मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू करने वाले BJJ दिग्गज यूरी सिमोइस से जुड़ी 5 रोचक बातें

BJJ World Champion Yuri Simoes

ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) सुपरस्टार यूरी सिमोइस शुक्रवार, 13 नवंबर को ONE Championship में डेब्यू कर अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर की शुरुआत करने वाले हैं।

उनका सामना ONE: INSIDE THE MATRIX III के मिडलवेट मुकाबले में  “किंग कोंग वॉरियर” फैन रोंग से होगा, इस इवेंट को पहले ही रिकॉर्ड किया जा चुका है।

फैंस इस ब्राजीलियाई एथलीट की वर्ल्ड-क्लास ग्रैपलिंग स्किल्स का जलवा सर्कल में देखने को लिए बेताब होंगे। आइए डेब्यू से पहले इस BJJ दिग्गज के बारे में कुछ रोचक बाते जानते हैं।

#1 विरासत में मिली ग्रैपलिंग

सिमोइस ने 4 साल की उम्र में पहली बार गी (जूडो में पहने जाने वाली पोशाक) पहनी, जब उन्होंने स्कूल में जूडो शुरु किया। उनके पिता ब्राजीलियन जिउ-जित्सु का खूब अभ्यास करते थे और सिमोइस ने 9 साल की उम्र में “द जेंटल आर्ट” सीखना शुरु किया।

उनके पिता ने ब्राउन बेल्ट हासिल करने के बाद इस खेल को छोड़ दिया था, लेकिन सिमोइस ने ऐसा नहीं किया और खूब कामयाबी हासिल की।

#2 अपनी पीढ़ी के सबसे महान एथलीट्स में होती है गिनती

30 वर्षीय रियो डी जेनेरियो निवासी ने कई सारे कॉम्पिटिशन में जीत हासिल की और BJJ रैंक्स में लगातार आगे बढ़ते रहे। रिकार्डो वियरा से 2011 में ब्लैक बेल्ट हासिल करने के बाद उन्होंने अपने सफर को जारी रखा।

टॉप लेवल के प्रतियोगियों का सामना करते हुए उन्होंने गी के साथ पैन अमेरिकन चैंपियनशिप जीती। हालांकि, उनकी सबसे बड़ी कामयाबी बिना गी वाले कॉम्पिटिशन में आई।

साल 2014 में हुई IBJJF World No-Gi चैंपियनशिप में उन्होंने अपने भार वर्ग और एब्सोल्यूट डिविजन में गोल्ड हासिल की। उन्होंने 2016 में भी इस कामयाबी को दोहराया और दो बार ब्लैक बेल्ट एब्सोल्यूट No-Gi वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले इतिहास के पहले एथलीट बने।

उन्होंने 2015 में सबमिशन ग्रैपलिंग की सबसे प्रतिष्ठित ADCC वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की। 2017 में उन्होंने अपने खिताब को डिफेंड किया और इस युग के सबसे महान एथलीट बने।



#3 उनके कोच रिकॉर्डधारी प्रतियोगी रहे हैं

इस बात में किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए कि सिमोइस को अपने गुरु से सीखकर ही इतनी कामयाबी मिल पाई है।

ब्राजीलियाई एथलीट ने 2013 में Caio Terra Association को जॉइन किया और यहीं से नो-गी प्रतियोगी के रूप में उनका जबरदस्त विकास शुरु हुआ।

टेरा, 10 बार के IBJJF World No-Gi चैंपियन हैं, प्रतियोगिता के इतिहास के सबसे महान एथलीट हैं। अधिकतर 55 किलोग्राम में मुकाबला करने वाले एसोसिएशन के हेड कोच का मंत्र रहा है “तकनीक से कुछ भी जीता जा सकता है।” इसी वजह से सिमोइस एक अच्छे तकनीकी एथलीट बन पाए।

#4 MMA में खबीब और कॉर्मियर के साथ ट्रेनिंग

ग्रैपलिंग की तरह ही सिमोइस को अंदाजा था कि मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में सफलता हासिल करने के लिए उन्हें अच्छे कोचों और ट्रेनिंग पार्टनर्स की जरूरत पड़ेगी।

2015 में उन्होंने कैलिफोर्निया के सैन होज़े में स्थित American Kickboxing Academy में ट्रेनिंग शुरु की। उन्होंने जिम में MMA की दुनिया के कुछ सबसे बेहतरीन एथलीट्स जैसे डेनियल कॉर्मियर और खबीब नर्मागोमेडोव के साथ ट्रेनिंग की।

चोटों और अपनी प्राथमिकता में बदलाव के चलते उनके मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू में थोड़ी देरी हुई, लेकिन अब पांच साल की तैयारी के बाद सिमोइस ग्लोबल स्टेज पर छा जाने के लिए तैयार हैं।

#5 ONE के साथ जुड़ना उनका सपना रहा

सबमिशन ग्रैपलिंग में जबरदस्त रिकॉर्ड की वजह से सिमोइस को 2019 में दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा कॉन्ट्रैक्ट मिला, ये काफी समय से उनकी इच्छा रही थी।

उन्होंने कहा,  “ONE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करना बड़ा ही आसान फैसला रहा। अगर आप फुटबॉल खेलते हैं तो आपका सपना NFL में खेलना होता है, अगर आप बास्केटबॉल खेलते हैं तो आपका सपना NBA में खेलना होता है। ऐसे में अगर आप मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट हैं तो आपका सपना ONE में फाइट करना रहेगा।”

उनका सपना अब हकीकत की शक्ल ले चुका है और दो बार के ADCC वर्ल्ड चैंपियन ONE Championship के मिडलवेट खिताब को पाने की दिशा में बढ़ना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें: BJJ वर्ल्ड चैंपियन यूरी सिमोइस की नजरें ONE मिडलवेट टाइटल पर टिकीं

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Kade Ruotolo Blake Cooper ONE 167 68
Demetrious Johnson Adriano Moraes ONE Fight Night 10 7
Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 20
Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 39 scaled
Yodlekpet Or Atchariya Puengluang Baanramba ONE Friday Fights 85 15
Yodlekpet ONE Friday Fights 85
ChristianLee AlibegRasulov 1200X800
Yodlekpet Or Atchariya Komawut FA Group ONE Friday Fights 68 46
Ayaka Miura Meng Bo ONE Fight Night 16 34 scaled
Muangthai PK Saenchai Kongsuk Fairtex ONE Friday Fights 84 10
Muangthai and Kongsuk
Demetrious Johnson Adriano Moraes ONE Fight Night 10 7