इन 5 कारणों से 28 जनवरी को ONE 165: Superlek Vs. Takeru देखना ना भूलें
रविवार, 28 जनवरी को ONE Championship जापान में अपनी बहुप्रतीक्षित वापसी के लिए तैयार है और 11 फाइट्स वाले कार्ड में ढेर सारे ग्लोबल और स्थानीय सुपरस्टार्स शामिल हैं।
टोक्यो के एरियाके एरीना में होने वाले इवेंट को थाई सुपरस्टार “द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 और जापानी किकबॉक्सिंग सनसनी टकेरु “द नेचुरल बोर्न क्रशर” सेगावा के बीच की वर्ल्ड टाइटल फाइट हेडलाइन करेगी।
ONE 165: Superlek vs. Takeru में ऊपर से लेकर नीचे तक दमदार मुकाबले और एक स्पेशल रूल्स सुपर-फाइट भी शामिल है, जो सभी तरह के मार्शल आर्ट्स फैंस को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
आइए उन पांच कारणों पर चर्चा करते हैं जिनसे आपको ONE 165 जरूर देखना चाहिए।
#1 दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फ्लाइवेट किकबॉक्सर का पता चलेगा
मेन इवेंट में तीन डिविजन के K-1 वर्ल्ड चैंपियन टकेरु अपना बहुप्रतीक्षित डेब्यू करने जा रहे हैं और उनका सामना दुनिया के शीर्ष पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स में से एक से होगा।
जापानी मेगास्टार का भिड़ंत रोडटंग जित्मुआंगनोन से होनी थी, लेकिन चोट के चलते उन्हें इस मुकाबले से अपना नाम वापस लेना पड़ा और मौजूदा ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरलैक फाइट के लिए आगे आए।
आसान शब्दों में कहें तो ये दोनों सुपरस्टार्स किकबॉक्सिंग के शिखर पर हैं और इनमें से जिसे भी जीत मिलेगी, वो इस खेल का सर्वश्रेष्ठ फ्लाइवेट किकबॉक्सर का तमगा हासिल कर लेगा।
जहां एक तरफ “द नेचुरल बोर्न क्रशर” ने ONE वर्ल्ड टाइटल के अलावा लगभग हर खिताब अपने नाम किया है, वहीं हाल ही में रोडटंग को मात देने वाले सुपरलैक लगातार आठ फाइट जीतने के विजय रथ पर सवार हैं।
#2 साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ सबमिशन ग्रैपलिंग फाइट का रीमैच
को-मेन इवेंट में मौजूदा ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन केड रुओटोलो अपनी बेल्ट को यूरोप के शीर्ष ब्राजीलियन जिउ-जित्सु ब्लैक बेल्ट टॉमी लेंगाकर के खिलाफ दूसरी बार डिफेंड करने उतरेंगे।
इन दोनों का आमना-सामना जून 2023 में एक कड़े मुकाबले में हुआ था, जिसे पिछले साल की सर्वश्रेष्ठ ग्रैपलिंग फाइट का दर्जा हासिल हुआ।
अमेरिकी स्टार ने उस मैच को निर्णय से जीता था और अब वो नॉर्वे के ग्रैपलर को सबमिशन से हराने के लिए उत्सुक होंगे।
उस मुकाबले के बाद से लेंगाकर मशहूर IBJJF नो-गी वर्ल्ड चैंपियशिप जीत चुके हैं और वो अपनी बेहतर हुई स्किल्स के बाद रुओटोलो को ONE में पहली बार हराकर चैंपियन बनना चाहेंगे।
#3 एक अनोखी सुपर-फाइट
इस कार्ड में अपनी तरह की पहली और अनोखी सुपर-फाइट दो कॉम्बैट स्पोर्ट्स दिग्गजों के बीच देखने को मिलेगी।
कई बार के किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन नीकी “द नेचुरल” होल्ज़कन का सामना जापानी MMA लैजेंड योशिहीरो “सेक्सीयामा” अकियामा से तीन राउंड के हाइब्रिड मुकाबले में होगा।
दोनों फाइटर्स 4-औंस के MMA ग्लव्स पहनकर मुकाबला करेंगे, जिसमें पहला राउंड बॉक्सिंग, दूसरा राउंड मॉय थाई और तीसरा राउंड MMA का होगा।
#4 प्रतिद्वंदिता का फैसला होगा
ONE 165 में एक ऐसा मुकाबला भी होगा, जिसके होने की चर्चा सालों से चली आ रही थी।
अमेरिकी सनसनी “सुपर” सेज नॉर्थकट और पूर्व ONE लाइटवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन शिन्या “टोबीकन जुडन” एओकी का मुकाबला 2021 में होना था।
लेकिन ये फाइट तब नहीं हो पाई। जापानी लैजेंड ने उसके बाद से नॉर्थकट के लिए कुछ कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया और अब दोनों लाइटवेट MMA मुकाबले को अपने नाम कर एक दूसरे के मुंह पर ताला जड़ने का प्रयास करेंगे।
पूर्व 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन मार्टिन “द सीटू-एशियन” गुयेन का सामना अमेरिकी BJJ दिग्गज गैरी “द लॉयन किलर” टोनन से अहम फेदरवेट MMA मुकाबले में होगा।
इस फाइट का विजेता अगला वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर उभरकर सामने आ सकता है।
फ्लाइवेट MMA एक्शन की बात करें तो जापानी नॉकआउट आर्टिस्ट युया “लिटल पिरान्हा” वाकामत्सु 2018 की हार का हिसाब बराबर करने के लिए फिलीपीनो फाइटर डैनी “द किंग” किंगड से भिड़ेंगे।
पिछले मैच की तरह ही फैंस को इस बार भी दोनों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
आखिर में दिग्गज स्ट्राइकर्स सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग और मरात ग्रिगोरियन छठी बार एक दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि इस प्रतिद्वंदिता में अभी सिटीचाई 4-1 से आगे हैं।
#5 जापान बनाम बाकी दुनिया
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि ONE की जापान की राजधानी में वापसी के लिए देश के सबसे बड़े फाइटर्स शो का हिस्सा होंगे।
अपराजित सनसनी कीटो “पॉकेट मॉन्क” यामाकीटा का सामना #2 रैंक के स्ट्रॉवेट MMA कंटेंडर बोकांग “लिटल जायंट” मासूनयाने से होगा और इस मैच का विजेता वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल करने के काफी करीब पहुंच सकता है।
एक अन्य अहम स्ट्रॉवेट MMA मैच में #3 रैंक के कंटेंडर हिरोबा मिनोवा का सामना #4 रैंक के कंटेंडर गुस्तावो “एल ग्लैडीएडर” बलार्ट से होगा।
इसके अलावा टोक्यो में फैंस को जापानी स्टार्स की विमेंस एटमवेट MMA फाइट देखने को मिलेगी, जहां “एंड्रॉइड 18” इत्सुकी हिराटा और अयाका “ज़ोम्बी” मियूरा की टक्कर होगी।