इन 5 कारणों से आपको 3 जून को ONE 158 जरूर देखना चाहिए

Saemapetch Tawanchai HEAVYHITTERS 1920X1280 29.jpg

शुक्रवार, 3 जून को ONE 158: Tawanchai vs. Larsen के रूप में ONE Championship एक और धमाकेदार इवेंट के आयोजन के लिए तैयार है।

बाउट कार्ड में मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स, मॉय थाई और किकबॉक्सिंग समेत 13 मुकाबले शामिल हैं, जिनमें कई टॉप कंटेंडर्स फाइट करते हुए नजर आएंगे।

यहां जानिए उन 5 कारणों के बारे में जिनकी वजह से आपको ONE 158 जरूर देखना चाहिए।

#1 ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर

मेन इवेंट में तवनचाई पीके.साइन्चाई और निकलस लारसेन के बीच मुकाबले का विजेता ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल का अगला चैलेंजर होगा।

मौजूदा चैंपियन पेटमोराकोट पेटयिंडी ने 20 मई को ONE 157 में अपनी बेल्ट को सफलतापूर्वक डिफेंड करने के साथ ही ONE में वर्ल्ड चैंपियन के रूप में अपने डोमिनेंट रन को जारी रखा है।

मगर तवनचाई और लारसेन दो बेहतरीन फाइटर्स हैं। थाई एथलीट का स्टाइल ताकत से भरा है, वहीं लारसेन के हाथों और नी स्ट्राइक्स में ताकत और स्पीड भी है।

वो जानते हैं कि ये जीत उन्हें वर्ल्ड टाइटल शॉट दिला सकती है इसलिए दोनों फेदरवेट स्टार्स जीत के लिए पूरी ताकत लगाते हुए नजर आएंगे।

क्या तवनचाई की स्पीड उन्हें “ड्रीमचेज़र” पर बढ़त दिलाएगी या लारसेन की दबाव बनाने की रणनीति बड़ा उलटफेर करने में सफल होगी?

#2 टॉप बेंटमवेट नॉकआउट आर्टिस्ट्स की भिड़ंत

https://www.instagram.com/p/CeC1iXoBb_B/

बेंटमवेट MMA रैंकिंग्स में क्रमशः दूसरे और चौथे स्थान पर मौजूद क्वोन वोन इल और फैब्रिसियो एंड्राडे डिविजन के 2 सबसे खतरनाक स्ट्राइकर्स हैं इसलिए उनके मुकाबले में खतरनाक एक्शन का देखा जाना तय है।

क्वोन इस समय 3 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं, अपने तीनों विरोधियों को नॉकआउट किया है और पिछले 2 मैचों में खतरनाक बॉडी शॉट लगाकर जीत दर्ज की हैं।

दूसरी ओर, पूर्व किकबॉक्सिंग और मॉय थाई चैंपियन एंड्राडे ONE Championship में आने के बाद 4-0 का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं, जिनमें उनकी शोको साटो, ली काई वेन और जेरेमी पाकाटिव के खिलाफ जीत भी शामिल हैं।

दोनों की स्टैंड-अप स्किल्स शानदार हैं और ग्राउंड गेम भी जबरदस्त है इसलिए फैंस को इस मुकाबले में धमाकेदार फिनिश देखे जाने की उम्मीद रखनी चाहिए।

हालांकि अभी के लिए कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस मैच के विजेता को ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन जॉन लिनेकर के खिलाफ टाइटल शॉट मिल सकता है।

#3 बुशेशा MMA में अपने अपराजित रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेंगे

ब्राजीलियन जिउ-जित्सु आइकॉन मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा अपनी तीसरी MMA बाउट के लिए सर्कल में उतरने के लिए तैयार हैं और ऑस्ट्रेलियाई हेवीवेट स्टार साइमन कारसन को हराकर अपने अपराजित रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेंगे।

“बुशेशा” 17 बार के BJJ वर्ल्ड चैंपियन हैं और इन्हीं स्किल्स के जरिए अपने पहले 2 MMA मुकाबलों को सबमिशन से जीता है।

मगर उनके दोनों मुकाबले स्ट्राइकर्स के खिलाफ थे, लेकिन कारसन Absolute MMA टीम से आते हैं और एक अनुभवी ग्रैपलर हैं। वो “बुशेशा” को ग्राउंड गेम में कड़ी टक्कर दे सकते हैं, लेकिन ब्राजीलियाई ग्रैपलिंग लैजेंड के खतरनाक अटैक्स से उनके लिए बच पाना आसान नहीं होगा।

इस शुक्रवार अल्मेडा MMA में अपने शानदार सफर को जारी रखना चाहेंगे, वहीं कारसन भी ग्लोबल स्टेज पर अपने सफर की शानदार शुरुआत करना चाहेंगे।

#4 उभरता हुआ MMA फ्लाइवेट डिविजन

ONE 158 में होने वाले फ्लाइवेट मुकाबलों का इस डिविजन पर गहरा असर पड़ सकता है।

शुक्रवार को #2 रैंक के कंटेंडर और पूर्व ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन काइरत अख्मेतोव को उम्मीद होगी कि वो जापानी स्टार तत्सुमित्सु वाडा को हराकर दोबारा एड्रियानो मोरेस के खिलाफ मैच हासिल करें।

वहीं रैंकिंग्स में पांचवें स्थान पर मौजूद रीस मैकलेरन डिविजन के खतरनाक कंटेंडर्स में से एक हैं, लेकिन युया वाकामत्सु के खिलाफ करीबी हार के बाद वो शी वेई को हराकर जीत की लय वापस पाना चाहेंगे।

गुरदर्शन मंगत का सामना योडकाइकेउ फेयरटेक्स से होगा, जिन्हें हराकर वो अपने 3-1 के ONE रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेंगे, लेकिन थाई स्ट्राइकर की स्टैंड-अप स्किल्स “सेंट लॉयन” के सामने मुश्किल खड़ी कर सकती हैं।

वहीं पहले से रैंकिंग्स में शामिल फाइटर्स वर्ल्ड टाइटल के करीब पहुंचना चाहेंगे और अगले मैच में एक बड़ी जीत उन्हें फायदा ही दिलाएगी।

#5 एलीट हेवीवेट किकबॉक्सर्स की भिड़ंत

राडे ओपाचिच और ग्युटो इनोसेंटे की हेवीवेट किकबॉक्सिंग बाउट में भिड़ंत यादगार बनने जा रही है।

दोनों के पास जबरदस्त पावर और खतरनाक स्किल सेट है, जिनमें कई गैर-पारंपरिक अटैक्स भी शामिल हैं।

मगर इसका मतलब ये नहीं कि उनके स्टाइल समान हैं। ओपाचिच को फ्रंट-फुट पर रहना पसंद है, वहीं इनोसेंटे को अच्छी मूवमेंट करते हुए अपने विरोधी को झांसे में डालना पसंद है। इसलिए इस मैच में दोनों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है।

ONE में 4 नॉकआउट्स के जरिए 4-0 का रिकॉर्ड कायम कर चुके ओपाचिच मानते हैं कि ये जीत उन्हें सबसे पहले ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जगह दिला सकती है।

दूसरी ओर, इनोसेंटे ONE में अपने केवल दूसरे मुकाबले में धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज कर वर्ल्ड चैंपियनशिप के करीब पहुंचना चाहेंगे।

किकबॉक्सिंग में और

Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 23 scaled
Carlo Bumina ang Mauro Mastromarini ONE Fight Night 30 40 scaled
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 46
Seksan Or Kwanmuang River Daz ONE Friday Fights 46 52 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 12 scaled
Yuya Wakamatsu Adriano Moraes ONE 172 152 scaled
Rambong Sor Therapat Patakake Sinbimuaythai ONE Friday Fights 90 26 scaled
Masaaki Noiri Tawanchai PK Saenchai ONE 172 90 scaled
Rodtang Jitmuangnon ONE 172 4 scaled
Rodtang and Takeru face off for ONE 172 at Sataima Super Arena in Japan scaled
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 11 scaled
John Lineker Alexey Balyko ONE Fight Night 25 42 scaled