अपराजित रूसी MMA स्टार मंसूर मलाचिएव के बारे में 5 बेहद रोचक बातें
मंसूर मलाचिएव ने रीजनल सर्किट में शानदार प्रदर्शन किया है और अब रूसी MMA स्टार ग्लोबल स्टेज पर छाने को तैयार हैं।
31 वर्षीय अपराजित फाइटर ONE Fight Night 11: Eersel vs. Menshikov में जेरेमी मिआडो के खिलाफ अपना प्रोमोशनल डेब्यू करेंगे। शनिवार, 10 जून को फिलीपीनो स्टार उनके ग्रैपलिंग गेम की कड़ी परीक्षा ले रहे होंगे।
बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में मलाचिएव के “द जैगुआर” के साथ मैच से पहले यहां उनके बारे में 5 बेहद रोचक बातों को जानिए।
#1 अब तक हारे नहीं हैं
मलाचिएव ONE Championship में आने से पहले एक शानदार रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं।
Universal Fighters जिम के प्रतिनिधि का रिकॉर्ड 10-0 है और अब तक कई कठिन प्रतिद्वंदियों को धूल चटा चुके हैं।
उनकी आखिरी 3 जीत उन एथलीट्स के खिलाफ आईं, जिनका रिकॉर्ड उस समय कुल मिलाकर 26-2 रहा। उस प्रदर्शन से उन्होंने साबित किया कि वो टॉप लेवल के कॉम्पिटिशन के लिए तैयार हैं और दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
#2 वो एक फिनिशिंग मशीन हैं
रूसी एथलीट्स अपने विरोधियों को केवल हराते नहीं हैं बल्कि उन्हें एकतरफा अंदाज में झकझोरते हैं।
मलाचिएव ने अब तक अपनी 10 में से 8 जीत अपने विरोधियों को फिनिश कर हासिल की हैं। वहीं पिछले 5 मैचों में उन्होंने लगातार अपने प्रतिद्वंदियों को फिनिश किया है।
वो तकनीकी नॉकआउट और सबमिशन से मैच जीतते आए हैं, जो साबित करता है कि उनके पास जीत दर्ज करने के कई तरीके मौजूद हैं।
#3 दागेस्तान में रेसलिंग के इर्द गिर्द पले-बढ़े
मलाचिएव फाइटिंग के लिए फेमस दागेस्तान से संबंध रखते हैं। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि कॉम्बैट खेल उनके खून में समाए हुए हैं।
अपने अधिकांश अन्य हमवतन फाइटर्स की तरह रूसी स्टार ने बचपन से रेसलिंग की ट्रेनिंग शुरू की और उत्तर कौकेसस क्षेत्र में मौजूद जिम में अपनी ग्रैपलिंग स्किल्स को वर्ल्ड-क्लास बनाया।
दागेस्तान को रेसलिंग के लिए जाना जाता है इसलिए यहां के एथलीट्स ने अपने अनोखे स्टाइल के जरिए दुनिया के कई MMA प्रोमोशंस में सफलता हासिल की है और अब मलाचिएव भी ONE में ऐसा ही करना चाहते हैं।
#4 वो खबीब के Eagle FC जिम से चैंपियन रह चुके हैं
मलाचिएव ने रूस और अन्य पड़ोसी देशों में सफलता प्राप्त करते हुए खुद को दुनिया के बेस्ट स्ट्रॉवेट एथलीट्स में से एक बनाया है।
इसी शानदार प्रदर्शन ने उन्हें Eagle FC में टाइटल शॉट दिलाया और इस टाइटल को उन्होंने फरवरी 2021 में जीता था। इस प्रोमोशन के मालिक MMA लैजेंड खबीब नर्मागोमेदोव हैं।
मलाचिएव ने 6 महीनों बाद पहले राउंड में सबमिशन से जीत हासिल कर अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। इसी शानदार प्रदर्शन के बलबूते उन्हें ONE से कॉन्ट्रैक्ट मिला।
#5 वो बेस्ट फाइटर्स के साथ ट्रेनिंग करते हैं
मलाचिएव Universal Fighters जिम को अपना घर बताते हैं, लेकिन उन्होंने अन्य वर्ल्ड-क्लास जिम में फेमस कोच और फाइटर्स के साथ भी ट्रेनिंग की है।
अपने अन्य हमवतन फाइटर्स की तरह उन्होंने भी थाईलैंड के फुकेत में स्थित Tiger Muay Thai में अभ्यास किया है।
वहीं साल 2022 के अंतिम महीनों में उन्होंने अमेरिका में स्थित American Top Team में दुनिया के कई बेस्ट MMA फाइटर्स के साथ ट्रेनिंग की थी।