5 मॉय थाई और किकबॉक्सिंग फाइट्स जो हम सभी 2022 में देखना चाहेंगे

nong o rodlek one collision course 1920X1280 44

ONE Super Series फैंस को 2021 में काफी सारा किकबॉक्सिंग और मॉय थाई एक्शन देखने को मिला है।

प्रोमोशन की इस ऑल स्ट्राइकिंग लीग में कई सारे नए वर्ल्ड चैंपियंस दिखे, डेब्यू कर रहे स्टार्स ने रैंकिंग्स में जगह बनाई और कुछ स्टार्स एक खेल से दूसरे खेल में कामयाबी के साथ कदम रख पाए।

नया साल नई संभावनाओं से भरा हुआ होगा और हमने अगले 12 महीनों के लिए कुछ ऐसी फाइटर्स की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें हम सर्कल के अंदर जरूर देखना चाहेंगे।

#1 नोंग-ओ Vs. रिट्टेवाडा

Rittewada raises his arms in victory following the doctor stoppage at ONE: NEXTGEN II.

ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ गैयानघादाओ के लिए 2021 काफी अच्छा रहा, लेकिन अगले साल उन्हें #2 रैंक के कंटेंडर रिट्टेवाडा पेटयिंडी एकेडमी के रूप में नया चैलेंजर मिल सकता है।

रिट्टेवाडा ने नवंबर में हुए ONE: NEXTGEN II में अपना डेब्यू करते हुए #1 रैंक के कंटेंडर सैमापेच फेयरटेक्स के खिलाफ चौंकाने वाली तकनीकी नॉकआउट जीत हासिल की थी।

इस मैच से पहले सैमापेच को 2018 में डेब्यू के बाद से सिर्फ एक ही बार हार का सामना करना पड़ा था और वो भी नोंग-ओ के खिलाफ। अब ऐसे में रिट्टेवाडा की नोंग-ओ के खिलाफ मैच की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं।

अगर ये बाउट हुई तो नोंग-ओ के सामने उनसे लंबे और बेहद प्रतिभाशाली बेंटमवेट स्टार होंगे। चैंपियन को ना सिर्फ तेजी दिखानी होगी बल्कि दूरी को कम करते हुए 15 सेंटीमीटर की रीच से भी पार पाना होगा।

अगर वो अपने प्रतिद्वंदी के करीब आए तो रिट्टेवाडा अपने हाथों की लंबाई के कारण ट्रेडमार्क एल्बोज़ का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में ये मैच फैंस के लिए बहुत ही यादगार साबित हो सकता है।

#2 सैमापेच Vs. तवनचाई

रिट्टेवाडा के खिलाफ हार के बाद सैमापेच किसी टॉप बेंटमवेट स्टार के खिलाफ जीत की लय हासिल करना चाहेंगे।

वहीं #3 रैंक के किकबॉक्सर सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग के खिलाफ हार के बाद तवनचाई पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम टॉप पांच रैंकिंग्स से बाहर हो गए थे, हालांकि वो एक फेदरवेट मुकाबला था। अब उनका लक्ष्य रैंकिंग्स में जगह बनाना होगा।

ये इस फाइट को परफेक्ट बन देगा, जिसमें दोनों ही स्टार्स के लिए काफी कुछ दांव पर लगा होगा।

अगर सैमापेच की जीत हुई तो वो #1 रैंक को बचाते हुए वर्ल्ड टाइटल मैच की उम्मीदों को जिंदा रख पाएंगे। लेकिन अगर तवनचाई Fairtex टीम के स्टार को हरा पाए तो साबित कर सकते हैं कि बढ़े हुए भार वर्ग में आई उनकी हार सिर्फ एक तुक्का थी और वो बेंटमवेट रैंकिंग्स में अच्छी जगह प्राप्त कर सकते हैं।

सैमापेच बनाम तवनचाई, दो मॉय थाई दिग्गजों के बीच की टक्कर होगी, जो अपने विरोधियों की गलतियों को बड़ी ही बखूबी से अपने पक्ष में इस्तेमाल कर पाते हैं। अगर दोनों में से कोई भी ऐसा कर पाया तो एक जोरदार फिनिश देखने को मिल सकता है।

#3 जेनेट टॉड Vs. एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़

ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जेनेट “JT” टॉड के लिए 2021 बेहद खास रहा। 2020 के अंत में पूर्व 2-स्पोर्ट क्वीन स्टैम्प फेयरटेक्स के खिलाफ किकबॉक्सिंग बेल्ट जीतने के बाद उन्होंने इस साल मॉय थाई में वापसी करते हुए दो शानदार जीत दर्ज कीं।

पहले उन्होंने #4 रैंक की कंटेंडर अल्मा जुनिकु के खिलाफ सर्वसम्मत निर्णय और फिर #3 रैंक की कंटेंडर ऐनी “निंजा लाइन” होगस्टैड के खिलाफ तकनीकी नॉकआउट से जीत हासिल की।

वहीं एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ की बात करें उन्होंने ONE Super Series में सिर्फ एक मुकाबले में ही हिस्सा लिया है, लेकिन उनका डेब्यू यादगार रहा था। ब्राजीलियाई स्टार ने अगस्त 2020 में स्टैम्प को हराकर ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीता था, जो आज भी उनके पास है।

मां बनने के बाद अब रोड्रीगेज़ वापसी की तैयारी कर रही हैं, वहीं टॉड #1 रैंक की मॉय थाई कंटेंडर बनने के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच की राह देख रही हैं। ऐसे में वर्ल्ड चैंपियन बनाम वर्ल्ड चैंपियन का मुकाबला अगले साल जरूर देखने को मिल सकता है।

टॉड भारी-भरकम पंचों के साथ शुरुआत करती हैं, वहीं रोड्रीगेज़ बाद के राउंड्स में अटैक कर काउंटर किक्स लगाती हैं। ये दोनों अलग-अलग रणनीतियां मैच को दिलचस्प बना देंगी।

#4 फिलिपे लोबो Vs. हिरोकी अकिमोटो

Hiroki Akimoto and Qiu Jianliang battle inside the Circle at ONE: WINTER WARRIORS.

हिरोकी अकिमोटो और फिलिपे “डिमोलिशन मैन” लोबो दोनों ही ONE Super Series किकबॉक्सिंग में शानदार जीत के साथ उतरेंगे।

लोबो ने नवंबर में हुए ONE: NEXTGEN III के किकबॉक्सिंग मुकाबले में #3 रैंक के मॉय थाई कंटेंडर रोडलैक “द स्टील लोकोमोटिव” पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम को हराया था। वहीं अकिमोटो ने दिसंबर में हुए ONE: WINTER WARRIORS में “द टैंक” चिउ जियानलियांग को मात दी थी।

इसके कारण लोबो को बेंटमवेट किकबॉक्सिंग डिविजन में #5 रैंक हासिल हुई और अकिमोटो बढ़त बनाते हुए #2 के स्थान पर पहुंच गए।

कैपिटन पेटयिंडी एकेडमी के खिलाफ किकबॉक्सिंग टाइटल हारने के बाद अब #1 रैंक के कंटेंडर अलावेर्दी रामज़ानोव “बेबीफ़ेस किलर” मॉय थाई पर ध्यान लगा रहे हैं, #3 रैंक के कंटेंडर नोंग-ओ के पास बेंटमवेट मॉय थाई खिताब है और #4 रैंक के कंटेंडर पेटटानोंग पेटफर्गस पहले ही कैपिटन से हार चुके हैं, ऐसे में ये लोबो और अकिमोटो के भिड़ने का सही समय है और विजेता को चैंपियनशिप मैच मिल सकता है।

ये फाइट बहुत ही शानदार साबित हो सकती है।

#5 रोडटंग Vs. नोंग-ओ

ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन और बेंटमवेट किंग नोंग-ओ अपने-अपने डिविजंस में किसी के रोके नहीं रुक पा रहे हैं।

ONE Super Series में रोडटंग का रिकॉर्ड 10-0 और नोंग-ओ का 7-0 का है। दोनों ही सुपरस्टार्स कभी भी फिनिश होने के करीब भी नहीं पहुंचे, दोनों के पास गजब की नॉकआउट पावर है, जो कि इस मुकाबले को बेहद खास बना रही है।

अगर 2022 में ये फाइट हुई तो कैचवेट में हो सकती है क्योंकि नोंग-ओ छोटे बेंटमवेट स्टार हैं और रोडटंग आसानी से कुछ किलो वजन बढ़ा सकते हैं। जो अपने स्टाइल का प्रभावी इस्तेमाल करेगा, जीत उसी को हासिल होगी।

जहां रोडटंग आगे बढ़कर अटैक करेंगे तो वहीं नोंग-ओ काउंटर स्ट्राइक्स का इस्तेमाल करते हुए चतुराई से खेल दिखाएंगे।

नोंग-ओ के पास भी पावर की कोई कमी नहीं है। वो सैमापेच और रोडलैक जैसे स्टार्स को तकनीकी नॉकआउट से ढेर कर चुके हैं और वो ONE Super Series में रोडटंग को हराने वाले पहले फाइटर बनने का गौरव भी हासिल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 MMA फाइट्स जिन्हें 2022 में हम सभी देखना चाहते हैं

किकबॉक्सिंग में और

Shadow Singha Mawynn vs Sitthichai Sitsongpeenong ONE Friday Fights 928844
Shadow Singha Mawynn vs Sitthichai Sitsongpeenong ONE Friday Fights 927790
77942
Kana Stretching 1200X800
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 77
Panpayak Jitmuangnon Silviu Vitez ONE Friday Fights 83 26
heated rodtang and takeru face off
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 41
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 44
Nakrob Fairtex Kongthoranee Sor Sommai ONE Fight Night 26 56
250220 DOH ONE171 Article_Banner 1200x800px
Reece McLaren Jarred Brooks ONE Fight Night 26 23