5 कारण क्यों आपको असलानबेक ज़िक्रीव के डेब्यू मैच को मिस नहीं करना चाहिए

Russian kickboxer Aslanbek Zikreev

रूसी और यूरोपियन मॉय थाई चैंपियन असलानबेक ज़िक्रीव स्ट्रॉवेट डिविजन के #2 रैंक के कंटेंडर को हराकर ONE Championship स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग रैंकिंग्स में जगह बनाने का प्रयास करेंगे।

शुक्रवार, 20 नवंबर को ज़िक्रीव का सामना प्री-रिकॉर्डेड इवेंट ONE: INSIDE THE MATRIX IV में “गोल्डन बॉय” वांग जनगुआंग से होने वाला है।

58.3 किलोग्राम के इस कैच वेट कॉन्टेस्ट में रूसी स्टार ग्लोबल स्टेज पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं।

मार्शल आर्ट्स फैंस शायद ज़िक्रीव नाम से अच्छी तरह वाकिफ ना हों, इसलिए यहां आप जान सकते हैं कि आपको उनके डेब्यू मैच को क्यों मिस नहीं करना चाहिए।

#1 ज़िक्रीव का स्टाइल जो ONE Super Series के लिए ही बना है

ज़िक्रीव के पास जबरदस्त स्टैंड-अप स्किल्स हैं और अपनी पहली ONE Super Series किकबॉक्सिंग बाउट में वो जरूर स्टैंड-अप गेम का फायदा उठाना चाहेंगे।

उन्हें अपने प्रतिद्वंदी पर दबाव बनाकर स्ट्राइक्स लगाना बहुत पसंद है। जब वो आक्रामक नहीं होते तो सावधानी बरतते हुए स्ट्राइक्स लगाने के मौके तलाशते हैं। उनके पास कई तरह की एल्बो स्ट्राइक्स भी हैं, जिनमें स्पिनिंग एल्बो भी शामिल है।

उनकी राइट बॉडी किक उनका सबसे बड़ा हथियार है। ज़िक्रीव अपने प्रतिद्वंदी की किक्स को ब्लॉक कर काउंटर किक्स लगाना भी अच्छे से जानते हैं। इन्हीं किक्स ने उन्हें अपने अधिकतर मैचों में जीत दिलाने में मदद की है।

#2 उस जगह पले-बढ़े जहां से कई टॉप स्ट्राइकिंग स्टार्स निकलकर आए हैं

ज़िक्रीव साइबेरिया में पले-बढ़े हैं, जो रूस का ही एक हिस्सा है और इस जगह से कई मॉय थाई और किकबॉक्सिंग चैंपियंस निकलकर आए हैं।

उस जगह से दुनिया के कई महान स्ट्राइकर्स निकलकर आए हैं। वो साइबेरिया से आते हैं और वहां का तापमान अक्सर बहुत कम रहता है, लेकिन मॉय थाई और किकबॉक्सिंग ठंडी पड़ चुकी बॉडी को गरम करने के लिए सबसे अच्छे मार्शल आर्ट्स हैं।

इस शुक्रवार ज़िक्रीव, #2 रैंक के कंटेंडर वांग के खिलाफ जीत प्राप्त कर स्ट्रॉवेट रैंकिंग्स में प्रवेश करना चाहेंगे। इसी के साथ वो ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बनने की रेस में शामिल हो जाएंगे, ये टाइटल जो अभी सैम-ए गैयानघादाओ के पास है।



#3 कभी खुद को कम आंकते थे

Russian kickboxer Aslanbek Zikreev

ज़िक्रीव ने 15 साल की उम्र में ट्रेनिंग शुरू कर दी थी और उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो प्रोफेशनल फाइटर बनेंगे।

इसका कारण ये था कि वो प्रोफेशनल लेवल के मैचों का हिस्सा बनने के लिए बहुत छोटे और कमजोर थे।

रूसी स्टार का लगाव इस खेल की ओर तब बढ़ा, जब उन्हें पता चला कि उनके जितने वजनी एथलीट्स के लिए अलग से एक वेट कैटेगरी है। इसलिए 17 साल की उम्र से उन्होंने मॉय थाई के प्रति गंभीर रवैया अपनाया।

उसी समय उनका एमेच्योर करियर शुरू हुआ और आगे चलकर 100 मैचों का अनुभव प्राप्त किया। प्रोफेशनल बनने के बाद ज़िक्रीव कई टॉप एथलीट्स को मात दे चुके हैं।

#4 किकबॉक्सिंग से अपना डेब्यू कर रहे हैं

ज़िक्रीव को चाहे मॉय थाई में कितना ही अनुभव क्यों ना प्राप्त हो, लेकिन उनका डेब्यू मैच किकबॉक्सिंग के नियमों के तहत होगा। इस कारण फैंस को रूसी स्टार से और भी ज्यादा आक्रामक प्रदर्शन की उम्मीद रखनी चाहिए।

उन्हें उम्मीद है कि “गोल्डन बॉय” को हराकर वो फैंस और मैचमेकर्स को अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर पाएंगे।

लेकिन इस मैच को एकतरफा मानना सबसे बड़ी गलती होगी क्योंकि वांग भी उतने ही आक्रामक हैं। इस मेन इवेंट मैच को फैंस किसी भी हालत में मिस नहीं करना चाहेंगे।

#5 ONE रैंकिंग्स में प्रवेश करना चाहते हैं

Wang Junguang defeats Federico Roma at ONE DAWN OF VALOR DC DUX_3088.jpg

ज़िक्रीव के प्रतिद्वंदी वांग #2 रैंक के स्ट्रॉवेट किकबॉक्सर ही नहीं हैं बल्कि इससे पहले ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए सैम-ए को भी चैलेंज कर चुके हैं।

वांग को चाहे उस मैच में हार मिली, लेकिन सैम-ए को उन्होंने 5 राउंड तक कड़ी टक्कर दी थी।

अगर ज़िक्रीव अपने चीनी प्रतिद्वंदी को हरा पाते हैं तो जरूर स्ट्रॉवेट डिविजन के टॉप 5 एथलीट्स में जगह बना लेंगे।

ये भी पढ़ें: ONE: INSIDE THE MATRIX IV का प्रसारण कैसे देखें

किकबॉक्सिंग में और

Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 20
Phetjeeja Anissa Meksen ONE Friday Fights 46 45 scaled
Phetjeeja Anissa Meksen ONE Friday Fights 46 83 scaled
Sam A Gaiyanghadao Akram Hamidi ONE Friday Fights 81 25
Jackie Buntan Martine Michieletto ONE Fight Night 20 28
AnissaMeksen JackieBuntan 1200X800
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 82
Amy Pirnie Shir Cohen ONE Fight Night 25 51
Johan Estupinan Zakaria El Jamari ONE Fight Night 25 48
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 41
Yod IQ Or Pimolsri Abdulla Dayakaev ONE Friday Fights 82 42
AlexisNicolas RegianEersel ONEFightNight25 Faceoffs 1920X1280