ONE डेब्यू कर रहे बेन विलहेम के बारे में 5 बेहद रोचक बातें
शुक्रवार, 11 जून को ONE: FULL BLAST II में बेन विलहेम शानदार प्रदर्शन कर ONE Championship में छाने की तैयारी कर रहे हैं।
अमेरिकी स्टार की स्किल्स वर्ल्ड-क्लास हैं और 5 मैचों की विनिंग स्ट्रीक उन्हें लाइटवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाउट में अमरसना “स्पीयर” त्सोगुखू के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने को प्रोत्साहित कर रही है।
इस मुकाबले से पहले यहां आप विलहेम से जुड़ी 5 बेहद दिलचस्प बातों के बारे में जान सकते हैं।
#1 जूडो ब्लैक बेल्ट होल्डर
विलहेम ने अपने स्कूल के दिनों में शरारती बच्चों से बचाव के लिए जूडो सीखना शुरू किया था। उन्हें अंदाजा नहीं था कि इस खेल में वो आगे चलकर सफलता प्राप्त करने वाले हैं और इसी खेल ने उन्हें ONE में जगह दिलाई।
31 वर्षीय स्टार ब्लैक बेल्ट होल्डर हैं और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में अपने जूडो गेम की मदद से बहुत सफलता पाई है।
विलहेम जूडो स्किल्स का उपयोग कर अपने विरोधियों को हिप थ्रो लगाकर मैट पर गिराते आए हैं।
#2 टॉप लेवल के एथलीट्स के साथ ट्रेनिंग करते हैं
होनोलुलु स्थित Gracie Technics में विलहेम प्रतिदिन कई टॉप लेवल के एथलीट्स के साथ ट्रेनिंग करते हैं।
जिम में वो हेड कोच रायन लिज़ारेस की निगरानी में ONE Championship स्टार लोवेन टायनानेस और मैक होलोवे जैसे टॉप लेवल के एथलीट्स के साथ ट्रेनिंग करते हैं।
इसके अलावा Legacy Muay Thai और Nito Boxing ट्रेनिंग सेंटर्स में वो अपनी स्ट्राइकिंग में भी सुधार करते रहे हैं।
- 11 जून को ONE: FULL BLAST II का प्रसारण कैसे देखें
- ONE: FULL BLAST II के स्टार्स के 5 सबसे शानदार मुकाबले
- ONE: FULL BLAST II के स्टार यूं चांग मिन के 3 सबसे शानदार फिनिश
#3 MMA में अभी तक अपराजित रहे हैं
साल 2018 में प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू के बाद विलहेम अपने सभी 5 मुकाबलों को जीत चुके हैं।
वो अभी तक अपराजित रहे हैं और उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। यही बढ़ा हुआ आत्मविश्वास उन्हें ONE लाइटवेट डिविजन के उभरते हुए स्टार्स में शामिल करवा सकता है।
वो ये भी मानते हैं कि अगले मैच में एक जीत दर्शाएगी कि वो दुनिया के सबसे बेहतरीन फाइटर्स में से एक हैं।
#4 सबमिशन एक्सपर्ट
वो अभी तक केवल अपराजित ही नहीं बल्कि अभी तक अपने सभी प्रतिद्वंदियों को फिनिश भी कर चुके हैं।
विलहेम का मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में फिनिशिंग रेट 100 प्रतिशत है और सभी जीत सबमिशन से आई हैं। आखिरी 4 जीत रीयर-नेकेड चोक से आई हैं इसलिए त्सोगुखू को अंदाजा होगा कि उनके लिए ग्राउंड गेम में जाना कितना खतरनाक साबित हो सकता है।
विलहेम के मूव्स प्रभावशाली होने के साथ बहुत तेज भी हैं और पिछली 4 जीत पहले राउंड में आई हैं।
#5 एक्सट्रीम स्पोर्ट्स पसंद हैं
कॉम्बैट स्पोर्ट्स के अलावा भी विलहेम को कई दिलचस्प चीजें करना पसंद है।
वो होनोलुलु में रहते हैं, जहां सर्फ़िंग करना आम बात है। Gracie Technics टीम में अपने अधिकतर साथियों की तरह वो भी अक्सर सर्फ़िंग करने जाते रहते हैं।
वहीं उन्हें डर्ट बाइक्स चलाना भी बहुत पसंद है।
ये भी पढ़ें: अमरसना त्सोगुखू vs बेन विलहेम: स्किल्स को जीत दिलाने में होंगी मददगार