लोकप्रिय हेवीवेट MMA स्टार ‘रग रग’ ओमार केन के बारे में 5 बेहद रोचक बातें
हेवीवेट MMA कंटेंडर “रग रग” ओमार केन इस समय ONE Fight Night 13: Allazov vs. Grigorian में अपराजित सबमिशन स्पेशलिस्ट मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा के खिलाफ मैच की तैयारियों में जुटे हैं।
5 अगस्त को उत्तर अमेरिकी प्राइमटाइम पर होने वाले इवेंट में सेनेगली स्टार जीत दर्ज कर डिविजन में अपने शानदार सफर को जारी रखना चाहेंगे। एक और बड़ी जीत उन्हें मौजूदा ONE हेवीवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन एनातोली मालिकिन के खिलाफ टाइटल शॉट दिला सकती है।
“रग रग” ने अपनी शारीरिक ताकत और दमदार टेकडाउंस की मदद से दुनिया भर के कॉम्बैट फैंस के दिलों में जगह बना ली है।
यहां आप लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में केन की वापसी से पहले उनके बारे में 5 दिलचस्प तथ्यों के बारे में जान सकते हैं।
#1 सोलह साल की उम्र में रेसलिंग शुरू की
केन सेनेगल की राजधानी डकार के छोटे से गांव में पले-बढ़े और उन्होंने 16 साल की उम्र में सेनेगली रेसलिंग की ट्रेनिंग शुरू की।
पहली नजर में ये खेल ओलंपिक फ्रीस्टाइल या ग्रीको-रोमन रेसलिंग जैसा लगता है, जिनमें टेकडाउन तकनीक एक जैसी होती हैं।
मगर सेनेगली रेसलिंग एक तरीके से अलग है क्योंकि इसमें स्ट्राइक्स लगाने की अनुमति होती है और नॉकआउट से फाइट को जीता जा सकता है।
#2 उनका प्रोफेशनल सेनेगली रेसलिंग में रिकॉर्ड 16-0
“रग रग” की शारीरिक क्षमता और स्टार बनने की प्रतिबद्धता ने उन्हें सेनेगली रेसलिंग का स्टार बना दिया था। वो डकार के बड़े स्टेडियम में हजारों दर्शकों के सामने फाइट कर रहे थे।
उन्हें सफलता मिल रही थी और इसी कारण 16-0 का रिकॉर्ड कायम कर पाए और आगे चलकर फुल-टाइम MMA एथलीट बने।
#3 चोट के बावजूद ONE डेब्यू में जीत दर्ज की
केन केवल शारीरिक रूप से तगड़े नहीं हैं। उन्होंने 6 फाइट्स के MMA करियर में अपनी प्रतिबद्धता, कठोर स्वभाव और मानसिक मजबूती से सबको प्रभावित किया है।
अपने प्रोमोशनल डेब्यू में उन्होंने कैमरून के स्ट्राइकिंग आइकॉन एलन गलानी का सामना किया। उस मैच में उन्होंने हाथ की गंभीर चोट के बावजूद पहले राउंड में तकनीकी नॉकआउट से जीत हासिल की थी।
#4 उन्होंने अफ्रीकी म्यूजिक स्टार से शादी की
हेवीवेट सनसनी ने प्रोफेशनल करियर की कठिनाइयों का सामना अकेले दम पर नहीं किया है।
अप्रैल 2022 में “रग रग” ने गाम्बिया की संगीतकार नेंसी एम्बोब से दुबई में शादी की थी।
#5 उन्हें अंकल ने खास घटना के कारण दिया निकनेम
केन को “रग रग” नाम से जाना जाता है और शायद उनका निकनेम उनके असली नाम से ज्यादा फेमस है।
उन्होंने ये निकनेम अपने फैमिली मेंबर के कारण रखा है। केन को ये नाम उनके जन्मदिन के मौके पर एक खास घटना के कारण उनके अंकल ने दिया था। इस कहानी के बारे में हम भविष्य में अधिक जरूर जानना चाहेंगे।