23 जून को अर्जन भुल्लर के साथ खिताबी फाइट से पहले एनातोली मालिकिन से जुड़ी 5 रोचक बातें
एनातोली मालिकिन साल 2021 में ONE Championship में आने के बाद से ही शानदार प्रदर्शन करते आए हैं।
मौजूदा ONE लाइट हेवीवेट और अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन ने अभी तक अपने सभी प्रतिद्वंदियों को मात देते हुए 2-डिविजन वर्ल्ड चैंपियन बनने की उपलब्धि प्राप्त की है और वो सर्कल से बाहरी दुनिया में भी लोगों के लिए मनोरंजन का स्रोत बनते आए हैं।
अब 23 जून को लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले ONE Friday Fights 22 में अनडिस्प्यूटेड हेवीवेट चैंपियन बनने के लिए उनकी टक्कर मौजूदा ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन अर्जन भुल्लर से होने वाली है, जो कि ONE इतिहास की सबसे बड़ी हेवीवेट फाइट होगी।
यहां आप जान सकते हैं उन 5 रोचक बातों के बारे में, जिनसे मालिकिन दुनिया के सबसे सफल और चहेते फाइटर्स में से एक बन पाए हैं।
#1 बॉलरूम डांसिंग से लेकर रेसलिंग तक का सफर
मालिकिन साइबेरिया के दक्षिण-पश्चिमी इलाकों में पले-बढ़े, जहां वो बॉलरूम डांसिंग किया करते थे इसलिए उनका फुटवर्क बहुत अच्छा है।
उनके दादा ने मालिकिन की स्ट्रेंथ और एनर्जी को पहचानते हुए उन्हें फ्रीस्टाइल रेसलिंग स्कूल में दाखिला करवाया।
उन्हें इस खेल से प्यार होने लगा था, मैट पर रेसलिंग करना उन्हें पसंद था और नेशनल इवेंट्स में भाग भी लिया। इसीलिए उन्हें आगे चलकर इस खेल में ‘मास्टर ऑफ स्पोर्ट ऑनर’ से सम्मानित किया गया।
#2 फेडोर एमिलियानेंको से प्रेरणा मिली
मालिकिन कॉम्बैट खेलों के प्रति समर्पित थे, लेकिन जब उन्होंने रूसी आइकॉन फेडोर एमिलियानेंको को फाइट करते देखा तो उनके अंदर भी MMA में आने का जुनून पैदा हुआ।
34 वर्षीय स्टार ने बताया, “मैंने पहली बार फेडोर एमिलियानेंको को देखने के बाद तय कर लिया था कि मैं उन्हीं के नक्शेकदम पर चलना चाहता हूं।”
एमिलियानेंको को कद में छोटा फाइटर माना जाता था, लेकिन उनके हाथों में गज़ब की नॉकआउट पावर थी। उनका टेकडाउन और टॉप गेम भी जबरदस्त रहा। इसलिए ये कोई चौंकाने वाली बात नहीं कि उन्हें देख “स्लेदकी” ने भी कई स्किल्स में खुद को निपुण बनाया है।
#3 अभी तक अपराजित रहे हैं
मालिकिन का MMA में आने का फैसला बहुत अच्छा रहा।
एमेच्योर करियर में सफलता हासिल करने के बाद “स्लेदकी” ने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की और 8-0 का रिकॉर्ड कायम करने के बाद ONE रोस्टर में जगह बनाई।
ग्लोबल स्टेज पर आने के बाद मालिकिन 4 बड़ी जीत दर्ज कर चुके हैं, जिससे उनका रिकॉर्ड 12-0 का हो गया है और इस समय 2 वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट्स के मालिक हैं।
इससे भी अधिक खास बात ये है कि रूसी एथलीट ने अभी तक अपने सभी विरोधियों को फिनिश किया है, जिनमें 8 नॉकआउट और 4 सबमिशन जीत भी शामिल हैं। वहीं उनकी 10 जीत पहले राउंड में आई हैं।
#4 परिवार से बहुत प्यार करते हैं
मालिकिन जब फाइटिंग की दुनिया से दूर होते हैं तब उन्हें अपनी पत्नी अनीता और बेटे लेव के साथ समय बिताना पसंद है।
अनीता अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ मस्ती करती नजर आती हैं, जो उनकी मैनेजर भी हैं और मालिकिन के फाइटिंग करियर से जुड़ी बिजनेस की चीज़ों को हैंडल करती हैं।
अनीता ने इस मैनेजर के रोल को इसलिए भी स्वीकार किया क्योंकि रूसी एथलीट अपनी पत्नी के लिए निकनेक का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने अपने ONE करियर के शुरुआती दिनों में अपना निकनेक “स्पार्तक” से बदल कर “स्लेदकी” कर दिया था, जिसका मतलब “स्वीटी” होता है।
#5 परफॉर्मेंस बोनस जीतकर इतिहास रच चुके हैं
मालिकिन ने सर्कल में कई रिकॉर्ड बनाए हैं और ONE के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग से परफॉर्मेंस बोनस भी जीत चुके हैं।
“स्लेदकी” अभी तक 2 बार 1 लाख यूएस डॉलर्स का बोनस जीत चुके हैं। पहले उन्हें किरिल ग्रिशेंको पर ONE अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल और उसके बाद रीनियर डी रिडर पर ONE लाइट हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल जीत के लिए परफॉर्मेंस बोनस मिला था।
34 वर्षीय एथलीट ने इस रकम को खुद के अलावा भी कई कामों पर खर्च किया है।
Tiger Muay Thai टीम मेंबर पीटर यैन के साथ मिलकर मालिकिन ने बॉक्सिंग कोच जॉन हचिंसन के लिए 2022 फोर्ड रेंजर ट्रक भी खरीदा है।