ONE Championship के 5 सबसे बेहतरीन अमेरिकी एथलीट्स के बारे में जानें

Thanh Le Garry Tonon LIGHTS OUT 1920X1280 34

ONE Championship के सबसे यादगार लम्हों में कई सारे अमेरिकी मार्शल आर्टिस्ट्स शामिल रहे हैं।

ऐसे में बुधवार को Prime Video के साथ बड़ी ब्रॉडकास्ट डील की घोषणा के बाद अब इस क्षेत्र के फैंस के पास पहले की तुलना में कहीं ज्यादा हमवतन एथलीट्स को ग्लोबल स्टेज पर देखने का मौका मिलेगा।

इस डील में सालाना 12 लाइव इवेंट्स यूएस प्राइम टाइम में शामिल हैं, जो ONE में अमेरिकी स्टार्स को अपने घरेलू दर्शकों को सामने चमकने के लिए रेगुलर प्लेटफॉर्म पर मौका देंगे।

हालांकि, हमें इस पार्टनरशिप के बाद पहले इवेंट की घोषणा का इंतजार है, लेकिन उससे पहले आइए जानें उन बेहतरीन अमेरिकी फाइटर्स के बारे में, जो Prime Video पर गारंटी के साथ एक्शन में नजर आएंगे।

#1 थान ली

मौजूदा ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन थान ली अपनी ताकतवर नॉकआउट पावर को मार्शल आर्ट्स की मास्टरी के साथ लागू करते हैं।

न्यू ओरलींस के मूल निवासी ने 2019 में ONE Championship में शामिल होने के बाद से 5-0 का रिकॉर्ड कायम किया है और उनमें से सभी जीत नॉकआउट या तकनीकी नॉकाउट के माध्यम से मिली हैं।

मार्च में हुए ONE: LIGHTS OUT में अपने पहले वर्ल्ड टाइटल डिफेंस में थान ली ने BJJ सुपरस्टार गैरी टोनन को बहुप्रतीक्षित ऑल अमेरिकी बैटल में केवल 56 सेकंड में हराया था। साथ ही अपनी जबरदस्त सबमिशन डिफेंस स्किल के साथ काबिलेतारीफ फिनिशिंग क्षमता का प्रदर्शन भी किया था।

50/50 और Mid City MMA के प्रतिनिधि हर मुकाबले में हर सेकंड खतरा बने रहते हैं और इन्हीं चीजों के चलते जब भी वो सर्कल में कदम रखते हैं तो ऐसे जबरदस्त एथलीट को देखते ही बनता है।

#2 एंजेला ली

अपनी बेटी के जन्म को लेकर काफी समय तक खेल से दूर रहने वाली एंजेला ली ने जब पिछले महीने ONE X में स्टैम्प फेयरटेक्स के खिलाफ अपना खिताब बचाते हुए वापसी की तो वो पहले से कहीं ज्यादा मजबूत नजर आईं।

अमेरिका के हवाई राज्य की रहने वाली सुपरस्टार ने पूरी तरह से एटमवेट MMA डिविजन पर दबदबा बनाए रखा है। इससे पहले साल 2016 में शुरुआती जीत के बाद से वो पांच बार अपने खिताब का बचाव कर चुकी हैं।

ये सफलता उनकी जबरदस्त स्टाइल से मिलती है, जिसके हर रेंज में प्रेशर का काम्बिनेशन शामिल रहता है। हालांकि, “अनस्टॉपेबल” ज्यादातर अपने सबमिशन के लिए जानी जाती हैं।

ONE Championship में अपनी 11 जीतों में उन्होंने 8 विरोधियों को सबमिट किया है, जिसमें रीयर-नेकेड चोक, एनाकोंडा चोक, नेक कैंक, आर्मबार और यहां तक कि कम देखा गया ट्विस्टर मूव भी शामिल है।

केवल इतना ही नहीं बल्कि लंबे समय से एटमवेट क्वीन रहीं एथलीट के पास कभी हार न मानने वाली भावना और हार की कगार से वापसी करने की ताकत भी है। इस तरह से जब भी वो एक्शन में होती हैं तो उनके मुकाबले में ड्रामा और दिलचस्पी बराबर देखने को मिलती है।

#3 डिमिट्रियस जॉनसन

डिमिट्रियस जॉनसन ने महानतम एथलीट होने का खिताब उत्तर अमेरिका में मुकाबला करते समय ही हासिल कर लिया था और उन्होंने पूर्व की तरफ बढ़ते हुए एशिया में अपने मुकाबले वाले दिनों को करियर की महत्वाकांक्षा के तौर पर पूरा किया है।

उसके बाद “माइटी माउस” ने 2019 के ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड ग्रां प्री में धूम मचाते हुए टूर्नामेंट की सिल्वर बेल्ट जीत ली थी, जबकि वो फ्लाइवेट किंग एड्रियानो मोरेस से हार गए थे। इन सबके बावजूद वो अब भी किसी ताकतवर एथलीट से कम नहीं हैं।

इस डिविजन के मौजूदा #1 कंटेंडर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के इतिहास में सबसे काबिल एथलीट्स में से एक हैं और अपनी स्ट्राइकिंग, रेसलिंग और सबमिशन स्किल्स के चलते किसी विरोधी का सामना कर सकते हैं।

12 बार के फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन कुछ नया आजमाने में कभी नहीं डरते हैं और ये बात उन्होंने ONE X में स्पेशल-रूल्स सुपर फाइट के दौरान ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन के खिलाफ जीत हासिल करके सबको बता दी है।

#4 जेनेट टॉड

ऐसे कुछ ही स्ट्राइकर हैं, जो कि कैलिफोर्निया की स्ट्राइकर जेनेट टॉड के जैसे लगातार मुकाबले कर सकते हैं।

मौजूदा ONE विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन ने साल 2019 में अपने डेब्यू के दौरान मॉय थाई गोल्ड के लिए चुनौती दी थी और वो मामूली अंतर से स्टैम्प फेयरटेक्स से हार गई थीं, लेकिन उसके बाद से वो लगातार छह जीत हासिल कर चुकी हैं।

टॉड की इन जीतों में किकबॉक्सिंग बेल्ट के लिए स्टैम्प के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल का बदला और टॉप एथलीट्स पर शानदार फिनिश शामिल है।

“JT” बहुत ही सटीकता से अपने विरोधियों को मॉय थाई और किकबॉक्सिंग रूल्स के तहत छका देती हैं और उनकी फाइट आई गजब की है।

ऐसे में अगर उन्हें मौका मिलता है तो दिग्गज सुपरस्टार अपने ताकतवर पंचों और किक्स से अपने विरोधियों को धूल चटा देती हैं।

#5 जैरेड ब्रूक्स

इस लिस्ट में नया नाम जैरेड ब्रूक्स का है, जिन्होंने छह महीनों में तीन शानदार जीत के साथ जोशुआ पैचीओ के खिलाफ ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल कर लिया है।

इंडियाना के “द मंकी गॉड” ONE Championship में शामिल होने से पहले ही काफी अनुभव हासिल कर चुके थे, लेकिन The Home of Martial Arts में उन्होंने नई बुलंदियों को हासिल किया।

एक मजबूत रेसलर होने के साथ उनके पास खतरनाक ग्राउंड एंड पाउंड व जबरदस्त सबमिशन की क्षमता है। ब्रूक्स कभी भी अपने विरोधियों को मौका नहीं देते हैं और तब तक हावी रहते हैं, जब तक उन्हें वो हासिल न हो जाए, जिस चीज की वो तलाश कर रहे हैं।

सर्कल में धमाकेदार प्रदर्शन करने के साथ ही उसके बाहर भी वो एक गजब के एथलीट हैं, जो अपने दिमाग में चली रही चीजों को बताने से नहीं हिचकते हैं और अपने शब्दों को रैप फॉर्म में बोलकर अपने विरोधियों को ललकारते हैं।

किकबॉक्सिंग में और

Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 23 scaled
Carlo Bumina ang Mauro Mastromarini ONE Fight Night 30 40 scaled
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 46
Seksan Or Kwanmuang River Daz ONE Friday Fights 46 52 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 12 scaled
Yuya Wakamatsu Adriano Moraes ONE 172 152 scaled
Rambong Sor Therapat Patakake Sinbimuaythai ONE Friday Fights 90 26 scaled
Masaaki Noiri Tawanchai PK Saenchai ONE 172 90 scaled
Rodtang Jitmuangnon ONE 172 4 scaled
Rodtang and Takeru face off for ONE 172 at Sataima Super Arena in Japan scaled
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 11 scaled
John Lineker Alexey Balyko ONE Fight Night 25 42 scaled