5 कारणों से अगले बड़े बेंटमवेट स्ट्राइकिंग सुपरस्टार बन सकते हैं फिलिपे लोबो

Felipe Lobo fights Yodpanomrung Jitmuangnon in Muay Thai action at ONE: A NEW BREED III

फिलिपे “डिमोलिशन मैन” लोबो शुक्रवार, 26 नवंबर को एक और खतरनाक थाई स्ट्राइकर का सामना करने वाले हैं।

ब्राजीलियाई एथलीट ONE: NEXTGEN III के बेंटमवेट किकबॉक्सिंग कॉन्टेस्ट में “द स्टील लोकोमोटिव” रोडलैक पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम से भिड़ेंगे। उनके पास एक नामी मॉय थाई स्टार को हराकर अच्छी पहचान हासिल करने का मौका होगा।

लोबो का मैच के शुरू होने से पहले यहां जानिए उन 5 चीज़ों के बारे में, जो उन्हें ONE Super Series में अगला बड़ा बेंटमवेट स्ट्राइकिंग सुपरस्टार बना सकती हैं।

#1 डेब्यू में बड़ी जीत दर्ज की थी

ONE सर्कल में पहली बार कदम रखते समय बहुत अनुभवी फाइटर्स भी घबराने लगते हैं, लेकिन डेब्यू की चुनौती को पार करने के बाद उनका असली गेम निखर कर सामने आता है।

28 वर्षीय स्टार ने सितंबर 2020 में हुए ONE: A NEW BREED III में अपना प्रोमोशनल डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने कई बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन योडपनोमरूंग “द लाइटनिंग नी” जित्मुआंगनोन पर चौंकाने वाली जीत दर्ज की थी।

अब ग्लोबल स्टेज पर वो डेब्यू जीत दर्ज कर चुके हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा और रोडलैक के खिलाफ खुले मन से स्ट्राइक्स लगा पाएंगे।

अगर वो रोडलैक की कठिन चुनौती को पार कर पाए तो वो जल्द ही ONE के सबसे खतरनाक स्ट्राइकर्स में से एक के रूप में खुद को स्थापित कर सकते हैं।

#2 टॉप लेवल के एथलीट्स के साथ ट्रेनिंग करते हैं

बेस्ट बनने के लिए आपको सबसे बेहतरीन फाइटर्स के साथ ट्रेनिंग करना भी जरूरी है। पिछले कुछ सालों से थाईलैंड में स्थित Revolution Muay Thai जिम में लोबो वैसा ही करते आए हैं।

इस फेमस जिम में ब्राजीलियाई एथलीट पूर्व ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर मैग्नस “क्रेज़ी वाइकिंग” एंडरसन और यूरिक “मी खाओ जोम्हॉट” डवट्यान जैसे नामी स्टार्स के साथ ट्रेनिंग करते हैं।

प्रतिभाशाली ट्रेनिंग पार्टनर्स के होने से लोबो ने भी खुद को टॉप पर पहुंचने के लिए अच्छी तरह तैयार किया है।

#3 कुछ कर गुजरने की चाह

कुछ कर गुजरने की चाह किसी व्यक्ति को अंदर से बहुत मजबूत बना देती है और लोबो भी उसी तरह के व्यक्ति हैं।

ONE को जॉइन करने से पहले उन्होंने थाईलैंड के टॉप मॉय थाई फाइटर्स का सामना किया। Lumpinee और Rajadamnern Stadium में भी फाइट कर चुके हैं और अब अपने निडर स्वभाव के दम पर ONE में भी सफलता प्राप्त करने को बेताब हैं।

वो #2 रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर रोडलैक को ONE Super Series में हराने वाले सबसे पहले गैर थाई एथलीट भी बन सकते हैं।

साथ ही लोबो ये भी साबित कर देंगे कि वो किकबॉक्सिंग और मॉय थाई में भी टॉप-5 कंटेंडर्स को चुनौती देने के लिए तैयार हैं।

#4 चैंपियन वाला जिगर

https://www.instagram.com/p/CTLzJpBpHSo/

लोबो को करीब से जानने वाले लोग जानते होंगे कि वो वर्ल्ड चैंपियन बनने की काबिलियत रखते हैं, बहुत कड़ी मेहनत करते हैं और उनका लक्ष्य केवल टॉप पर पहुंचना है।

ब्राजील से थाईलैंड आने के बाद वो मॉय थाई के गढ़ में बहुत कड़ी ट्रेनिंग करते हुए अपने वर्ल्ड टाइटल जीतने के सपने की ओर आगे बढ़ते रहे हैं।

अब “द स्टील लोकोमोटिव” उनकी कठिन परीक्षा लेने वाले हैं, लेकिन “डिमोलिशन मैन” को भरोसा है कि वो इस कठिन चुनौती को जरूर पार करेंगे। यही मानसिकता उन्हें एक फ्यूचर चैंपियन बना रही है।

#5 हाई लेवल की स्किल्स हैं

https://www.instagram.com/p/CNec0HJJHKy/

रोडलैक आमतौर पर अपने विरोधियों पर बढ़त बनाने के लिए 2 मूव्स का इस्तेमाल, लो किक्स और पंच। इसलिए ब्राजीलियाई एथलीट को अपनी अलग-अलग तरह की स्किल्स का इस्तेमाल कर थाई स्टार को बढ़त बनाने से रोकना होगा।

लोबो अपने प्रतिद्वंदी के मूव्स को काउंटर करने के लिए उनकी बॉडी पर खतरनाक राइट हैंड लगाते हैं। इसी पंच के कारण उनकी 20 में से 11 जीत नॉकआउट से आई हैं।

वहीं वो चतुराई भरे अटैक करना अच्छे से जानते हैं, जैसे उन्होंने अपने डेब्यू मैच में योडपनोमरूंग को कई बार स्वीप किया था।

लोबो जानते हैं कि उन्हें कब और कैसे अपने मूव्स का इस्तेमाल करना है इसलिए अगले शुक्रवार उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रखिए, जो उन्हें अगला बड़ा बेंटमवेट स्ट्राइकिंग सुपरस्टार बना सकता है।

ये भी पढ़ें: रामज़ानोव के खिलाफ हार नहीं मानेंगे पोंगसिरी: ‘मुझे इस फाइट को जीतना ही होगा’

मॉय थाई में और

Jonathan Di Bella Prajanchai PK Saenchai ONE Fight Night 36 7 scaled
Aung La N Sang Zebaztian Kadestam ONE Fight Night 36 13 scaled
Prajanchai PK Saenchai Jonathan Di Bella ONE Friday Fights 68 10 scaled
WoraponLukjaoporongtom KongkulaJitmuangnon 1920X1280 scaled
Aung La N Sang Shamil Erdogan ONE 168 48 scaled
Prajanchai PK Saenchai Jonathan Di Bella ONE Friday Fights 68 45 scaled
Prajanchai PK Saenchai Jonathan Di Bella ONE Friday Fights 68 82 scaled
NabilvsHaggerty
Ilias Ennahachi Nabil Anane ONE Friday Fights 126 14 scaled
IliasEnnahachi NabilAnane Faceoff 1920X1280 scaled
Kritpet PK Saenchai Thway Lin Htet ONE Friday Fights 112 22 scaled
Nico Carrillo Nabil Anane ONE 170 137