इन 5 कारणों से 7 सितंबर को ONE 168: Denver देखना ना भूलें
जब ONE Championship की अमेरिका में ONE 168: Denver के साथ वापसी होगी तो ये साल के सबसे दिलचस्प कार्ड में से एक साबित हो सकता है।
कॉम्बैट स्पोर्ट्स जगत के कुछ सबसे बड़े नाम और उभरते हुए स्टार्स शनिवार, 7 सितंबर को अपने-अपने मैचों में उतरेंगे।
कोलोराडो के डेनवर स्थित बॉल एरीना में दुनिया भर से फैंस इस इवेंट और अपने चहेते स्टार्स को देखने के लिए आएंगे।
आइए उन कारणों पर चर्चा करते हैं, जिनके चलते फैंस को ये इवेंट किसी भी हाल में मिस नहीं करना चाहिए।
#1 पाउंड-फोर-पाउंड दिग्गजों के बीच एक शानदार वर्ल्ड टाइटल फाइट
जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी और “द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 का सामना 2018 में एक दूसरे से हो चुका है, जब दोनों ग्लोबल सुपरस्टार्स नहीं थे।
छह साल बाद अब हैगर्टी ONE बेंटमवेट मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन हैं, वहीं सुपरलैक के पास ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल है और दो खेलों व दो भार वर्गों के चैंपियन बनने के लिए उतरेंगे।
हैगर्टी पिछले सात मुकाबलों से अपराजित हैं और सुपरलैक 12 फाइट्स से। इस दौरान वे अपने रास्ते में आए कई बड़े स्ट्राइकर्स को ढेर कर चुके हैं।
ब्रिटिश सुपरस्टार, “द किकिंग मशीन” के खिलाफ सालों पहले मिली विवादित हार का हिसाब बराबर करना चाहेंगे। वहीं सुपरलैक बेंटमवेट मॉय थाई बेल्ट को अपने देश लाना चाहेंगे।
#2 लियाम हैरिसन ड्रीम मैच के लिए वापसी कर सेकसन से भिड़ेंगे
एक समय लगा था कि लियाम “हिटमैन” हैरिसन घुटने की गंभीर चोट के बाद कभी सर्कल में वापसी नहीं कर पाएंगे, लेकिन अब वो पूरी तरह से ठीक होकर फैंस को दिखाना चाहते हैं कि उन्हें क्यों दुनिया के सबसे दिलचस्प फाइटर्स में से एक कहा जाता है।
उनका सामना 140-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में थाई लैजेंड सेकसन “द मैन हू यील्ड्स टू नो वन” ओर क्वानमुआंग से होगा। हैरिसन, सेकसन को अपने हीरो में से एक मानते हैं और वो इस फाइट के लिए तैयारी कर रहे थे।
दोनों ही दिग्गजों को लगातार आगे बढ़कर अटैक करने के लिए जाना जाता है। इस बार कोई भी पीछे नहीं हटेगा और फैंस को एक ऐसी फाइट देखने को मिलेगी, जो उन्हें लंबे समय तक याद रहेगी।
#3 जॉन लिनेकर का मॉय थाई डेब्यू
जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर ने खुद को MMA में सबसे तगड़े पंच लगाने वाले फाइटर के रूप में स्थापित किया है और अब वो उसी ताकत को मॉय थाई में ला रहे हैं।
“ब्राजीलियाई” सुपरस्टार का सामना बेंटमवेट मैच में असा “द अमेरिकन निंजा” टेन पॉ से होगा, जहां वो अपनी नॉकआउट पावर को अमेरिकी स्टार की स्ट्राइकिंग के खिलाफ आजमाएंगे।
पूर्व ONE बेंटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन लिनेकर के हाथों ने उन्हें खेल के शिखर पर पहुंचाया है और अब देखने वाली बात होगी कि वो नए खेल में कैसे इस्तेमाल करेंगे।
वहीं टेन पॉ के पास बहुत बड़ा मौका है, अगर वो लिनेकर को हरा पाए तो डिविजन में अपना नाम काफी बड़ा कर लेंगे।
#4 युवा सनसनी बिखेरेंगे जलवा
डेनवर में होने वाले इवेंट में कई सारे अनुभवी फाइटर्स उतर रहे हैं, लेकिन दो युवा सनसनी अपना दम दिखाने सर्कल में उतरेंगे।
जोहान “जोजो” गज़ाली का सामना फ्लाइवेट मॉय थाई मैच में होसुए “तुजो” क्रूज़ से होगा। अपने ONE करियर की पहली हार झेलने के बाद 17 वर्षीय स्टार जीत हासिल करने के लिए उतावले होंगे।
मलेशियाई-अमेरिकी स्टार ने 2023 में लगातार पांच जीत और चार नॉकआउट्स हासिल किए थे। लेकिन जून महीने में उन्हें अनुभवी फाइटर गुयेन ट्रान ड्युए नट के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
लाइटवेट MMA मैच की बात करें तो 18 वर्षीय एड्रियन “द फिनोम” ली की टक्कर डेनवर के एथलीट निको “द स्टील सिटी किड” कोर्नेहो से होगी।
मशहूर परिवार से आने वाले ली अपने भाई-बहन के नाम को आगे बढ़ाते हुए उम्मीदों पर खरा उतरना चाहेंगे। उनके ONE करियर की शुरुआत जून में जीत के साथ हुई थी और वो जीत के क्रम को जारी रखना चाहेंगे।
#5 ढेर सारे अमेरिकी स्टार्स कार्ड का हिस्सा
ONE अमेरिका में अपने दूसरे शो के लिए कई सारे स्थानीय फेवरेट स्टार्स को लेकर आया है।
फ्लोरिडा के टेन पॉ, हवाई के ली, कोलोराडो के कोर्नेहो के अलावा कई सारे स्टार्स हैं, जो अमेरिका को अपना घर कहते हैं।
आंग ला न संग का जन्म भले ही म्यांमार में हुआ, लेकिन वो पिछले 21 सालों से अमेरिका में रह रहे हैं। उन्होंने अपने MMA करियर की शुरुआत 2005 में की थी।
पूर्व 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन का सामना टर्किश रेसलर शामिल एर्दोगन से एक अहम मिडलवेट MMA मैच में होगा, जिसके विजेता को खिताबी मुकाबला हासिल होता है।
इसके अतिरिक्त मिशिगन की अलीस “लिल सैवेज” एंडरसन एटमवेट MMA मैच में ब्राजील की विक्टोरिया “विक” सूज़ा से भिड़ेंगी तो वहीं कैलिफोर्निया के शॉन “द वन” क्लिमेको का सामना कोलंबियाई के जोहान एस्टुपिनन से फ्लाइवेट मॉय थाई मैच में होगा।