ONE में डेब्यू करने जा रहे अपराजित स्ट्राइकर मोहम्मद यूनेस रबाह से जुड़ी 5 खास बातें
मोहम्मद यूनेस रबाह #3 रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर सैमापेच फेयरटेक्स खिलाफ डेब्यू कर ONE Championship में एंट्री लेने के लिए तैयार हैं।
शनिवार, 9 दिसंबर को होने वाले ONE Fight Night 17: Kryklia vs. Roberts में अल्जीरियाई स्ट्राइकर 150-पाउंड कैचवेट मुकाबले में चोटिल फिलिपे लोबो की जगह लेंगे, जिनका सामना Fairtex टीम के मशहूर एथलीट से होना था।
रबाह बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में जीत हासिल कर वर्ल्ड टाइटल मैच की दावेदारी पेश करते हैं।
करियर बदल देने वाले मुकाबले से पहले आइए 26 वर्षीय स्टार के बारे में कुछ खास बातें जान लेते हैं।
#1 प्रोफेशनल रिकॉर्ड 13-0 का है
रबाह को इतना बड़ा मैच बेवजह ही नहीं मिला है। अल्जीरियाई स्टार ने प्रोफेशनल एथलीट के तौर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 13-0 का रिकॉर्ड कायम किया है।
भले ही ये उनके करियर का सबसे कठिन मैच हो, लेकिन अल बयाध निवासी दुनिया के सबसे बड़े स्टेज पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।
इस मैच में वो आत्मविश्वास और जीत की लय के साथ उतरेंगे।
#2 अपने भार वर्ग के हिसाब से काफी लंबे हैं
150-पाउंड वजन के लिए छह फुट दो इंच लंबे स्टार काफी बड़े लगते हैं।
अल्जीरियाई एथलीट अपने विरोधी के मुकाबले छह इंच लंबे है, जो कि उन्हें बैंकॉक में होने वाले मैच के लिए काफी अधिक रीच एडवांटेज देगा।
सैमापेच के लिए इस दूरी को कम करना आसान नहीं होगा और उन्हें अपने पंचों से प्रतिद्वंदी को पछाड़ने का प्रयास करना होगा। रबाह इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि वो 145-पाउंड की वजन सीमा तक पहुंच सकते हैं, जो कि उन्हें ONE इतिहास का सबसे लंबा बेंटमवेट स्टार बना देगा।
#3 टॉप टीम में हैं शामिल
रबाह को टॉप लेवल के प्रतियोगियों से भिड़ने में कोई परहेज नहीं है।
26 वर्षीय स्टार थाईलैंड के पटाया स्थित Team Mehdi Zatout टीम में पूर्व ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन अलावेर्दी रामाज़ानोव, पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर सिंसामट क्लिनमी और कई बड़े नामों के साथ ट्रेनिंग करते हैं।
आसान शब्दों में कहा जाए तो उन्हें पता कि ONE में कामयाबी हासिल करने के लिए क्या करने की जरूरत है।
#4 बड़े शो में ले चुके हैं हिस्सा
रबाह को कई बड़े कॉम्बैट स्पोर्ट्स इवेंट में हिस्सा लेने का अनुभव है।
इस मॉय थाई स्पेशलिस्ट ने यूरोप के कुछ सबसे बड़े प्रोमोशंस में मुकाबला किया है और वहीं वो बैंकॉक के मशहूर Rajadamnern Stadium में भी फाइट कर चुके हैं।
ये भले ही दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में सैमापेच से मुकाबले करने जैसा ना हो, लेकिन वो अनुभव लेकर 9 दिसंबर के लिए तैयार हैं।
#5 अपने MMA खेल पर काम कर रहे हैं
वैसे तो रबाह एक स्ट्राइकर हैं और वो स्टैंड-अप मैच में ही सैमापेच का सामना करेंगे, लेकिन उन्हें भविष्य में ONE के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मैचों में भाग लेते हुए देखा जा सकता है।
अल्जीरियाई एथलीट ने हाल ही में MMA के बड़े नामों के साथ इस खेल की ट्रेनिंग की।
अभी उनकी प्राथमिकता स्ट्राइकिंग है, लेकिन 3-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स की तरह कई सारे एथलीट्स दूसरे खेलों में जाकर कामयाब हासिल कर चुके हैं।