रूसी MMA स्टार सायिद इज़ागखमेव से जुड़ी 5 बेहद रोचक बातें

Saygid Izagakhmaev trains on the mats

सायिद इज़ागखमेव की ONE Championship को जॉइन करने की खबर ने कॉम्बैट खेलों की दुनिया में तहलका मचा दिया था क्योंकि उनके ONE को जॉइन करने की खबर खुद मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स लैजेंड खबीब “द ईगल” नर्मागोमेदोव ने शेयर की थी।

अब रूसी स्टार साल 2022 में ONE के सबसे पहले इवेंट में अपना प्रोमोशनल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

शुक्रवार, 14 जनवरी को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से लाइव प्रसारित होने वाले ONE: HEAVY HITTERS में इज़ागखमेव की भिड़ंत लाइटवेट बाउट में अमेरिकी स्टार जेम्स नाकाशीमा से होगी।

लाइव एक्शन के शुरू होने से पहले यहां जानिए इज़ागखमेव से जुड़ी 5 बेहद रोचक बातों को।

#1 खबीब के बेस्ट फ्रेंड हैं

27 वर्षीय इज़ागखमेव और नर्मागोमेदोव बहुत करीबी दोस्त हैं और वो आइकॉनिक वर्ल्ड चैंपियन को अपना बड़ा भाई मानते हैं।

इज़ागखमेव ने 15 साल पहले नर्मागोमेडोव के पिता, अब्दुलमनप नर्मागोमेदोव की निगरानी में ट्रेनिंग शुरू की थी। इसलिए दोनों का मार्शल आर्ट्स करियर एक ही दौर से होकर गुजरा है।

अब “द ईगल” रिटायर हो चुके हैं और नई पीढ़ी के एथलीट्स को तैयार करने में व्यस्त हैं इसलिए 14 जनवरी को नर्मागोमेदोव अपने दोस्त इज़ागखमेव के साथ कॉर्नर में मौजूद रहेंगे।

#2 टॉप लेवल के एथलीट्स के साथ ट्रेनिंग की

दागेस्तान में नर्मागोमेदोव फैमिली के साथ ट्रेनिंग करने के अलावा इज़ागखमेव ने खुद में ज्यादा सुधार लाने के लिए उत्तर अमेरिका का भी रुख किया।

वो अभी तक वर्ल्ड-फेमस American Kickboxing Academy में हेड कोच जेवियर मेंडेज़, पूर्व 2-डिविजन वर्ल्ड चैंपियन डेनियल कॉर्मियर और जिम के अन्य टॉप लेवल के एथलीट्स के साथ ट्रेनिंग कर चुके हैं।

इसके अलावा वो ONE के स्टार एथलीट्स अर्जन “सिंह” भुल्लर, एंथनी “द एंटीडोट” डो और यूरी सिमोइस के साथ भी ट्रेनिंग कर चुके हैं।



#3 ग्रैपलिंग में महारत रखते हैं

रेसलिंग हमेशा से दागेस्तान से जुड़ी रही है और इज़ागखमेव भी बेहतरीन रेसलर्स में से एक हैं।

वो बहुत छोटी उम्र से रेसलिंग कर रहे हैं और MMA में भी कई बार उन्होंने अपने ग्रैपलिंग गेम से सभी को प्रभावित किया है।

उनके रेसलिंग गेम में तकनीक और आक्रामकता का मिश्रण उन्हें बहुत खतरनाक फाइटर बनाता है और उनके जिउ-जित्सु गेम ने उन्हें 12 बार सबमिशन से जीत दिलाई है।

#4 रीज़नल सर्किट में बहुत सफलता हासिल की

इज़ागखमेव का रिकॉर्ड 19-2 का है और इसी शानदार प्रदर्शन ने उन्हें ग्लोबल स्टेज पर पहुंचाया है।

रूसी प्रोमोशंस में फाइट करने के अलावा अबू धाबी में बार वन बाउट का हिस्सा रहे और उन्होंने अपने सभी विरोधियों को डोमिनेट किया है। वहीं उनकी अभी तक 2 हार ब्राजीलियाई और अमेरिकी प्रतिद्वंदियों के खिलाफ आई हैं।

इस दौरान उन्होंने कई टाइटल्स भी जीते, जिनमें Gorilla Fighting वेल्टरवेट टाइटल भी शामिल है।

#5 अपनी मोटरबाइक से बहुत प्यार करते हैं

जब वो जिम में ट्रेनिंग नहीं कर रहे होते, तब उन्हें पहाड़ी इलाकों में जाकर मोटरबाइक चलाना बहुत पसंद है।

उनका ऑफ-रोड सफर कभी खतरे से खाली नहीं होता, ठीक उनके मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर की तरह। इसलिए उनकी आदत के बारे में जानकर चौंकिएगा मत।

ये भी पढ़ें: जोशुआ पैचीओ ने 2021 के दबाव और 2022 के प्लान के बारे में बात की

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 20
Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 39 scaled
Yodlekpet Or Atchariya Puengluang Baanramba ONE Friday Fights 85 15
Yodlekpet ONE Friday Fights 85
ChristianLee AlibegRasulov 1200X800
Yodlekpet Or Atchariya Komawut FA Group ONE Friday Fights 68 46
Ayaka Miura Meng Bo ONE Fight Night 16 34 scaled
Muangthai PK Saenchai Kongsuk Fairtex ONE Friday Fights 84 10
Muangthai and Kongsuk
Demetrious Johnson Adriano Moraes ONE Fight Night 10 7
Sage Northcutt Ahmed Mujtaba ONE Fight Night 10 33
Panrit Lukjaomaesaiwaree Superball Wankhongohm MBK ONE Friday Fights 83 23