5 कारणों से आपको डिमिट्रियस जॉनसन Vs. एड्रियानो मोरेस III के लिए उत्साहित रहना चाहिए
डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन और एड्रियानो “मिकीन्यो” मोरेस की प्रतिद्वंदिता ONE Championship के एक ऐतिहासिक इवेंट में समाप्त होगी।
6 मई, 2023 को ONE Fight Night 10 में इस ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल ट्रायलॉजी बाउट का अंत होगा और ONE पहली बार अमेरिकी धरती पर कोई इवेंट भी आयोजित कर रहा होगा।
दोनों अभी तक 1-1 की बराबरी पर हैं और फैंस उनकी तीसरी भिड़ंत देखने को बेताब हैं, जो कोलोराडो के 1stBank सेंटर में होगी।
यहां जानिए उन 5 कारणों के बारे में कि क्यों आपको जॉनसन vs. मोरेस III के लिए उत्साहित रहना चाहिए।
#1 दुनिया को बेस्ट फ्लाइवेट एथलीट मिलेगा
जॉनसन को इतिहास का सबसे महान फ्लाइवेट MMA फाइटर माना जाता है। उन्होंने 2019 में ONE में आने से पहले उत्तर अमेरिका में कई रिकॉर्ड कायम किए और एशियाई प्रोमोशन में आकर ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड ग्रां प्री जीती।
वहीं अप्रैल 2021 में जॉनसन से भिड़ने से पहले मोरेस खुद को प्रोमोशन के सबसे सफल एथलीट्स में से एक साबित कर चुके थे। उस मैच में “मिकीन्यो” ने अमेरिकी लैजेंड को दूसरे राउंड में फिनिश कर ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।
मगर दूसरी भिड़ंत में जॉनसन ने चौथे राउंड में स्टॉपेज से जीत दर्ज की और वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम करते हुए बदला पूरा किया।
दोनों एथलीट्स पूरी दुनिया में अपना परचम लहराते आए हैं और एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 जीत दर्ज कर चुके हैं। जॉनसन और मोरेस को हराना आसान नहीं है इसलिए 5 मई को जिसे भी जीत मिलेगी, वो असली नंबर 1 कहलाएगा।
#2 एक ऐतिहासिक मेन इवेंट देखने को मिलेगा
इस मैच में बहुत कुछ दांव पर लगा होगा और चूंकि ये अमेरिकी धरती पर ONE का पहला इवेंट होगा इसलिए ये ऐतिहासिक भी होगा।
दोनों एथलीट्स को मेन इवेंट मैचों में फाइट करने का काफी अनुभव है, लेकिन ऐसे ऐतिहासिक इवेंट का हिस्सा बनना जॉनसन और मोरेस पर अधिक दबाव डाल रहा होगा।
उनका मुकाबला ONE Championship के एक नए युग की शुरुआत होगी इसलिए दुनिया भर के मार्शल आर्ट्स फैंस की नजरें उनपर टिकी होंगी।
“माइटी माउस” और उनके ब्राजीलियाई चैलेंजर ऐसी स्थिति में अच्छा करते आए हैं और एक यादगार इवेंट में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत जरूर उनके करियर के सबसे यादगार लम्हों में से एक होगी।
#3 क्या तीसरी बाउट में भी फिनिश देखने को मिलेगा?
उनकी पहली भिड़ंत में “मिकीन्यो” ने ग्राउंडेड नी स्ट्राइक लगाकर जॉनसन को नॉकआउट किया था, इसी के साथ वो अमेरिकी लैजेंड को फिनिश करने वाले पहले एथलीट भी बने।
वहीं रीमैच में “माइटी माउस” ने मोरेस को फिनिश किया और इस बार वो ब्राजीलियाई स्टार को फिनिश करने वाले पहले फाइटर बने।
दोनों फाइटर्स ने अपने-अपने करियर में टॉप लेवल के एथलीट्स का सामना किया है, लेकिन कोई भी उन्हें बहुत जल्दी फिनिश नहीं कर पाया है।
उनकी पहली 2 धमाकेदार भिड़ंत को देखने के बाद अब संभावनाएं हैं कि उनकी ट्रायलॉजी बाउट का परिणाम भी स्टॉपेज से ही आएगा।
#4 अब दोनों एक-दूसरे से अच्छी तरह वाकिफ हैं
अब जॉनसन और मोरेस एक-दूसरे के गेम से अच्छी तरह वाकिफ हो गए हैं इसलिए ट्रायलॉजी फाइट पहले 2 मुकाबलों से काफी अलग होगी।
पहले मैच में शायद जॉनसन ने BJJ स्पेशलिस्ट को कम आंकने की भूल कर दी थी, लेकिन रीमैच में उन्होंने अपनी गलतियों में सुधार किया।
इस बार अपनी प्रतिबद्धता और गेम प्लान का शानदार मिश्रण करते हुए “माइटी माउस” ने जीत दर्ज की, लेकिन अगले मैच में ब्राजीलियाई स्टार खुद को बेहतर साबित करना चाहेंगे।
क्या American Top Team में की गई ट्रेनिंग “मिकीन्यो” को जॉनसन के खिलाफ जीत दिलाएगी या अमेरिकी एथलीट इस बार पहले से भी ज्यादा बेहतर गेम प्लान के साथ सर्कल में उतरेंगे?
#5 क्या जॉनसन को घरेलू फैंस के सामने फाइट करने से फायदा होगा?
जॉनसन ने गौर किया है कि एशियाई परिस्थितियों के साथ सामंजस्य बैठाने में उन्हें थोड़ा समय लगा है, लेकिन ONE Fight Night 10 में वो करीब 5 साल बाद अमेरिकी धरती पर फाइट कर रहे होंगे।
हालांकि “माइटी माउस” के फैंस दुनिया भर में फैले हुए हैं, लेकिन होम क्राउड का सपोर्ट हमेशा आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देने में मदद करता है।
क्या घरेलू फैंस के सामने जॉनसन पहले से बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे, जो अपने करियर के शुरुआती सालों में अमेरिकी फैंस के सामने जबरदस्त प्रदर्शन किया करते थे।
मोरेस ने भी दुनिया के कई देशों में फाइट की है और फ्लोरिडा में ट्रेनिंग करते हैं इसलिए कुछ फैंस उन्हें भी सपोर्ट कर रहे होंगे।
इसके अलावा उन्हें ऐसी जगह पर फाइट करने में कभी कोई दिक्कत नहीं रही, जब क्राउड उनके विरोधी को सपोर्ट कर रहा हो। ऐसी परिस्थियियों में उन्होंने जेहे युस्ताकियो और डैनी किंगड को हराया था इसलिए उन्हें जॉनसन के फैनबेस से शायद कोई फर्क ना पड़े।