इन 5 कारणों से आपको ONE 160: Ok vs. Lee II जरूर देखना चाहिए

Ok Rae Yoon beats Christian Lee to win the lightweight belt at ONE: REVOLUTION

इस शुक्रवार, 26 अगस्त को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में ONE 160: Ok vs. Lee II में धमाकेदार एक्शन देखने को मिलने वाला है।

2 ONE वर्ल्ड टाइटल फाइट्स इवेंट को हेडलाइन करेंगी और अन्य 6 मैचों में MMA, मॉय थाई और सबमिशन ग्रैपलिंग का भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।

ONE 160 के खत्म होने के चंद घंटों बाद अमेरिकी प्राइमटाइम पर ONE Fight Night 1: Moraes vs. Johnson II का भी प्रसारण होगा। इस सबसे पहले आइए जानते हैं उन 5 कारणों के बारे में, जिनसे आपको ONE 160 जरूर देखना चाहिए।

एक जबरदस्त फाइट तय करेगी कौन है असली लाइटवेट किंग

पिछले साल क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली पर ओक रे यूं के ONE लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल जीतने के बाद दक्षिण कोरियाई स्टार की सर्वसम्मत निर्णय से आई जीत पर सवाल उठते रहे हैं।

अब इस शुक्रवार दोनों टॉप लेवल के मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स की रीमैच में भिड़ंत इस सवाल का जवाब देने वाली है।

ली ने पहली फाइट के परिणाम का विरोध किया था इसलिए वो बेल्ट को दोबारा जीतने के लिए प्रतिबद्द हैं। वहीं ओक एक बार फिर जीत दर्ज कर सिंगापुर-अमेरिकी एथलीट को निराश घर लौटाना चाहते हैं।

दोनों एथलीट्स अलग-अलग मानसिकता के साथ सर्कल में उतरने वाले हैं। एक तरफ ली जल्द से जल्द अपने विरोधी को फिनिश करना चाहेंगे और ओक 5 राउंड तक “द वॉरियर” को क्षति पहुंचाना चाहते हैं।

उनके स्टाइल अलग हैं, लेकिन दोनों एथलीट्स ONE लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल बेल्ट को अपने पास लाकर डिविजन पर अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं।

नॉकआउट आर्टिस्ट्स के बीच होगा वर्ल्ड टाइटल मैच

ONE 160 के को-मेन इवेंट में ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन थान ली और #1 रैंक के कंटेंडर टांग काई के रूप में 2 खतरनाक फिनिशर्स आमने-सामने होंगे।

दोनों अपने-अपने MMA करियर 12 नॉकआउट जीत दर्ज कर चुके हैं और उन्हें अभी बहुत जबरदस्त लय प्राप्त है।

ली इस मैच से पूर्व ONE में लगातार 5 विरोधियों को फिनिश कर चुके हैं, वहीं टांग ने लगातार 3 फिनिश करते हुए वर्ल्ड टाइटल शॉट पाया है। ये बातें इस ओर इशारा कर रही हैं कि ये फाइट 25 मिनट तक तो बिल्कुल नहीं चलने वाली।

फाइट का परिणाम इस बात पर निर्भर करेगा कि किसके शॉट्स पहले लैंड होते हैं और फैंस को इस फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबले में धमाकेदार एक्शन देखे जाने की उम्मीद रखनी चाहिए।

पानपयाक का बेहतर होता स्किल सेट

मेन इवेंट मुकाबलों से पूर्व ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री अल्टरनेट बाउट में #3 रैंक के कंटेंडर “द एंजेल वॉरियर” पानपयाक जित्मुआंगनोन और शेरज़ोद “लॉयन” काबुतोव आमने-सामने होंगे।

पानपयाक अभी तक 7 बार मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं, लेकिन Evolve MMA को जॉइन करने के बाद ये उनकी पहली फाइट होगी।

फैंस को थाई स्टार से कुछ नए मूव्स की उम्मीद रखनी चाहिए, खासतौर पर इसलिए क्योंकि वो इस समय ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ गैयानघादाओ के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं।

ये जीत पानपयाक या काबुतोव की वर्ल्ड ग्रां प्री में जगह बनाने की उम्मीद को जीवंत रखेगी। जब इतना कुछ दांव पर लगा हो तो फैंस को खतरनाक एक्शन देखे जाने की उम्मीद रखनी चाहिए।

सैमापेच से टॉप स्पॉट छीनना चाहते हैं रिट्टेवाडा

बीते नवंबर रिट्टेवाडा पेटयिंडी ने #1 रैंक के कंटेंडर सैमापेच फेयरटेक्स को दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से हराकर बेंटमवेट मॉय थाई रैंकिंग्स के टॉप 5 में प्रवेश किया था।

अब ONE 160 में #2 रैंक के कंटेंडर साबित करना चाहेंगे कि सैमापेच के खिलाफ जीत उन्हें अच्छी किस्मत की वजह से नहीं मिली थी और एक अन्य जीत के बाद वो रैंकिंग्स में सैमापेच को पीछे छोड़ सकते हैं।

अगर रिट्टेवाडा रैंकिंग्स के टॉप पर पहुंच पाए तो उन्हें ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल शॉट मिल सकता है। मगर उन्हें टाइटल शॉट मिलने से पहले अमेरिकी प्राइमटाइम पर ONE Fight Night 1 में नोंग-ओ और ब्रिटिश सुपरस्टार लियाम “हिटमैन” हैरिसन चैंपियनशिप मैच में आमने-सामने होंगे।

दूसरी ओर सैमापेच, नोंग-ओ से अपना बदला पूरा करना चाहते हैं। वो रिट्टेवाडा को हराकर रैंकिंग्स में अपने स्थान को बरकरार रखने के साथ नोंग-ओ के खिलाफ रीमैच भी हासिल कर सकते हैं।

इस रीमैच में दोनों बेंटमवेट फाइटर्स जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।

खान फेदरवेट डिविजन में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे

Ryogo Takahashi reacts to a blow thrown by Amir Khan at ONE X: Part I

अमीर खान के लिए लाइटवेट डिविजन का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उन्होंने कई टॉप कंटेंडर्स को चुनौती देने के अलावा 2018 में चैंपियन को भी चैलेंज किया, लेकिन कभी वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए।

मगर सिंगापुर के स्टार ने ONE के फेदरवेट डिविजन में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए कई नॉकआउट जीत दर्ज की थीं।

अब उनकी फेदरवेट डिविजन में वापसी हो रही है और पिछले मैच में रयोगो टाकाहाशी पर जीत के बाद #5 रैंक के कंटेंडर खान इस शुक्रवार किआनू सूबा को पछाड़कर इस नए डिविजन में अपनी छाप छोड़ सकते हैं।

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Chartpayak Saksatoon Kompet Fairtex ONE Friday Fights 104 22 scaled
5023 scaled
Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 72
Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 23 scaled
Carlo Bumina ang Mauro Mastromarini ONE Fight Night 30 40 scaled
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 46
Seksan Or Kwanmuang River Daz ONE Friday Fights 46 52 scaled
Yuya Wakamatsu Adriano Moraes ONE 172 152 scaled
Rambong Sor Therapat Patakake Sinbimuaythai ONE Friday Fights 90 26 scaled
Masaaki Noiri Tawanchai PK Saenchai ONE 172 90 scaled
Rodtang and Takeru face off for ONE 172 at Sataima Super Arena in Japan scaled
Nakrob at ONE Friday Fights 101 scaled