5 बड़ी बातें जो हमें ONE Fight Night 24: Brooks Vs. Balart से पता चलीं

Nabil Anane Felipe Lobo ONE Fight Night 24 65

लुम्पिनी स्टेडियम में हुए ONE Fight Night 24: Brooks vs. Balart ने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया। शनिवार, 3 अगस्त को हुए 12 फाइट्स वाले कार्ड में बेहतरीन मार्शल आर्ट्स एक्शन देखने को मिला।

दो नए वर्ल्ड चैंपियंस सामने आए तो वहीं बाकी मैचों में भी स्टार्स ने जीत दर्ज करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी।

इससे पहले कि हम अगले इवेंट की तैयारियों में जुटें, आइए थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हुए इस इवेंट से निकलकर सामने आई बड़ी बातों पर चर्चा कर लेते हैं।

ब्रूक्स ने पैचीओ के साथ मैच की टिकट कटाई

गुस्तावो बलार्ट को पहले राउंड में रीयर-नेकेड चोक लगाकर हराने के बाद जैरेड ब्रूक्स ने ONE अंतरिम स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड टाइटल हासिल किया और मौजूदा चैंपियन जोशुआ पैचीओ को कड़ा संदेश भेजा।

इस मैच के लिए अमेरिकी सुपरस्टार को थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि फिलीपीनो चैंपियन घुटने की चोट से उबर रहे हैं और उनके ठीक होने के बाद इनकी तीसरी बार टक्कर देखने को मिलेगी। अभी इस प्रतिद्वंदिता का स्कोर 1-1 से बराबर है।

उस मुकाबले को अपने नाम करने वाला ना सिर्फ प्रतिद्वंदिता में आगे निकल जाएगा बल्कि डिविजन का अनडिस्प्यूटेड चैंपियन भी कहलाएगा।

चैंपियन बनने के साथ बास्तोस ने अपनी विरासत कायम की

मायसा बास्तोस ONE Fight Night 24 में उतरने से पहले दुनिया की टॉप ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) स्टार्स में से एक थीं और इस इवेंट में जीत हासिल कर उन्होंने अपनी विरासत को और मजबूत कर लिया है।

डेनियल केली अपने ONE विमेंस एटमवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड खिताब को डिफेंड करने के लिए उतरीं और उन्होंने ब्राजीलियाई स्टार पर शुरुआत में हील हुक लगाकर कैच हासिल किया। लेकिन बास्तोस ने आक्रामकता के साथ वापसी कर स्कोर बराबर किया।

अंत में नौ बार की IBJJF वर्ल्ड चैंपियन को सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया और वो नए चैंपियन बनीं। इस जीत के बाद उन्होंने साबित कर दिया है कि बास्तोस दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एटमवेट सबमिशन ग्रैपलर हैं।

अनाने ने खुद को वर्ल्ड टाइटल मैच की दौड़ में शामिल किया

अगर किसी ने नबील अनाने को सुपरलैक कियातमू9 के खिलाफ मिली हार के बाद कम आंका हो तो उन्हें अपनी बात वापस लेनी पड़ेगी।

शनिवार को #3 रैंक के कंटेंडर फिलिपे लोबो के खिलाफ हुए मैच में 6 फुट 4 इंच लंबे स्टार ने सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की और खुद को ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप की दावेदारी में ला दिया है।

इस मैच को अपने नाम कर थाई-अल्जीरियाई स्टार ने लगातार चौथी जीत हासिल की और साबित किया है कि वो एक लाख यूएस डॉलर्स का मेन रोस्टर कॉन्ट्रैक्ट पाने के सच्चे हकदार हैं।

सितंबर में होने वाले ONE 168: Denver में सुपरलैक और जोनाथन हैगर्टी के मैच के बाद वो खुद को वर्ल्ड टाइटल के दावेदार के तौर पर देख सकते हैं।

पांचवीं रैंक के फाइटर्स का चला जादू

कार्ड के शीर्ष में नए चैंपियन देखने को मिले, लेकिन निचले हिस्से में जीत के बाद कुछ नए चैलेंजर उभरकर सामने आए हैं।

सबसे पहले पांच रैंक के बेंटमवेट MMA कंटेंडर एंख-ओर्गिल बाटरखू ने Team Lakay के स्टार्स को हराने का सिलसिला जारी रखा और इस बार उन्होंने कार्लो बुमिना-अंग को तीसरे राउंड में आर्म ट्रायंगल चोक लगाकर शिकस्त दी और अपनी जीत की संख्या में इजाफा किया।

फिर पांच रैंक के फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग कंटेंडर इलायस महमूदी ने #3 रैंक के टाईकी नाइटो को तीसरे राउंड में स्पिनिंग बैकफिस्ट मारकर ढेर किया और सुपरलैक के खिलाफ मैच के करीब पहुंच गए हैं।

ये सिलसिला आगे भी जारी रहा।

फेदरवेट MMA डिविजन की बात करें तो #5 रैंक के शामिल गासानोव ने तीन राउंड के मुकाबले में ऐरन कनार्टे पर दबदबा बनाकर रखा और सर्वसम्मत निर्णय से जीत अपने नाम की।

वर्ल्ड चैंपियनशिप की दौड़ में नाम शामिल करवा सकती हैं पिर्नी

एमी पिर्नी और यू यौ पुई के बीच हुए एटमवेट मॉय थाई मुकाबले से पहले ONE के ग्लोबल फैन बेस को पता था कि पिर्नी के हाथों में कितनी ताकत है और उन्होंने इसका सबूत तुरंत दे दिया।

पिर्नी ने पहले राउंड में एक जबरदस्त लेफ्ट हुक मारकर यू को ढेर कर दिया और वो कैनवास से उठ नहीं पाईं। 49 सेकंड में आई इस जीत ने स्कॉटिश स्टार को वर्ल्ड चैंपियनशिप की दावेदारी में लाकर खड़ा कर दिया है।

ऐसा इसलिए भी क्योंकि यू पिछले लगातार छह मैचों को अपने नाम कर चुकी थीं।

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Yodlekpet Or Atchariya Puengluang Baanramba ONE Friday Fights 85 15
Yodlekpet ONE Friday Fights 85
ChristianLee AlibegRasulov 1200X800
Yodlekpet Or Atchariya Komawut FA Group ONE Friday Fights 68 46
Ayaka Miura Meng Bo ONE Fight Night 16 34 scaled
Muangthai PK Saenchai Kongsuk Fairtex ONE Friday Fights 84 10
Muangthai and Kongsuk
Demetrious Johnson Adriano Moraes ONE Fight Night 10 7
Sage Northcutt Ahmed Mujtaba ONE Fight Night 10 33
Panrit Lukjaomaesaiwaree Superball Wankhongohm MBK ONE Friday Fights 83 23
Panrit and Superball
Demetrious Johnson Adriano Moraes ONE Fight Night 10 67