंड में बड़े मॉय थाई स्टार हुआ करते थे।
अगस्त 2015 में MAX Muay Thai Stadium चैंपियन बने और एक ही दिन 2 एथलीट्स को हराकर The Champion Muay Thai 65-किलोग्राम Dat Chuek बेल्ट भी जीती।
एक समय पर मॉय थाई में सफलता प्राप्त करने की आस छोड़ चुके एथलीट के लिए ये बड़ी उपलब्धियां रहीं। उन्होंने खेल को नहीं छोड़ा और इसी के चलते भविष्य में उन्होंने कई महान एथलीट्स के साथ भी ट्रेनिंग की।
#2 मॉय थाई लैजेंड के साथ ट्रेनिंग की है
Fairtex Traning Center में योडकाइकेउ पूर्व 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स, #1 रैंक के मॉय थाई बेंटमवेट कंटेंडर सैमापेच फेयरटेक्स और उभरती हुई स्टार वंडरगर्ल फेयरटेक्स के साथ ट्रेनिंग करते हैं।
उन्होंने “द बॉक्सिंग कंप्यूटर” योडसंकलाई IWE फेयरटेक्स के साथ भी ट्रेनिंग की है, जिनके साथ रिंग में उतरना ही मार्शल आर्टिस्ट्स के लिए किसी सपने के सच होने जैसा होता है।
योडसंकलाई जैसा ट्रेनिंग पार्टनर होने से ही “Y2K” की लेफ्ट किक्स उनके प्रतिद्वंदी की बॉडी पर गहरा प्रभाव छोड़ती है।
साथ ही योडकाइकेउ प्रोफेशनल करियर से बाहर की दुनिया में भी मार्शल आर्ट्स को अपने साथ जोड़कर रखते हैं।
- 5 तरीके जिनसे किकबॉक्सिंग आपके जीवन में बदलाव ला सकती है
- 5 बार के MMA चैंपियन स्टीफन लोमन ने ONE Championship को जॉइन किया
- वंडरगर्ल फेयरटेक्स के बारे में 5 बेहद रोचक बातें
#3 डांस करने में भी दिलचस्पी रखते हैं
अच्छा फुटवर्क किसी फाइटर के स्टाइल को बेहतर बनाता है, लेकिन योडकाइकेउ इसका अनोखे तरीके से इस्तेमाल करते हैं।
जब वो रिंग में अपने प्रतिद्वंदियों के खिलाफ मूवमेंट नहीं कर रहे होते, तब वो TikTok और इंस्टाग्राम पर फैंस को अपने मूव्स से प्रभावित कर रहे होते हैं।
ऊपर दिए गए वीडियो में आप देख ही सकते हैं कि उन्हें डांस करने में कितनी दिलचस्पी है। लोग कहते हैं कि जो डांस कर सकते हैं, उनकी पर्सनालिटी को मैच करना बहुत मुश्किल होता है।
#4 अनोखा हेयरस्टाइल और पर्सनालिटी
हमने शेनन “वनशिन” विराचाई को अलादीन के कॉस्ट्यूम में एंट्री लेते देखा है, पूर्व ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पेचडम “द बेबीशार्क” पेटयिंडी एकेडमी को एक शार्क जैसे कपड़े पहनकर एंट्री लेते हुए भी देखा है।
वहीं “Y2K” को अपने अनोखे हेयरस्टाइल के लिए भी अलग पहचान मिली है।
वो एक लोकप्रिय हस्ती हैं, इसलिए ये कोई चौंकाने वाली बात नहीं कि क्यों उनकी आंतरिक भावनाएं इस तरह बाहर आ जाती हैं।
फिर भी एक ऐसा व्यक्ति है जो योडकाइकेउ को अच्छी शेप में बनाए रखता है।
#5 एक बार उनके बॉस ने उन्हें बॉडी शॉट लगाया
मॉय थाई की ट्रेनिंग करना कोई आसान काम नहीं है।
थाई स्टार्स कड़ी मेहनत करते हुए अपने स्टाइल को ज्यादा प्रभावशाली बनाने की कोशिश करते हैं, इस बीच उन्हें कई बार अपने कोच के दमदार शॉट्स का प्रभाव भी झेलना पड़ता है।
फरवरी 2021 में योडकाइकेउ के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। उनके कोच प्रेम नए ग्लव्स की ताकत को परखना चाहते थे, ऐसा करने के लिए उन्होंने “Y2K” की बॉडी पर 2 दमदार बॉडी शॉट्स लगाए।
योडकाइकेउ ने दोनों शॉट्स को झेला और इसका श्रेय उनकी योडसंकलाई के साथ की गई ट्रेनिंग को भी जाता है।
ये भी पढ़ें: ONE: FISTS OF FURY III के स्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे शानदार नॉकआउट्स