इन 5 कारणों से आपको ONE Fight Night 12: Superlek Vs. Khalilov जरूर देखना चाहिए
इस शनिवार, 15 जुलाई को ONE Championship एक बार फिर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में वापसी करेगा, जहां एक ऐसा इवेंट होगा जिसमें 4 अलग-अलग कॉम्बैट खेलों के मैचों में बहुत कुछ दांव पर लगा होगा।
ONE Fight Night 12: Superlek vs. Khalilov में डेब्यू कर रहे एथलीट से लेकर संभावित वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर्स फाइट करेंगे। इसके अलावा अन्य मुकाबलों में धमाकेदार एक्शन देखा जाएगा, जिनमें जीत दर्ज करते हुए एथलीट्स प्रोमोशन पर अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
इवेंट में MMA, मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और सबमिशन ग्रैपलिंग के मैच होंगे, जो सबका भरपूर मनोरंजन कर रहे होंगे।
नॉर्थ अमेरिकी प्राइमटाइम पर लाइव एक्शन के शुरू होने से पहले यहां जानिए उन 5 कारणों के बारे में, जिनसे आपको ONE Fight Night 12 जरूर देखना चाहिए।
#1 सुपरलैक का 2-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन बनने का सफर जारी
मेन इवेंट में खतरनाक एक्शन का देखा जाना निश्चित है, जहां मौजूदा ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरलैक कियातमू9 का सामना रूसी नॉकआउट आर्टिस्ट तगीर खलीलोव से मॉय थाई बाउट में होगा।
#1 रैंक के फ्लाइवेट मॉय थाई कंटेंडर सुपरलैक जानते हैं कि इस शनिवार एक जीत उन्हें 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने के बहुत करीब पहुंचा देगी।
मगर ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन को चैलेंज करने के बजाय सुपरलैक ने बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन जोनाथन हैगर्टी को चैलेंज करने की इच्छा जताई है। वो ऐसा करते हुए सभी बेल्ट्स को थाई एथलीट्स के पास रखने का सपना पूरा करना चाहते हैं।
मगर इस सबसे पहले उनके सामने खलीलोव की चुनौती है, जो आक्रामक स्ट्राइकर हैं और अब तक लगातार 2 मैचों में थाईलैंड के 2 बड़े स्टार्स को पहले राउंड में नॉकआउट कर चुके हैं। अगर रूसी एथलीट इस बार सुपरलैक को भी फिनिश कर पाए तो उनकी “थाई किलर” के रूप में विरासत को मजबूती मिलेगी।
#2 फेदरवेट MMA डिविजन में मचेगा धमाल
मौजूदा ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन टांग काई अपने डिविजन के 2 मुकाबलों पर करीब से नजर बनाए रखेंगे।
को-मेन इवेंट में पूर्व वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर गैरी टोनन का सामना रूसी एथलीट शामिल गासानोव से हो रहा होगा। इस मैच में दोनों टॉप-5 कंटेंडर्स एक-दूसरे के ग्राउंड गेम की कड़ी परीक्षा ले रहे होंगे।
“द कोबरा” ने पिछले साल किम जे वूंग पर सबमिशन से जीत हासिल कर डिविजन पर अपनी छाप छोड़ी थी। उसके बाद ही डिविजन के 2 बेस्ट ग्रैपलर्स की भिड़ंत तय की गई थी और इस मैच में जीतने वाला फाइटर टांग काई का अगला चैलेंजर बन सकता है।
इस बीच अकबर अब्दुलेव और ऐरन कनार्टे के रूप में 2 अपराजित एथलीट्स आमने-सामने होंगे। अब्दुलेव ने अपने प्रोमोशनल डेब्यू में 44 सेकंड में नॉकआउट से जीत दर्ज की थी, वहीं इक्वाडोर के स्टार कनार्टे को दक्षिण अमेरिका के सबसे बड़े स्टार्स में से एक और ONE के सबसे उभरते हुए फाइटर्स में से एक माना जा रहा है।
#3 कई टॉप कंटेंडर्स को वर्ल्ड टाइटल शॉट मिलने की उम्मीद
इवेंट में ऐसे 3 मैच भी होंगे, जिनमें 3 अगले वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर्स उभर कर सामने आ सकते हैं।
हेवीवेट MMA डिविजन की बात करें तो अमीर अलीअकबरी लगातार तीसरी जीत दर्ज कर अनडिस्प्यूटेड हेवीवेट किंग एनातोली मालिकिन के खिलाफ रीमैच पाना चाहेंगे, लेकिन ऐसा करने के लिए उन्हें कनाडाई स्टार डस्टिन जॉयनसन की चुनौती से पार पाना होगा।
इसके अलावा थाई स्टार फेटजीजा एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल शॉट प्राप्त करना चाहेंगी, लेकिन पहले उन्हें लारा फर्नांडीज़ की चुनौती को पार करना होगा। “द क्वीन” ने ONE Friday Fights में लगातार 2 नॉकआउट जीत दर्ज करते हुए डिविजन में अलग पहचान बनाई है और केवल 21 साल की उम्र में उनमें एक वर्ल्ड चैंपियन के गुण नजर आने लगे हैं।
इवेंट के शुरुआती मैच में कॉन्स्टेंटाइन रुसु और बोगडन शुमारोव, दोनों जानते हैं कि लाइटवेट किकबॉक्सिंग बाउट में एक यादगार जीत उन्हें रेगिअन “द इम्मोर्टल” इरसल के खिलाफ चैंपियनशिप मैच दिला सकती है।
#4 अपने भाई के नक्शेकदम पर चलना चाहेंगी टैमी मुसुमेची
टैमी मुसुमेची को अमेरिका में जन्मी सबसे महान ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) एथलीट्स में जगह दी जाती है और अब ONE में अपने दूसरे मैच के लिए वापसी करेंगी। उनका सामना स्ट्रॉवेट सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में IBJJF नो-गी वर्ल्ड चैंपियन अमेंडा आलेक्विन से होगा।
मार्च में अपने प्रोमोशनल डेब्यू में जीत दर्ज करने के बाद मुसुमेची अगर अपनी शानदार लय को बरकरार रख पाईं तो उन्हें बहुत जल्द डिविजन के सबसे पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जगह मिल सकती है।
उनके परिवार का एक मेंबर पहले ही गोल्डन बेल्ट जीत चुका है। वो मौजूदा ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन माइकी “डार्थ रिगाटोनी” मुसुमेची की बड़ी बहन हैं। अपनी शानदार तकनीक की वजह से ग्लोबल सुपरस्टार बने माइकी की तरह टैमी का स्टाइल भी बेहद आक्रामक है।
#5 युया वाकामत्सु दोबारा अच्छी लय प्राप्त करना चाहेंगे
ONE के फ्लाइवेट डिविजन में लगातार 5 जीत दर्ज करने के बाद पूर्व वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर युया वाकामत्सु अपने करियर के संघर्षपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं क्योंकि पिछले 2 मैचों में उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा है।
“लिटल पिरान्हा” का सामना #5 रैंक के कंटेंडर शी वेई से होगा, जहां उनका लक्ष्य एक बार फिर डिविजन के टॉप कंटेंडर्स में जगह बनाना होगा।
वाकामत्सु का उनकी शानदार स्किल्स और बेहतरीन शारीरिक बनावट के लिए पूरी दुनिया में सम्मान किया जाता है और ऐसा लगता है जैसे वो ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने की काबिलियत रखते हैं। मगर ये साबित करने के लिए उन्हें शी के खिलाफ मैच में पूरी ताकत लगानी होगी और ऐसा करते हुए ही वो फ्लाइवेट डिविजन के टॉप पर पहुंच सकते हैं।