ONE Championship के 5 मॉय थाई स्ट्राइकर्स जो खतरनाक एल्बो लगाते हैं
कॉम्बैट खेलों में एक एल्बो सब कुछ बदल सकती है।
ONE Championship में कई बार खतरनाक एल्बोज़ लगती देखी गई हैं। एक बढ़त हासिल कर चुका एथलीट अचानक पिछड़ जाता है, वहीं एक सटीक एल्बो किसी भी फाइटर को नॉकआउट कर देती है या स्टॉपेज से मैच का अंत हो जाता है।
इस तरह की स्ट्राइक लगाना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन ONE 156: Eersel vs. Sadikovic में फैंस को कई एथलीट्स देखने को मिलेंगे, जो हर एक फाइट में खतरनाक एल्बोज़ का इस्तेमाल करते हैं।
शुक्रवार, 22 अप्रैल को लाइव एक्शन के शुरू होने से पहले यहां जानिए उन 5 मॉय थाई स्टार्स के बारे में जिन्हें खतरनाक एल्बोज़ लगाने के लिए जाना जाता है।
#1 स्मिला संडेल
स्मिला संडेल ने अपने ONE Championship डेब्यू में डियांड्रा मार्टिन को हराकर खुद को डिविजन के अन्य कंटेंडर्स के लिए बड़ा खतरा साबित किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई एथलीट को 3 बार नॉकडाउन करते हुए तकनीकी नॉकआउट से अपनी जीत सुनिश्चित की।
“द हरिकेन” ने अपनी लंबी रीच (पहुंच) का फायदा उठाते हुए जैब्स और स्ट्रेट राइट्स लगाए, जिन्होंने मार्टिन को झकझोर दिया था और साथ ही उन्होंने क्लिंच करते हुए भी अटैक किया। इसी दौरान 17 वर्षीय स्टार ने दमदार एल्बोज़ लगाते हुए अपनी विरोधी की मुश्किलें बढ़ाईं।
अब इस शुक्रवार स्वीडिश स्टार का सामना सबसे पहले ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के लिए जैकी बुंटान से होगा और वो इस बार भी उसी अंदाज में फाइट को जीतना चाहेंगी।
संडेल की एल्बोज़ और बुंटान की बॉक्सिंग की भिड़ंत को देखते हुए ये मैच जल्दी खत्म हो सकता है।
#2 मुआंगथाई पीके.साइन्चाई
मुआंगथाई पीके.साइन्चाई को किसी कारण से ही “एल्बो ज़ोम्बी” का निकनेम मिला है।
उन्हें खतरनाक एल्बोज़ ने अपने करियर में कम से कम 15 नॉकआउट जीत दिलाई हैं, जिनमें से एक जीत बैंकॉक के लोकल स्टेडियम सर्किट में साथी ONE फाइटर पानपयाक जित्मुआंगनोन के खिलाफ भी आई थी।
28 वर्षीय एथलीट ने उन्हीं स्किल्स का इस्तेमाल करते हुए नवंबर 2018 में अपने ONE Super Series डेब्यू में पैनिकोस युसुफ को हराया था।
उस इवेंट में उन्होंने साइप्रस के एथलीट को सर्कल वॉल की तरफ धकेला। यहां से मुआंगथाई किक्स की मदद से अपने विरोधी के करीब आए और युसुफ के चेहरे पर खतरनाक एल्बोज़ लगाईं।
अब ONE 156 में “एल्बो ज़ोम्बी” की भिड़ंत एक और खतरनाक स्ट्राइकर लियाम “हिटमैन” हैरिसन से होगी।
ब्रिटिश एथलीट को अपने पंचों और लेग किक्स के लिए जाना जाता है, लेकिन मॉय थाई फैंस जानते हैं कि खतरनाक पंच वाले एथलीट को रोकने के लिए एल्बो सबसे अच्छा विकल्प है और मुआंगथाई को उसमें महारत हासिल है।
#3 रिट्टेवाडा पेटयिंडी
अपने ONE डेब्यू में Lumpinee मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रिट्टेवाडा पेटयिंडी ने जबरदस्त एल्बो लगाकर स्टॉपेज से जीत हासिल की थी, जिससे उन्होंने पूरे बेंटमवेट मॉय थाई रोस्टर को सावधान कर दिया था।
उनकी ये जीत नवंबर 2021 में #1 रैंक के कंटेंडर सैमापेच फेयरटेक्स के खिलाफ आई। एक तरफ Fairtex टीम के स्टार बाउट के दौरान अधिकांश समय अपने लेफ्ट हैंड पर निर्भर रहे, वहीं दूसरे राउंड में रिट्टेवाडा की एल्बो ने उनके प्रतिद्वंदी को झकझोर कर रख दिया था।
तकनीकी नॉकआउट से आई उस जीत के बाद Petchyindee टीम के स्टार अब डिविजन की रैंकिंग्स में दूसरे स्थान पर हैं और ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ गैयानघादाओ को चैलेंज करने के बेहद करीब हैं।
#4 अल्मा जुनिकु
अल्मा जुनिकु अभी तक मौजूदा ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जेनेट टॉड समेत अपने डिविजन की कई बेस्ट फाइटर्स से भिड़ चुकी हैं।
ऑस्ट्रेलियाई एथलीट की सबसे खास जीतों में से एक तब आई, जब उन्होंने जून 2019 में पूर्व 2-स्पोर्ट क्वीन स्टैम्प फेयरटेक्स को ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज किया था।
जुनिकु ने स्टैम्प की हेड मूवमेंट को अच्छे से परख लिया था इसलिए वो हर बार मौका मिलते ही थाई एथलीट के चेहरे पर एल्बोज़ लगा रही थीं।
हालांकि उन्हें जीत नहीं मिल पाई, लेकिन उन्होंने डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन को 5 राउंड्स तक पुश करते हुए अपनी खतरनाक एल्बोज़ से सबको सचेत जरूर कर दिया था।
#5 जोनाथन हैगर्टी
जोनाथन हैगर्टी ने 2019 में महान स्ट्राइकर सैम-ए गैयानघादाओ को हराते हुए ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बनकर सबको चौंका दिया था और वो ऐसा अपनी एल्बो की मदद से कर पाए।
ये ONE Super Series के सबसे बड़े उलटफेरों में से एक रहा। सैम-ए दबाव बना रहे थे लेकिन “द जनरल” ने सब्र से काम लिया, लेकिन हैगर्टी की बैक मूवमेंट केवल अपने विरोधी को फंसाने का एक पैंतरा थी।
पीछे की ओर जाते हुए हैगर्टी ने मौका मिलते ही कई बार दमदार एल्बोज़ लगाईं। उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन को खूब क्षति पहुंचाई और अंत में वर्ल्ड टाइटल अपने नाम करने में भी सफलता पाई।
अब #1 रैंक के कंटेंडर हैगर्टी ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री में फाइट करेंगे, जिसमें 7 अन्य खतरनाक स्ट्राइकर्स भी मौजूद हैं। मगर उन सभी को हैगर्टी की की खतरनाक एल्बोज़ से सावधान रहना होगा।