ONE Championship इतिहास के 5 सबसे बड़े और ऐतिहासिक रीमैच
26 और 27 अगस्त को 2 बड़े इवेंट्स होने वाले हैं, जिन्हें धमाकेदार मुकाबले हेडलाइन कर रहे होंगे।
शुक्रवार, 26 अगस्त को ONE 160 में दक्षिण कोरियाई सुपरस्टार ओक रे यूं डिविजन के पूर्व चैंपियन क्रिश्चियन ली के खिलाफ ONE लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करेंगे।
उसके बाद शनिवार, 27 अगस्त को ONE Fight Night 1: Moraes vs. Johnson II में महान MMA एथलीट डिमिट्रियस जॉनसन ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन एड्रियानो मोरेस को हराकर अपने करियर की एकमात्र नॉकआउट हार का बदला पूरा करना चाहेंगे।
दोनों मुकाबलों को पुरानी प्रतिद्वंदिता को ध्यान में रखकर बुक किया गया है और फैंस भी इन्हें देखने को बहुत उत्साहित हैं।
अगस्त के आखिरी महीने में लाइव एक्शन के शुरू होने से पहले यहां जानिए ONE Championship में हुए 5 सबसे ऐतिहासिक रीमैचों के बारे में।
आंग ला न संग vs. विटाली बिगडैश II
जनवरी 2017 में विटाली बिगडैश को ONE मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करने के 5 महीने बाद आंग ला न संग को ONE: LIGHT OF A NATION में रीमैच मिला था।
उनका पहला मैच धमाकेदार रहा इसलिए फैंस जानते थे कि उनका रीमैच भी एक्शन से भरपूर रहेगा। उनकी फाइट उम्मीदों पर खरी उतरी और 2017 की फाइट ऑफ द ईयर भी बनी।
म्यांमार में अपने होम क्राउड के सामने “द बर्मीज़ पाइथन” ने बिगडैश को शानदार अंदाज में हराया।
हालांकि, डिफेंडिंग चैंपियन ने 5 राउंड्स तक हार नहीं मानी, लेकिन आंग ला न संग ने अंत में सर्वसम्मत निर्णय से मैच को जीता था।
ये जीत इसलिए भी ऐतिहासिक रही क्योंकि आंग ला न संग म्यांमार के खेलों के इतिहास में सबसे पहले वर्ल्ड चैंपियन भी बने।
शिन्या एओकी vs. एडुअर्ड फोलायंग II
जापानी लैजेंड शिन्या एओकी और फिलीपीनो आइकॉन मार्च 2019 में हुए ONE: A NEW ERA में ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में आमने-सामने आए।
फोलायंग ने साल 2016 में “टोबीकन जुडन” को नॉकआउट कर सबको चौंका दिया था, लेकिन उसके बाद काफी कुछ बदल चुका था। “लैंडस्लाइड” उसके बाद चैंपियन बने और उसे हार भी गए, वहीं एओकी ने लगातार 3 विरोधियों को फिनिश करते हुए दोबारा वर्ल्ड चैंपियनशिप की रेस में जगह बनाई।
काफी लोगों का मानना था कि फोलायंग अपने प्रतिद्वंदी से बेहतर साबित होंगे, लेकिन एओकी ने टोक्यो में अपने घरेलू फैंस को खुश होने का एक मौका दिया।
पहले राउंड में ग्रैपलिंग स्पेशलिस्ट ने “लैंडस्लाइड” को सर्कल वॉल की तरफ धकेल कर उन्हें नीचे गिराया। फोलायंग पहली भिड़ंत में सभी सबमिशन मूव्स से बचने में सफल रहे थे, लेकिन रीमैच में “टोबीकन जुडन” ने ऐसा नहीं होने दिया।
एओकी ने ग्राउंड पर आते ही पूरी ताकत के साथ आर्म-ट्रायंगल चोक लगाया, जिसके खिलाफ फिलीपीनो स्टार को हार माननी पड़ी।
आंग ला न संग vs. केन हासेगावा II
आंग ला न संग की फाइट्स हमेशा मनोरंजक होती हैं और जून 2018 में हुए ONE: SPIRIT OF A WARRIOR में उन्होंने केन हासेगावा को नॉकआउट कर एक और बाउट ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता था।
पहले मैच के धमाकेदार एक्शन के बाद फैंस मार्च 2019 में हुए ONE: A NEW ERA में “द बर्मीज़ पाइथन” के हासेगावा के खिलाफ ONE मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल डिफेंस को देखने को बेताब थे।
हासेगावा ने म्यांमार के सुपरस्टार को हराने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन इस बार आंग ला न संग का गेम अलग लेवल पर था।
उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को पहले राउंड में किक्स और पंचों से क्षति पहुंचाई और दूसरे राउंड में फाइट को फिनिश किया।
“द बर्मीज़ पाइथन” ने मौका देखते ही खतरनाक स्ट्रेट राइट लगाकर हासेगावा को मैट पर गिरा दिया और ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक के बाद नॉकआउट से जीत दर्ज की।
जोशुआ पैचीओ vs. योसूके सारूटा II
जनवरी 2019 में अपने प्रोमोशनल डेब्यू में एलेक्स सिल्वा को हराकर योसूके सारूटा ने ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल किया था।
“द निंजा” विभाजित निर्णय से जोशुआ पैचीओ को हराकर कर नए किंग बने, लेकिन पैचीओ टाइटल को दोबारा जीतने को बेताब थे।
उन्हें 3 महीने बाद ONE: ROOTS OF HONOR में रीमैच मिला और धमाकेदार अंदाज में टाइटल को दोबारा हासिल किया।
उनकी भिड़ंत चैंपियनशिप राउंड्स तक खिंची थी, लेकिन चौथे राउंड में “द पैशन” की खतरनाक राइट किक ने सारूटा को झकझोर दिया था।
पैचीओ का घुटना जापानी एथलीट के जबड़े पर जाकर लैंड हुआ, जिसके प्रभाव से वो अगले ही पल मैट पर जा गिरे और पैचीओ ने चैंपियनशिप बेल्ट को दोबारा जीता।
एंजेला ली vs. जिओंग जिंग नान II
मार्च 2019 में ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन एंजेला ली ने एक डिविजन ऊपर जाकर स्ट्रॉवेट क्वीन जिओंग जिंग नान को चैलेंज किया, लेकिन चीनी फाइटर ने पांचवें राउंड में उन्हें फिनिश कर दिया था।
चाहे उन्हें हार मिली हो, लेकिन पांचवें राउंड में वो “द पांडा” को फिनिश करने के करीब आ पहुंची थीं इसलिए 7 महीने बाद उन्होंने बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ जिओंग को एटमवेट फाइट के लिए चैलेंज किया।
इस बार ONE: CENTURY में जिओंग 2-डिविजन वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहती थीं और उन्होंने चौथे राउंड में डिफेंडिंग चैंपियन को अपने पंचों से झकझोर दिया था।
मगर जिस तरह चीनी एथलीट ने पहली भिड़ंत में वापसी की थी, उसी तरह ली ने आखिरी क्षणों में फाइट का रुख पलटकर रख दिया।
अंतिम राउंड में ली ने खतरनाक तरीके से अटैक किया और राउंड को समाप्त होने में 12 सेकंड शेष रहते रीयर-नेकेड चोक लगाकर फिनिश हासिल किया।
दोनों मौजूदा वर्ल्ड चैंपियंस अभी एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 की बराबरी पर चल रही हैं इसलिए उनकी ट्राइलॉजी बाउट धमाकेदार रह सकती है।