युवा मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर स्मिला संडेल के बारे में 5 बेहद रोचक बातें

Diandra Martin Smilla Sundell FULL CIRCLE 1920X1280 28

शुक्रवार, 22 अप्रैल को स्मिला “द हरिकेन” संडेल ONE Championship में अपनी दूसरी फाइट करने वाली हैं।

सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होने वाले ONE: RELOADED में 17 वर्षीय स्वीडिश स्टार का सामना सबसे पहले ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में अमेरिकी एथलीट जैकी बुंटान से होगा और इस मैच में बहुत जबरदस्त एक्शन देखे जाने की उम्मीद होगी।

इससे पहले Fairtex टीम की स्टार का सामना Boxing Works टीम की एथलीट से हो, यहां आप जान सकते हैं “द हरिकेन” से जुड़ी 5 बेहद रोचक बातों के बारे में।

#1 एक मेल एथलीट के खिलाफ फाइट कर चुकी हैं

https://www.instagram.com/p/CNb-8iNJWYJ/?utm_source=ig_web_copy_link

पिछले साल संडेल ने Fairtex सेंटर के एक कार्ड में फाइट की थी, लेकिन उस समय समस्या ये थी कि उनके डिविजन में मैच के लिए केवल एक मेल फाइटर उपलब्ध था।

मेल फाइटर के खिलाफ मैच की चुनौती को स्वीकार करते हुए “द हरिकेन” ने रिंग में Bongsak Sitpholek का सामना किया।

वो मुकाबला पहले ही राउंड में समाप्त हो चला था और इस मैच का परिणाम भी आपको चौंका सकता है।

संडेल ने कहा, “मैंने बॉडी पंच लगाकर उन्हें फिनिश किया।”

#2 कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ ट्रेनिंग करती हैं

https://www.instagram.com/p/CDi3wQ0p5aU/?utm_source=ig_web_copy_link

इस बात में कोई संदेह नहीं कि संडेल किसी भी फाइटर को कड़ी चुनौती देने में सक्षम हैं। ऐसा इसलिए भी संभव हो पाया है क्योंकि वो ONE Championship के कई टॉप फाइटर्स के साथ ट्रेनिंग करती हैं।

युवा स्टार अभी Fairtex सेंटर में पूर्व एटमवेट किकबॉक्सिंग और मॉय थाई क्वीन स्टैम्प फेयरटेक्स और #1 रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर सैमापेच फेयरटेक्स के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं।

इन्हीं बेहतरीन स्ट्राइकर्स ने “द हरिकेन” को ONE: FULL CIRCLE में डियांड्रा मार्टिन के खिलाफ अपने ONE डेब्यू मैच के लिए तैयार किया था, जिसमें युवा स्टार ने जीत भी दर्ज की।

उस इवेंट में संडेल ने ऑस्ट्रेलियाई एथलीट के खिलाफ तीसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से जीत दर्ज कर सुर्खियां बटोरी थीं।

#3 शॉन क्लेंसी की अच्छी दोस्त हैं

https://www.instagram.com/p/CCfLVl2J5f1/?utm_source=ig_web_copy_link

Fairtex सेंटर से बाहर ट्रेनिंग ले रहे कई ONE Championship एथलीट्स के साथ संडेल अच्छी दोस्ती कायम कर चुकी हैं, जिनमें से WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन शॉन “क्लबर” क्लेंसी भी एक हैं।

उन्होंने कहा, “शॉन ने हमेशा मेरा साथ दिया है और हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं।”

जब संडेल के पास क्लेंसी जैसा साथी हो तो उनकी स्किल्स का वर्ल्ड-क्लास होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं। आपको बता दें कि 2020 में क्लेंसी के पोंगसिरी पीके.साइन्चे के खिलाफ मैच को ONE Super Series की टॉप-5 फाइट्स में शामिल किया गया था।

अब “द हरिकेन” इस साल की टॉप फाइट्स में से एक का हिस्सा बनते हुए वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहेंगी।

#4 पूरी दुनिया में घूमी हैं

https://www.instagram.com/p/B0pJq1jp595/?utm_source=ig_web_copy_link

संडेल 12 साल की उम्र में थाईलैंड आ गई थीं, लेकिन स्वीडिश स्टार इसके अलावा भी कई देशों में जाकर फाइट कर चुकी हैं।

युवा एथलीट अभी तक मिस्र, डेनमार्क, चीन और ऑस्ट्रेलिया में जाकर भी परफॉर्म कर चुकी हैं, जहां फाइट करना उन्हें सबसे अच्छा लगा था।

उन्होंने ब्रिस्बेन के लोगों की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे वहां का मौसम पसंद है और लोग भी बहुत अच्छे हैं।”

मगर संडेल की इच्छा है कि वो चीन में जाकर दोबारा फाइट करें क्योंकि इस देश में वो बचपन में फैमिली ट्रिप पर केवल एक बार गई हैं।

उन्होंने कहा, “मुझे ज्यादा कुछ याद नहीं है, इसलिए मैं दोबारा वहां जाना चाहती हूं।”

#5 चिकन और चॉकलेट खाना बहुत पसंद है

https://www.instagram.com/p/Ca9l2g9D_Xx/?utm_source=ig_web_copy_link

फाइट कैम्प्स के दौरान संडेल ना केवल अपनी ट्रेनिंग बल्कि अपनी डाइट को लेकर भी बहुत अनुशासित रहती हैं।

चिकन उनके सबसे पसंदीदा खानों में से एक है, खासतौर पर इसलिए क्योंकि ये बहुत आसानी से मिल जाता है।

उन्हें समय-समय पर मीठा खाना भी अच्छा लगता है।

संडेल ने कहा, “मुझे चॉकलेट खाना बहुत ज्यादा पसंद है।”

“द हरिकेन” के लिए खाने की चीज़ों के बीच चुनाव कर पाना बहुत मुश्किल है। इस कारण से अगर उन्हें चॉकलेट की परत के साथ चिकन खाने का प्रस्ताव मिले तो उसको वो आज़माना चाहेंगी।

उन्होंने कहा, “जरूर, क्यों नहीं?”

मॉय थाई में और

73127
Kongchai Chanaidonmueang Amir Abdulmuslimov ONE Friday Fights 79 29
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 40
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 96
Marcus Almeida Amir Aliakbari ONE 169 43
KompetFairtex ChartpayakSaksatoon 1920X1280
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE157 1920X1280 16
Kade Ruotolo Blake Cooper ONE 167 68
Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 20
Yodlekpet Or Atchariya Puengluang Baanramba ONE Friday Fights 85 15
Yodlekpet ONE Friday Fights 85
Rodtang Jitmuangnon Denis Puric ONE 167 101