ONE Fight Night 4 से पहले उससे जुड़ी 5 बड़ी स्टोरीलाइंस जानिए
उत्तर अमेरिका में Prime Video पर आने वाले ONE Championship के चौथे इवेंट में वर्ल्ड-क्लास फाइट्स के अलावा अन्य मुकाबलों में भी जबरदस्त ड्रामा और एक्शन देखे जाएगा।
ऐसे कई कारण हैं जिनसे मार्शल आर्ट्स फैंस को शनिवार, 19 नवंबर को ONE Fight Night 4 को बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए।
कार्ड को 2 वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबले हेडलाइन कर रहे होंगे, एक सबमिशन ग्रैपलिंग मैच, एक फेमस मेगास्टार की वापसी और कई अन्य कारणों से ये इवेंट यादगार बनने वाला है।
लाइव एक्शन के शुरू होने से पहले यहां जानिए ONE Fight Night 4 से जुड़ी बेहद दिलचस्प बातों के बारे में।
#1 दो वर्ल्ड चैंपियंस की डबल चैंपियन बनने की चाह
2 मेन इवेंट मुकाबलों में 2 ऐसे ONE वर्ल्ड चैंपियंस फाइट कर रहे होंगे, जो डबल चैंपियन बनने की चाह के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
मेन इवेंट में ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन क्रिश्चियन ली एक डिविजन ऊपर आकर कियामरियन अबासोव को ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे।
ली केवल 24 साल की उम्र में ग्लोबल सुपरस्टार बन चुके हैं और अगर अबासोव को हरा पाए तो उनकी लोकप्रियता बहुत तेज रफ्तार से बढ़ने लगेगी।
वहीं को-मेन इवेंट में ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन जोसेफ लसीरी मौजूदा ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन को चैलेंज करेंगे, जिसमें बहुत आक्रामक फाइटिंग का देखा जाना तय है।
मोरक्कन-इटालियन एथलीट ने ONE 157 में थाई लैजेंड प्राजनचाई पीके.साइन्चाई को हराकर सबको चौंका दिया था। अब लसीरी अपने शानदार सफर को जारी रखने की उम्मीद को साथ लिए दूसरे डिविजन में वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं।
#2 रोडटंग की वापसी
“द आयरन मैन” को अपने स्टैमिना के लिए जाना जाता है और वो ONE 157 में जैकब स्मिथ को हराने के बाद पहली बार सर्कल में कदम रख रहे होंगे।
सीधे तौर पर कहें तो थाई सुपरस्टार हर बार फैंस का भरपूर मनोरंजन करते हैं और लसीरी के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल डिफेंस से भी फैंस को इसी तरह की उम्मीद रखनी चाहिए।
रोडटंग के पास जबरदस्त स्टैमिना और पावर है और अपनी मजबूत ठोड़ी की मदद से ONE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक बन पाए हैं।
चीज़ें अधिक दिलचस्प इसलिए भी होंगी क्योंकि 2020 के बाद रोडटंग पहली बार अपने ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड कर रहे होंगे इसलिए भी फैंस के अंदर उनकी फाइट को लेकर इतना उत्साह है।
#3 BJJ vs. सैम्बो: प्रतिद्वंदिता जारी है
खुद को बेहतर सबमिशन ग्रैपलर साबित करने के लिए BJJ ब्लैक बेल्ट होल्डर डेनियल केली और 4 बार की सैम्बो वर्ल्ड चैंपियन मारिया मोल्चानोवा आमने-सामने होंगी।
उनका मैच BJJ और सैम्बो एथलीट्स की प्रतिद्वंदिता को जारी रखने वाला है, 2 ऐसे खेल जो ग्राउंड फाइटिंग और सबमिशन मूव्स पर आधारित होते हैं।
ONE 161 में रोड्रीगो मैरेलो की रुसलान बग्दासारियन पर सबमिशन जीत और ONE Fight Night 3 में केड रुओटोलो की ऊअली कुरझेव पर जीत के बाद इस प्रतिद्वंदिता में जिउ-जित्सु ने सैम्बो पर 2-0 की बढ़त बनाई हुई है।
केली और मोल्चानोवा साबित करना चाहेंगी कि उनका मार्शल आर्ट सबमिशन ग्रैपलिंग के खेल से ज्यादा बेहतर तरीके से मेल खाता है।
#4 क्या बिबियानो फर्नांडीस अभी भी टॉप पर पहुंच सकते हैं?
बिबियानो “द फ्लैश” फर्नांडीस ने करीब एक दशक के समय तक ONE बेंटमवेट डिविजन को डोमिनेट किया था।
मगर ONE: LIGHTS OUT में उनकी जॉन लिनेकर के खिलाफ चैंपियनशिप हार के बाद सवाल उठने लगे थे कि क्या फर्नांडीस के पास आज भी वो स्किल्स हैं, जिन्होंने उन्हें 11 बार का ONE वर्ल्ड चैंपियन बनाया।
इस शनिवार स्टीफन लोमन को हराकर ब्राजीलियाई स्टार साबित करना चाहेंगे कि वो अभी भी सबसे खतरनाक फाइटर्स में से एक हैं।
फर्नांडीस अपने वर्ल्ड-क्लास सबमिशन गेम की मदद से “द स्नाइपर” को उनकी पहली हार का स्वाद चखाकर अपने आलोचकों का मुंह बंद करना चाहते हैं।
इसके अलावा “द फ्लैश” रैंकिंग्स में तीसरे स्थान को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे, वहीं #5 रैंक के कंटेंडर अपनी 10 मैचों से चली आ रही विनिंग स्ट्रीक को बेहतर करते हुए वर्ल्ड टाइटल के करीब पहुंचना चाहेंगे।
#5 दो सुपरस्टार्स अपना बेंटमवेट डेब्यू करेंगे
ONE Fight Night 4 में ONE Championship के 2 सुपरस्टार्स अपना बेंटमवेट डेब्यू कर रहे होंगे।
पूर्व ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन जोनाथन हैगर्टी को अपनी जबरदस्त स्ट्राइकिंग के लिए जाना जाता है, जो नए डिविजन में अपने पहले मैच में 24 वर्षीय रूसी स्टार व्लादिमीर कुज़मिन से भिड़ेंगे।
मेन कार्ड के पहले मैच में पूर्व #2 रैंक के फेदरवेट MMA कंटेंडर किम जे वूंग एक डिविजन नीचे आकर पूर्व ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन केविन बेलिंगोन का सामना करेंगे।
इस शनिवार जरूर देखिएगा कि ये ONE सुपरस्टार्स नए डिविजन में कैसा प्रदर्शन करते हैं और दोनों ही एक नए डिविजन में वर्ल्ड चैंपियन बनने के सफर पर निकले हैं।