सितंबर में होने वाली 5 धमाकेदार मॉय थाई फाइट्स जिनपर सभी की नजरें टिकी होंगी

Tawanchai Niclas Larsen ONE158 1920X1280 52

इन दिनों मौसम में थोड़ी ठंडक दिखने लगी है, लेकिन ONE Championship सर्कल में गहमा-गहमी बढ़ने वाली है।

गुरुवार, 29 सितंबर को ONE 161 और अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 30 सितंबर (भारत में शनिवार, 1 अक्टूबर) को ONE Fight Night 2 में जबरदस्त मॉय थाई एक्शन देखने को मिलेगा।

एक वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच से लेकर पूर्व चैंपियंस की भिड़ंत और एक बड़े स्टार के डेब्यू पर सबकी नजरें टिकी होंगी। इसलिए आइए नजर डालते हैं सितंबर के महीने में होने वाले 5 धमाकेदार मॉय थाई मुकाबलों पर।

पेटमोराकोट पेटयिंडी vs. तवनचाई पीके.साइन्चाई

इस बात में कोई संदेह नहीं कि ONE 161 के मेन इवेंट में ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पेटमोराकोट पेटयिंडी और #1 रैंक के कंटेंडर तवनचाई पीके.साइन्चाई का वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच सबसे धमाकेदार रहने वाला है।

पेटमोराकोट फरवरी 2020 में चैंपियन बने और इस दौरान कई बार अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं। उनके योडसंकलाई IWE फेयरटेक्स और जिमी विन्यो के खिलाफ टाइटल डिफेंस बहुत करीबी रहे, जिनमें वो हार के बेहद करीब आ गए थे।

तवनचाई भी उनकी कड़ी परीक्षा लेने वाले हैं।

उनकी ONE में तीनों जीत नॉकआउट से आई हैं, लेकिन वर्ल्ड-क्लास स्किल सेट होने के बावजूद वो आज तक मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल नहीं जीत पाए हैं इसलिए चैंपियनशिप जीत की प्रतिबद्धता उनके लिए मददगार रह सकती है।

कैपिटन पेटयिंडी vs. अलावेर्दी रामज़ानोव II

कैपिटन पेटयिंडी और अलावेर्दी रामज़ानोव की पहली भिड़ंत जनवरी 2021 में हुई थी, जहां कैपिटन ने दूसरे राउंड में रूसी एथलीट को हराकर ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था।

अब ONE 161 में उनका रीमैच होने जा रहा है, लेकिन इस बार स्थिति काफी अलग है।

उनकी भिड़ंत मॉय थाई बाउट में होगी और इसी साल हिरोकी अकिमोटो के खिलाफ किकबॉक्सिंग टाइटल हारने के बाद कैपिटन का लक्ष्य #4 रैंक के कंटेंडर रामज़ानोव को हराकर रैंकिंग्स में प्रवेश करने का होगा।

झांग चेंगलोंग vs. सांगमनी पीके.साइन्चाई

झांग चेंगलोंग के ONE करियर की शुरुआत बेंटमवेट किकबॉक्सिंग डिविजन में लगातार 3 जीत के साथ हुई थी।

वो रामज़ानोव को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनने में नाकाम रहे और उसके बाद 3 लगातार मैचों में हार भी झेलनी पड़ी।

मगर अब झांग किकबॉक्सिंग छोड़ मॉय थाई में अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं। ONE 161 में उनके इस नए खेल के सफर की शुरुआत सांगमनी पीके.साइन्चाई के खिलाफ मैच के साथ हो रही है।

सांगमनी ने ONE में अपने स्टाइल की मदद से लगातार 2 मैच जीते, लेकिन उसके बाद उन्हें कुलबडम सोर. जोर. पिएक उथाई के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।

तब से थाई स्टार कई जिम बदल चुके हैं और अब ONE के सबसे खतरनाक डिविजंस में से एक में परफॉर्म करने जा रहे हैं।

हान ज़ी हाओ vs. फरारी फेयरटेक्स

हान ज़ी हाओ ONE के सबसे अनुभवी फाइटर्स में से एक हैं और ONE Championship में 11 मॉय थाई और किकबॉक्सिंग बाउट्स का अनुभव प्राप्त कर चुके हैं।

2018 से लेकर अब तक वो कई टॉप-लेवल के फाइटर्स से भिड़ चुके हैं और सबसे पहले ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए नोंग-ओ गैयानघादाओ को चैलेंज किया था।

वहीं अब ONE 161 में चीनी स्टार के सामने अपना डेब्यू कर रहे फरारी फेयरटेक्स कड़ी चुनौती पेश कर रहे होंगे।

फरारी 135-पाउंड कैटेगरी में Channel 7 स्टेडियम मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और इस खेल के कई बेस्ट एथलीट्स को मात दे चुके हैं। वो अभी तक सांगमनी, #2 रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर रिट्टेवाडा पेटयिंडी, मुआंगथाई पीके.साइन्चाई और कई अन्य फाइटर्स को मात दे चुके हैं।

अब थाई स्टार ONE के बड़े सुपरस्टार्स को हराना चाहते हैं और उनके सामने हान पहली चुनौती बनकर खड़े हैं।

अनीसा मेक्सेन vs. डांगकोंगफाह बंचामेक

ONE Fight Night 2 में केवल एक मॉय थाई मुकाबला होगा, लेकिन उसमे शुरू से लेकर अंत तक बहुत जबरदस्त एक्शन का देखा जाना तय है।

दुनिया की सबसे महान पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स में से एक अनीसा मेक्सेन ONE में लगातार जीत दर्ज कर रही हैं। इस दौरान वो मैरी रूमेट को मॉय थाई और किकबॉक्सिंग में क्रिस्टीना मोरालेस को तकनीकी नॉकआउट से हरा चुकी हैं।

दूसरी ओर, अपना डेब्यू कर रहीं डांगकोंगफाह बंचामेक थाईलैंड में सबसे अनुभवी फीमेल मॉय थाई एथलीट्स में से एक हैं।

वो WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रही हैं और ONE से बाहर मौजूदा ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ को 2 बार हरा चुकी हैं।

मॉय थाई में और

Shadow Singha Mawynn vs Sitthichai Sitsongpeenong ONE Friday Fights 927790
77942
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 40
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 86
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 77
Panpayak Jitmuangnon Silviu Vitez ONE Friday Fights 83 26
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 41
75289
Nakrob Fairtex Kongthoranee Sor Sommai ONE Fight Night 26 56
Reece McLaren Jarred Brooks ONE Fight Night 26 23
DC 7978
1838