इन 5 कारणों से 24 जनवरी को ONE 170 देखना ना भूलें

Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 112 scaled

इस शुक्रवार, 24 जनवरी को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक का इम्पैक्ट एरीना दुनिया के सबसे बेहतरीन मार्शल आर्टिस्ट्स से भरे ब्लॉकबस्टर फाइट कार्ड का गवाह बनेगा।

ONE 170 को तीन वर्ल्ड टाइटल फाइट्स हेडलाइन करेंगी और अन्य फाइट्स में भी धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा।

इस इवेंट में चार खेलों के 12 मुकाबले होंगे, जिसमें हर कॉम्बैट स्पोर्ट्स फैन के लिए कुछ ना कुछ खास होगा। इससे पहले कि इवेंट शुरु हो, आइए जानते हैं कि क्यों आपको ये इवेंट हर हाल में देखना चाहिए।

#1 तीन वर्ल्ड टाइटल मैच

इस इवेंट में काफी गोल्ड दांव पर लगा होगा। पहले स्कॉटिश नॉकआउट आर्टिस्ट निको कैरिलो ONE में लगातार अपने पांचवें फिनिश की तलाश में होंगे, जब ONE अंतरिम बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए उनकी टक्कर 20 वर्षीय थाई-अल्जीरियाई सनसनी नबील अनाने से होगी।

स्टाइल के नजरिए से बात करें तो ये धमाकेदार फाइट रहेगी और इस मैच का विजेता मौजूदा डिविजनल चैंपियन सुपरलैक कियातमू9 के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन मैच हासिल कर लेगा।

फिर ONE बेंटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन फैब्रिसियो एंड्राडे अपने खिताब को नॉकआउट आर्टिस्ट क्वोन वोन इल के खिलाफ रीमैच में डिफेंड करने उतरेंगे।

एंड्राडे ने 2022 में क्वोन को मात दी थी, लेकिन उसके बाद से दक्षिण कोरियाई स्टार लगातार तीन नॉकआउट हासिल कर शानदार लय पा चुके हैं।

वहीं मेन इवेंट में मौजूदा ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन तवनचाई पीके साइन्चाई अपनी बेल्ट को मौजूदा ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरबोन के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल रीमैच में डिफेंड करेंगे।

दोनों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स में गिना जाता है और 2023 की यादगार फाइट की बाद 24 जनवरी की रात फैंस को एक धमाकेदार मैच की उम्मीद होगी।

#2 BJJ दिग्गज मार्सेलो गार्सिया की वापसी

BJJ (ब्राजीलियन जिउ-जित्सु) इतिहास के सबसे महान एथलीट 15 साल तक एक्शन से दूर रहने के बाद अपनी बहुप्रतीक्षित वापसी कर रहे हैं। इस मैच में मार्सेलो गार्सिया का सामना जापानी मार्शल आर्ट्स स्टार मासाकाजू इमानारी से ओपनवेट सबमिशन ग्रैपलिंग फाइट में होगा।

पांच IBJJF और चार ADCC वर्ल्ड टाइटल के साथ गार्सिया को ग्रैपलिंग के सबसे पसंदीदा स्टार्स में गिना जाता है। उन्होंने 2011 ADCC वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर खेल से विदाई ले ली थी।

उसके बाद से गार्सिया ने BJJ एकेडमी बनाईं, बच्चों के पालन-पोषण पर ध्यान दिया और पेट के कैंसर से ठीक होने के लिए एक साल तक जंग लड़ी।

ग्रैपलिंग जगत के 42 वर्षीय महारथी अब लेग-लॉक स्पेशलिस्ट इमानारी के खिलाफ अपनी स्किल्स आजमाएंगे।

#3 दो जोहान मैदान में

मॉय थाई के दो सबसे दिलचस्प युवा एथलीट्स के बीच फ्लाइवेट बाउट होगी, जहां युवा सनसनी जोहान गज़ाली का सामना अपराजित कोलंबियाई स्टार जोहान एस्टुपिनन से होगा।

दोनों ही स्ट्राइकर्स ने अपने निडर रवैये और फिनिश करने की क्षमता के दम पर लाखों फैंस बनाए हैं। 18 वर्षीय गज़ाली दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में छह धमाकेदार जीत अपने नाम कर चुके हैं, जिसमें पांच नॉकआउट शामिल हैं।

वहीं “पांडा किक” ने ONE में अपनी चार में से चार फाइट्स जीतकर खुद को बड़े स्टार के रूप में स्थापित किया है।

दोनों ही शुरुआत से ही नॉकआउट करने की तलाश में होते हैं तो ऐसे में फैंस जरा भी देर के लिए पलकें नहीं झपकना चाहेंगे।

#4 थाईलैंड बनाम पूरा विश्व

ONE 170 में चार थाई एथलीट्स अपने राष्ट्रीय खेल मॉय थाई में विदेशी एथलीट्स से टक्कर लेंगे और उन मैचों को जीतकर अपने देशवासियों को खुशी से झूमने का मौका देना चाहेंगे।

134-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में सुरियानलैक पोर येनयिंग का सामना म्यांमार के स्टार थांट ज़िन से होगा।

दो बार के पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर सिंसामट क्लिनमी अपनी दो फाइट के हार के सिलसिले को तोड़कर जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे और उनके सामने चुनौती बनकर खड़े होंगे स्पेन के नौज़ेत त्रूहीलो

इसके बाद #2 रैंक के फेदरवेट मॉय थाई कंटेंडर “स्मोकिन” जो नाटावट का सामना #4 रैंक के बैमपारा कौयाटे से होगा। नाटावट ने थाईलैंड में खुद को एक फैन फेवरेट स्टार के रूप में स्थापित किया है और वो जानते हैं कि फ्रेंच स्टार के खिलाफ जीत उन्हें वर्ल्ड टाइटल मैच दिला सकती है।

वहीं निडर थाई दिग्गज सेकसन ओर क्वानमुआंग हमेशा एक दिलचस्प फाइट पेश करने के लिए जाने जाते हैं और उनकी भिड़ंत सम्मानित लेथवेई स्टार सोई लिन ऊ से होगी।

दोनों 142-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में टक्कर लेंगे और ये फाइट ऑफ द ईयर की दावेदार भी बन सकती है।

#5 समात मामेदोव का ग्लोबल स्टेज पर डेब्यू

अपराजित कज़ाकिस्तानी फाइटर समात मामेदोव में भविष्य का ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने के सारे गुण मौजूद हैं, लेकिन डेब्यू मैच में उनका सामना एक कठिन प्रतिद्वंदी मॉरिस अबेवी से लाइटवेट MMA फाइट में होगा।

नेशनल पैंक्रेशन चैंपियन जिनके पास शारीरिक क्षमता के साथ-साथ टॉप लेवल की स्किल्स मौजूद हैं। उन्होंने एक के अलावा अपने सभी विरोधियों को पहले राउंड में फिनिश कर MMA के अगले बड़े स्टार के रूप में अपनी साख बनाई है।

मामेदोव की तरह ही स्विस फाइटर ONE में बेदाग रिकॉर्ड के साथ आए। हालांकि, उन्हें अपने प्रमोशनल डेब्यू मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने दो जीत हासिल कर लय वापस पाई।

इन दोनों में से जिसे भी जीत मिली वो ONE लाइटवेट MMA वर्ल्ड टाइटल के लिए बड़ा खतरा बन जाएगा।

विशेष कहानियाँ में और

Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 112 scaled
Denice Zamboanga Alyona Rassohyna ONE Fight Night 27 80
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 37
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 37
Tawanchai PK Saenchai Jo Nattawut ONE 167 52
superlek kade
Superlek Kiatmoo9 Takeru Segawa ONE 165 44 scaled
Kade Ruotolo Francisco Lo ONE Fight Night 21 15
Nabil Anane Soe Lin Oo ONE Friday Fights 81 11
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 65
Christian Lee Alibeg Rasulov ONE Fight Night 26 46
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 39