रोमानियाई किकबॉक्सर आंद्रेई स्टोइका से जुड़ी 5 बेहद रोचक बातें
2019 में ONE Championship को जॉइन करने के बाद से ही आंद्रेई “मिस्टर KO” स्टोइका ONE वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते थे।
शुक्रवार, 18 दिसंबर को ONE: COLLISION COURSE में उनका ये सपना पूरा हो सकता है क्योंकि उन्हें रोमन क्रीकलिआ के खिलाफ ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल मैच मिला है।
इससे पहले ये मैच शुरू हो, यहां आप रोमानियाई किकबॉक्सिंग स्टार से जुड़े 5 रोचक तथ्यों के बारे में जान सकते हैं।
#1 परिवार से बहुत प्यार करते हैं
स्टोइका के सख्त किकबॉक्सिंग व्यक्तित्व के पीछे एक प्यारा पिता छुपा हुआ है।
स्टोइका 3 बच्चों के पिता हैं, 2 बेटी और एक बेटा। अपने बच्चों के साथ वो ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करने का प्रयास करते हैं।
अक्सर उन्हें सुपरहीरो कॉस्ट्यूम, क्रिस्मस स्वेटर जैसी चीजें पहनते भी देखा जाता है, जिससे वो अपने बच्चों को खुश कर सकें।
वहीं थोड़ा आराम करने के लिए स्टोइका को अपने बच्चों के साथ अच्छी फिल्में देखना भी काफी पसंद है।
#2 उनके भाई भी ONE के साथ जुड़े हैं
इसी साल मई में “मिस्टर KO” के छोटे भाई “द बुकारेस्ट बैड बॉय” बोग्डन स्टोइका ने भी ONE Super Series के साथ डील साइन की थी।
“द बुचारेस्ट बैड बॉय” को चाहे ONE में ज्यादा पहचान ना मिली हो, लेकिन वो अपने करियर में दुनिया के कई टॉप लेवल किकबॉक्सर्स को मात दे चुके हैं।
बोग्डन कई बार के किकबॉक्सिंग चैंपियन रहे हैं और अपने भाई की तरह कई बार वुशु चैंपियन भी बन चुके हैं।
दोनों रोमानिया की राजधानी बुकारेस्ट में अपना जिम भी चलाते हैं जिसका नाम Stoica Brothers Fight Academy है।
- आंद्रेई स्टोइका ने बेहतरीन नॉकआउट से सिल्वा को परास्त किया
- ऐसा रहा रोमन क्रीकलिआ का ग्लोबल स्टेज तक का सफर
- ONE Super Series में अपने भाई की तरह छाने को तैयार हैं बोग्डन स्टोइका
#3 नेशनल और यूरोपियन वुशु चैंपियन रहे हैं
स्टोइका को चाहे अपने किकबॉक्सिंग स्टाइल के लिए जाना जाता हो, लेकिन 2009 में अपने करियर की शुरुआत से पहले उन्हें दूसरे मार्शल आर्ट में सबसे खतरनाक स्ट्राइकर्स में से एक माना जाता था।
वो 3 बार रोमानियाई नेशनल वुशु चैंपियनशिप और एक बार यूरोपियन वुशु चैंपियन भी बन चुके हैं।
“मिस्टर KO” वुशु और किकबॉक्सिंग के मेल से अपने प्रतिद्वंदियों को क्षति पहुंचाते आए हैं, लेकिन वो ये तय नहीं कर पाए कि किकबॉक्सिंग उन्हें सही दिशा में ले भी जाएगा या नहीं।
#4 रियलिटी शो में नजर आए
स्टोइका एक बार रोमानियाई रियलिटी टीवी शो “ferma Vedetelor” पर एक प्रतिभागी के रूप में नजर आए थे, जो स्वीडन के रियलिटी टीवी शो “द फार्म” पर आधारित था।
एक ऐसा शो जिसमें कई सेलिब्रिटीज़ को एक फार्म में ले जाया गया, जहां उनका बाहरी दुनिया से संपर्क बंद कर दिया गया था।
वो इंटरनेट, फोन और अखबार भी नहीं पढ़ सकते थे और उनका लक्ष्य आखिरी समय तक सभी टास्क पूरे करते हुए शो में बने रहने का था।
उन्होंने ना जाने ये सब कैसे पूरा किया होगा? हर हफ्ते कोई ना कोई “फार्मर ऑफ द वीक” बनता और जो आखिर तक शो में बना रहता, उसे बहुत बड़ी ईनामी राशि मिलने वाली थी।
#5 रोमानिया की नेशनल फुटबॉल टीम के बड़े फैन
स्टोइका को किक्स लगाने से बहुत लगाव रहा है और जब वो खुद ONE Super Series में किक्स नहीं लगा रहे होते हैं तो दूसरे एथलीट्स को किक लगाते देखते हैं, खास तौर पर सॉकर प्लेयर्स को किक्स लगाते देखना उन्हें पसंद है।
“मिस्टर KO” रोमानिया की नेशनल फुटबॉल टीम के बड़े फैन हैं।
टीम ने ने 1930 में पहली बार FIFA वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया और तब से 6 बार वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफ़ाई कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: ONE: COLLISION COURSE का प्रसारण कैसे देखें