ONE: A NEW BREED II के स्टार्स से जुड़ी 5 बेहद रोचक बातें
इस शुक्रवार, 11 सितंबर को एक दर्जन मार्शल आर्टिस्ट थाईलैंड के बैंकॉक से प्री-रिकॉर्डेड इवेंट ONE: A NEW BREED II में हिस्सा लेंगे।
फैंस को इस बात की जानकारी है कि छह बाउट वाले कार्ड का मेन इवेंट मैच वर्ल्ड चैंपियन बनाम वर्ल्ड चैंपियन का होगा। अपना एक्शन दिखाने के लिए बेताब स्टार्स से जुड़ी कई सारी बातें हैं, जिनके बारे में शायद फैंस को अंदाजा नहीं होगा।
आइए शो से पहले इसमें हिस्सा ले रहे स्टार्स के बारे में कुछ मजेदार बाते जानते हैं।
क्लेंसी ने देरी से की मार्शल आर्ट्स की शुरुआत
भले ही शॉन “क्लबर” क्लेंसी WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बने लेकिन उन्होंने काफी देरी से मार्शल आर्ट्स सीखना शुरु किया था।
स्कूल के दिनों में आयरिश स्टार ज्यादा खेलों में हिस्सा नहीं लेते थे। 21 साल की उम्र में उनके फिटनेस ट्रेनर ने उन्हें एक दोस्त के मॉय थाई शो में आने के लिए प्रोत्साहित किया।
शुरुआत में क्लेंसी थोड़ा हिचकिचाए, मगर वो इवेंट में गए और उनकी जिंदगी ही बदल गई। उन्होंने बताया, “ये बहुत ही शानदार था। मैं पूरे शो के दौरान अपनी सीट से चिपका रहा।”
इस कारण “द क्लबर” क्लास में जाने के लिए प्रेरित हुए। थोड़े समय बाद उन्होंने आयरलैंड छोड़ मॉय थाई के जन्म स्थान थाईलैंड आने का फैसला किया।
पोंगसिरी का जुड़वा भाई
पोंगसिरी पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम का अपने दादा-दादी के साथ काफी गहरा रिश्ता रहा लेकिन वो बचपन के दिनों में एक और शख्स के काफी करीब रहे।
ये शख्स कोई और नहीं बल्कि उनका जुड़वा भाई सैनसिरी है, जो खुद भी एक मॉय थाई फाइटर हैं।
जब दोनों भाई साथ होते हैं तो इन्हें अकसर “फड अयोथाया” कहकर बुलाया जाता है। फड का मतलब जुड़वा और अयोथाया उस प्रांत को दर्शाता है, जहां उनका जन्म हुआ।
पोंगसिरी छोटे हैं, इस वजह से उन्हें “फड नोंग अयोथाया” बुलाया जाता है।
- ONE: A NEW BREED II में स्टार्स के लिए क्या-क्या दांव पर लगा होगा
- पोंगसिरी का ग्लोबल स्टेज पर आने तक का शानदार सफर
- मॉय थाई ने सुपरलैक और उनके परिवार की जिंदगी बदलकर रख दी
सुपरगर्ल और वंडरगर्ल ने परिवार के सपने को पूरा किया
अप्रैल 2019 में सुपरगर्ल जारूनसाक मॉयथाई ने अपनी बड़ी बहन स्ट्रॉवेट फिनोम वंडरगर्ल फेयरटेक्स के साथ मिलकर एक बड़ा सपना पूरा किया।
दोनों ने एक ही इवेंट में हिस्सा और टाइटल भी जीता। वंडरगर्ल ने PAT 118-पाउंड मॉय थाई चैंपियनशिप और सुपरगर्ल ने PAT 115-पाउंड थाई चैंपियनशिप अपने नाम की।
अब करीब डेढ़ साल बाद दोनों बहनें The Home Of Martial Arts में मुकाबला कर रही हैं और उनका सपना वर्ल्ड टाइटल बेल्ट्स जीतना है।
One Shin चैंपियन हैं बुआपा
प्राच “सुपरबेस्ट” बुआपा शुक्रवार को अपना प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू करने जा रहे हैं लेकिन वो पहले ही एक प्रतिष्ठित एमेच्योर करियर बना चुके हैं।
बुआपा ने साल 2018 में One Shin Cup चैंपियनशिप अपने नाम की थी, जिसे थाई दिग्गज शेनन “वनशिन” विराचाई ने स्थापित किया था ताकि राष्ट्रीय स्तर पर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स को बढ़ावा दिया जा सके।
बुआपा की जीत की वीडियो आप ऊपर देख सकते हैं।
निअमथानोम का बेहतरीन उपनाम
ONE: A NEW BREED II में अपना प्रोमोशनल डेब्यू करने के लिए विट्चयाकोर्न निअमथानोम भी पूरी तरह से तैयार हैं और उनका निकनेम (उपनाम) बड़ा ही शानदार है।
थाई लाइटवेट को “सुपरबेंज़” नाम से भी जाना जाता है क्योंकि वो सुपरमैन के साथ-साथ मर्सेडीज़-बेंज के भी बहुत बड़े फैन हैं।
अब शुक्रवार को देखना होगा कि निअमथानोम जीत हासिल कर पाते हैं या उन्हें खालिद “मॉन्स्टर” फ्रिगिनी के हाथों हार के सामना करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: इन 5 कारणों से आपको ONE: A NEW BREED II को बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए