ONE: DAWN OF VALOR से हमने सीखे 5 सबक

Regian Eersel defeats Nieky Holzken at ONE DAWN OF VALOR DC IMGL8002

यह कोई आश्चर्य की बात नहीं थी कि ONE: DAWN OF VALOR ने शुक्रवार 25 अक्टूबर को कुछ उत्कृष्ट मार्शल आर्ट मुकाबले हुए लेकिन कुछ परिणामों ने निश्चित रूप से आंखें खोल दी।

इंडोनेशिया के जकार्ता के इसोरा सेनायन में प्रशंसकों ने कुछ एथलीटों को इस अवसर पर पहले इस तरह से ऊपर आते नहीं देखा। कुछ शानदार प्रदर्शनों के साथ उन्होंने वैश्विक स्तर पर अपना स्थान ऊंचा कर हमें बहुत कुछ सिखाया जो वे हासिल कर सकते हैं।

ये पांच प्रमुख सबक हैं जिन्हें हमने ONE Championship के नवीनतम लाइव इवेंट में हुई लड़ाई में देखकर सीखा।

#1 कियामरियन अब्बासोव की ग्रैप्लिंग एक अलग स्तर पर है

ज़ेबज़्टियन कडेस्टम “द बैंडिट” ने जीत हासिल की और शक्तिशाली पहलवान को अपने विश्व स्तरीय मॉय थाई के इस्तेमाल से हराकर अपने ONE वेल्टरवेट विश्व खिताब का बचाव किया। कियामरियन अब्बासोव “ब्रेज़ेन” के खिलाफ वह ऐसा नहीं कर सके और डिविजन में एक नया शीर्ष फाइटर उभरा।

किर्गिस्तान के एथलीट कुछ हमलों का इस्तेमाल करके खुश थे, लेकिन प्रतियोगिता की कहानी उनकी पहले चार राउंड की लड़ाई की राह पर अपने स्वीडन के प्रतिद्वंद्वी को ले जाने की उनकी क्षमता थी। उन्होंने ताकतवर डबल-लेग टेकडाउन के साथ, सही समय पर टि्रप्स और एक शानदार लेट्रल ड्रॉप का इस्तेमाल किया।

कैनवस पर नीचे उन्होंने पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए पूरा जोर लगा दिया। इसने कडेस्टम के सर्वश्रेष्ठ आक्रमणों को बेअसर कर दिया और विश्व चैंपियन की ताकत को कमजोर कर दिया। इसका मतलब है कि वह अपने हमलों के साथ इतना खतरनाक नहीं रहा और अपने पैरों पर खड़ा होने के बावजूद इस मौके पर एक और टेकडाउन के लिए अधिक कमजोर था।

अगर “ब्रेज़ेन” अपने किसी भी चैलेंजर के खिलाफ कुश्ती का खेल का इस्तेमाल कर लेता है तो वह 2020 तक ONE वेल्टरवेट डिवीजन पर हावी होने की क्षमता रखता है।

#2 इरसल अपने डिविजन के भावी भविष्य (और वर्तमान) हैं

रेगिअन इरसल “द इम्मोर्टल” ने अपने ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के बचाव के लिए दूसरी बार दिग्गज निकी होल्जकेन “द नेचुरल” को हराकर अपने डिविजन में प्रभुत्व दोगुना कर लिया है।

डच मार्शल आर्ट आइकन से उम्मीद की जा रही थी कि वह एक नए जोश के साथ लौटेंगे और वो सभी कौशलों दिखाएंगे जिसने उन्हें सात बार का विश्व चैंपियन बनाया था लेकिन उनके हमवतन ने इस रीमैच में और भी शानदार प्रदर्शन किया।

पहली बार जब वे भिड़े तो इरसल जीत के हकदार थे लेकिन पूरा मैच प्रतिस्पर्धा में था। इस बार उन्होंने प्रतियोगिता में पैर जमाने के लिए होल्जकेन द्वारा किए किसी भी प्रयास को रोकने के लिए अपने गेम प्लान को पूरी तरह से लागू किया और एक व्यापक सर्वसम्मत निर्णय हासिल कर सर्किल से बाहर निकले।

डेढ़ दशक से भी अधिक समय तक “द नेचुरल” को डिविजन का भविष्य माना जाता था, लेकिन अब यह मशाल अच्छी तरह से सही मायने में दूसरे हाथों में चली गई है। उनके हमवतन बुलेटप्रूफ कम्पोज़र, अटूट आत्मविश्वास और शानदार स्ट्राकिंग तकनीक उन्हें एक उत्कृष्ट एथलीट से अलग पेश करते हैं।

#3 लगातार बढ़ रही इंडोनेशियन की प्रतिभा

इंडोनेशिया के लिए यह एक बड़ी रात थी क्योंकि उभरते सितारों के एक समूह ने भावुक स्थानीय दर्शकाें के सामने यादगार प्रदर्शन किए। जकार्ता में अपनी जन्मभूमि पर छह एथलीट जीत के साथ बाहर आए, जिसमें देश की मिक्स्ड मार्शल आर्ट दृश्य की पहली महिला प्रिसिला हरटाटी लुम्बन गॉल शामिल हैं, जिन्होंने बोजेना अंटोनियार “टोटो” के साथ आगे-पीछे की लड़ाई में दर्शकों को रोमांचित करते हुए कड़ी मेहनत से जीत हासिल की।

सर्किल के अंदर नेशनल फ़्रीस्टाइल रेसलिंग चैंपियन एको रोनी सपुत्र के लिए भी पहली जीत थी, जबकि स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट स्टीफ़र रहार्डियन “द लायन” ने उस तरह के प्रदर्शन के साथ वापसी की, जिसने उन्हें ऊंचाई पर पहुंचाया।

इससे पहले शाम में राष्ट्रीय बेंटमवेट चैंपियन एब्रो फर्नांडीस “द ब्लैक कोमोडो” ने वैश्विक मंच पर अपनी पहली जीत का दावा करने के लिए एक फ्लायवेट प्रतियोगिता में कष्ट झेला और युवा उभरते सितारे एलीपिटुआ सिरेगर “द मैजिशियन” और आदि परयन्तो “ज़ेनवॉक” पर पहले राउंड में स्टॉपेज से जीत हासिल की।

यदि इन प्रतियोगियों में सुधार जारी है तो देश की राजधानी में प्रशंसकों को अपने हमवतन की भरपूर जीत के लिए खुश होना चाहिए जब The Home Of Martial Arts 2020 और उसके बाद शहर में वापसी करेगा।

#4 वैंग बिना बुलावे के पहुंच सकते हैं ONE सुपर सीरीज सर्वश्रेष्ठ में

Chinese kickboxing phenom Wang Junguang 🥊 KNOCKS OUT 🥊 Federico Roma in a dominant ONE Super Series debut!

Chinese kickboxing phenom Wang Junguang 🥊 KNOCKS OUT 🥊 Federico Roma in a dominant ONE Super Series debut!📺: How to watch 👉 bit.ly/ONEDAWNVALOR🏨: Book your hotel 👉 hotelplanner.com📱: Watch on the ONE Super App 👉 bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop Official Merchandise 👉 bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Friday, October 25, 2019

 

वांग जुंगुआंग “गोल्डन ब्वॉय” ने अपने ONE सुपर सीरीज की शुरुआत में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने डेब्यू को वैश्विक मंच पर सर्वश्रेष्ठ स्ट्रॉवेट के लिए गंभीर खतरे के रूप में घोषित किया।

चीनी एथलीट ने दिखाया कि क्यों वह एक एनफ्यूजन किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन है। उसने एक राउंड के अंदर फेडरिको रोमा “द लिटिल बिग मैन” को बाहर करने के लिए रात का सबसे प्रभावशाली व्यक्तिगत प्रदर्शन किया।

उन्होंने दो डिविजन विश्व किकबॉक्सिंग नेटवर्क चैंपियन के साथ लड़ने के लिए शांत दिमाग से प्रदर्शन किया और फिर तेजी से मुक्केबाजी की ताकत ने उन्हें स्ट्रॉवेट डिवीजन में अपने कई साथियों से अलग कर सकती थी।

भार वर्ग अभी भी अपनी प्रारंभिक अवस्था में है, लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि अगर हेनान का व्यक्ति इसी तरह का प्रदर्शन करते रहे तो वो अपने उद्घाटन वर्ल्ड टाइटल की दौड़ में बने रहेंगे। इससे पहले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकरों में से 24-वर्षीय को कांटे की टक्कर के अतिरिक्त असाधारण होने की संभावना है।

#5 लाइटवेट में टोकुडोम का पुर्नजन्म

Japanese 🇯🇵 star Kazuki Tokudome snags a unanimous decision win over a debuting Johnny Nunez!

Japanese 🇯🇵 star Kazuki Tokudome snags a unanimous decision win over a debuting Johnny Nunez!📺: How to watch 👉 bit.ly/ONEDAWNVALOR🏨: Book your hotel 👉 hotelplanner.com📱: Watch on the ONE Super App 👉 bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop Official Merchandise 👉 bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Friday, October 25, 2019

काज़ुकी टोकुडोम के ONE में शामिल होने से पहले उन्होंने पैंक्रेज लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन के रूप में उच्च क्षमता वाले प्रतियोगी के रूप में ख्याति अर्जित की थी। हालांकि जब उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट संगठन में अपना अभियान शुरू किया तो वो धरती के दो सर्वश्रेष्ठ फेदरवेट के खिलाफ कमजोर पड़ गए।

उसने अब उन परिणामों को पीछे छोड़ते हुए दिखाया है कि वह अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत दो जीत हासिल कर लाइटवेट में सर्वश्रेष्ठ है। इसमें जकार्ता में जॉनी नुनेज़ पर हावी होना शामिल है, जिसने उन्हें अपने करियर की 20 वीं जीत दिलाई।

“जॉनी बॉय” की व्यापक कुश्ती पृष्ठभूमि के बावजूद जापानी दिग्गज ने तीनों राउंड में ग्रैप्लिंग को नियंत्रित किया। 32-वर्षीय ने मई में प्रभावशाली स्ट्राइकिंग प्रदर्शन से खुद को साबित किया।

ये भी पढ़ें : ONE: DAWN OF VALOR के बड़े विजेताओं के लिए क्या है अगला लक्ष्य?

विशेष कहानियाँ में और

Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 65 scaled
Johan Ghazali Nguyen Tran Duy Nhat ONE 167 84
Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 112 scaled
Denice Zamboanga Alyona Rassohyna ONE Fight Night 27 80
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 37
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 37
Tawanchai PK Saenchai Jo Nattawut ONE 167 52
superlek kade
Superlek Kiatmoo9 Takeru Segawa ONE 165 44 scaled
Kade Ruotolo Francisco Lo ONE Fight Night 21 15
Nabil Anane Soe Lin Oo ONE Friday Fights 81 11
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 65