5 फाइट्स जिन्हें हम बैंकॉक में होने वाले ONE Lumpinee कार्ड्स में देखना चाहेंगे
ONE Championship का Lumpinee Stadium में आगमन तय हो गया है इसलिए अब फैंस दुनिया के सबसे आइकॉनिक स्टेडियमों में से एक में धमाकेदार फाइट्स का लुत्फ उठा पाएंगे।
ये स्टेडियम थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में स्थित है जिसे बेहतरीन मॉय थाई मैचों के लिए पहचाना जाता है, लेकिन जनवरी 2023 में ONE मॉय थाई के अलावा भी कई चीज़ों पर ध्यान देने वाला है।
थाई फैंस जबरदस्त मॉय थाई एक्शन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होंगे, लेकिन ONE साथ में कुछ नया लेकर भी आ रहा है।
इसलिए यहां जानते हैं उन 5 फाइट्स के बारे में, जिन्हें फैंस ONE Championship द्वारा Lumpinee Stadium में आयोजित इवेंट्स में जरूर देखना चाहेंगे।
#1 नोंग-ओ vs. सैमापेच II
चार डिविजन में Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन और कई बार Lumpinee Stadium फाइटर ऑफ द ईयर रहे महान स्ट्राइकर नोंग-ओ गैयानघादाओ का इस स्टेडियम में बहुत जोरदार तरीके से स्वागत होगा।
प्रोमोशन को जॉइन करने के बाद मौजूदा ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन अपने सभी विरोधियों को हराते आए हैं, लेकिन #1 रैंक के कंटेंडर सैमापेच फेयरटेक्स पिछली भिड़ंत में हार के बाद चैंपियन को एक बार फिर चैलेंज करने को तैयार हैं।
दोनों फाइटर्स के पास जबरदस्त पंचिंग पावर है, जो समय के साथ ज्यादा खतरनाक होती गई है।
थाईलैंड के राष्ट्रीय खेल में हो रही ये फाइट धमाल मचा सकती है और होम क्राउड दोनों को जबरदस्त तरीके से चीयर कर रहा होगा।
#2 स्टैम्प फेयरटेक्स vs. जेनेट टॉड III
स्टैम्प फेयरटेक्स और जेनेट टॉड अभी तक एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 जीत दर्ज कर चुकी हैं इसलिए स्टैम्प अपने होम क्राउड के सामने ट्रायलॉजी बाउट में इस प्रतिद्वंदिता का धमाकेदार अंदाज में अंत कर सकती हैं।
2019 में ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के रूप में पहली भिड़ंत में स्टैम्प विजयी रही थीं, लेकिन 2020 में हुए रीमैच में Fairtex टीम की स्टार को हराकर टॉड ने वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था।
इस जगह पर उनकी तीसरी भिड़ंत धमाल मचा सकती है और चूंकि “JT” हाल ही में ONE अंतरिम एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बनी हैं इसलिए उनकी फाइट में वर्ल्ड टाइटल भी दांव पर लगा हो सकता है।
#3 रोडटंग vs. सुपरलैक या पानपयाक
रोडटंग जित्मुआंगनोन जहां भी जाते हैं, फैन फेवरेट बन जाते हैं और ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन को अपने होमक्राउड से जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा होगा।
“द आयरन मैन” को ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल्स से अपना नाम वापस लेना पड़ा था, लेकिन इससे पानपयाक जित्मुआंगनोन को आगे बढ़ने का मौका मिला।
पानपयाक ने सवास माइकल को नॉकआउट करते हुए सुपरलैक कियातमू9 के साथ टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई, जिसमें दो कई बार के Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियंस भिड़ रहे होंगे।
उन दोनों में से कोई एक भविष्य में रोडटंग को चैलेंज कर रहा होगा। रोडटंग और पानपयाक को अपनी टीम के प्रति निष्ठा को किनारे रखते हुए फाइट करनी होगी। वहीं काफी लोग मानते हैं कि सुपरलैक अभी तक “द आयरन मैन” के सबसे कठिन प्रतिद्वंदी होंगे।
रोडटंग का सामना चाहे जिस भी एथलीट से हो, उसमें धमाकेदार एक्शन का देखा जाना तय है।
#4 सुपरबोन vs. टांग काई
ONE में कई अलग-अलग खेलों के एथलीट्स फाइट करते आए हैं इसलिए क्यों ना 2 मौजूदा चैंपियंस को एक स्पेशल रूल्स सुपर-फाइट में आमने-सामने लाया जाए।
नए फेदरवेट MMA किंग टांग काई कई बार फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरबोन सिंघा माविन को ललकार चुके हैं इसलिए उनके बीच मिक्स्ड रूल्स मैच जबरदस्त रह सकता है।
इस साल MMA लैजेंड डिमिट्रियस जॉनसन और रोडटंग के बीच मिक्स्ड रूल्स फाइट हुई थी। उसी तरह सुपरबोन और टांग MMA, किकबॉक्सिंग या मॉय थाई में भी फाइट कर सकते हैं।
ये मैच दोनों खेलों के फैंस के लिए बहुत मनोरंजक साबित हो सकता है।
#5 केड रुओटोलो vs. गैरी टोनन
वर्ल्ड-फेमस मॉय थाई एरीना में पहला टॉप-लेवल सबमिशन ग्रैपलिंग मैच करवाकर ONE इतिहास रच सकता है।
अगर ONE स्ट्राइकिंग फैंस को ये दिखाना चाहता है कि ग्राउंड फाइटिंग भी बहुत मनोरंजक रह सकती है, उसके लिए प्रोमोशन को अपने सबसे बेस्ट एथलीट्स को कार्ड में शामिल करना होगा।
इसलिए केड रुओटोलो vs. गैरी टोनन फैंस का दिल जीतने के लिए एक आदर्श मैच नजर आ रहा है।
दोनों फाइटर्स को अपने विरोधी पर दबाव बनाने और लगातार सबमिशन मूव लगाने की कोशिश करने के लिए जाना जाता है। केड के भाई टाय रुओटोलो के खिलाफ हार के बाद टोनन जीत की लय वापस प्राप्त करने को बेताब होंगे। दूसरी ओर, केड अपने भाई की तरह एक ग्रैपलिंग सुपरस्टार को हराकर बड़ी उपलब्धि प्राप्त करना चाहेंगे।