इन 5 कारणों से 4 नवंबर को ONE Fight Night 16: Haggerty Vs. Andrade जरूर देखें
इस शनिवार, 4 नवंबर को दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में वापसी होने जा रही है।
ONE Fight Night 16 को एक जबरदस्त चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबला हेडलाइन कर रहा होगा, इसके अलावा एक ऐतिहासिक को-मेन इवेंट मैच और कई नामी ONE एथलीट्स इवेंट का हिस्सा बनेंगे।
इससे पहले कि इवेंट शुरु हो, आइए जानते हैं कि क्यों मार्शल आर्ट्स फैंस को ये इवेंट देखना चाहिए।
#1 इतिहास रचा जाएगा
कार्ड के मेन और को-मेन इवेंट मैचों में दो स्टार्स अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लेंगे।
मेन इवेंट में मौजूदा बेंटमवेट MMA चैंपियन फैब्रिसियो “वंडर बॉय” एंड्राडे का सामना बेंटमवेट मॉय थाई चैंपियन जोनाथन हैगर्टी से वेकेंट (रिक्त) ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए होगा।
दोनों में से एक सुपरस्टार 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन बनकर बैंकॉक से निकलेगा और फैंस को जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद रखनी चाहिए।
इससे पहले ONE वेल्टरवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन की ताजपोशी होगी।
उस मुकाबले में 20 वर्षीय अमेरिकी ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) सनसनी टाय रुओटोलो का सामना रूसी ग्रैपलर मागोमेद अब्दुलकादिरोव से होगा।
#2 दो दमदार रीमैच
प्रतिद्वंदियों की दो जोड़ियां रीमैचों में आमने-सामने होंगी।
स्ट्रॉवेट MMA मुकाबले में फिलीपीनो स्टार लिटो “थंडर किड” आदिवांग 2022 में जेरेमी “द जैगुआर” मिआडो के खिलाफ मिली हार का हिसाब बराबर करना चाहेंगे। उस मैच के दौरान आदिवांग को घुटने में चोट लगी थी, जिसके चलते उन्हें 18 महीने के लिए बाहर होना पड़ा।
वहीं थाई नॉकआउट आर्टिस्ट सिंसामट क्लिनमी और ब्रिटिश फाइटर “लीथल” लियाम नोलन जुलाई 2022 के लाइटवेट मॉय थाई रीमैच में टकराएंगे। पिछले मुकाबले में सिंसामट को जीत मिली थी और वो जीत पाकर वर्ल्ड टाइटल मैच का हिस्सा बने थे।
उस फाइट में हार के बाद से नोलन ने वापसी की है और एडी अबासोलो को हराया था। अगर वो “एक्वामैन” को हराने में कामयाब रहे तो भविष्य में वर्ल्ड टाइटल मैच के हकदार बन सकते हैं।
#3 हलील अमीर की कोशिश अपराजित रहने पर
अपराजित टर्किश स्टार हलील अमीर लाइटवेट MMA डिविजन में अपनी जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेंगे, जब उनका सामना एक ऑलराउंड एथलीट अहमद मुजतबा से होगा।
29 वर्षीय अमीर अभी तक अपने दोनों ONE मुकाबलों में जबरदस्त नजर आए हैं। उन्होंने खतरनाक टिमोफी नास्तुकिन और मॉरिस अबेवी को हराकर डिविजन में चौथी रैंक हासिल की है।
उनमें भविष्य का ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने के गुण हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें “वुल्वरिन” से पार पाना होगा।
मुजतबा अपनी स्टैंड-अप और ग्राउंड स्किल्स दिखाकर पाकिस्तान के टॉप मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट बन गए हैं। इस शनिवार वो अमीर के जीत के सिलसिले को रोककर खुद रैंकिंग्स में प्रवेश पाना चाहेंगे।
#4 किकबॉक्सिंग स्टार्स की वापसी
मेन इवेंट मैच के अलावा भी शो में किकबॉक्सिंग का कमाल देखने को मिलेगा।
युवा सनसनी एना “सुपरगर्ल” जारूनसाक किकबॉक्सिंग में लगातार तीसरे मैच में शामिल होकर मशहूर स्पैनिश स्ट्राइकर क्रिस्टीना मोरालेस का सामना करेंगी। 19 वर्षीय स्टार ने पूर्व एटमवेट किकबॉक्सिंग क्वीन स्टैम्प फेयरटेक्स को कड़ी टक्कर दी थी और उसके बाद लारा फर्नांडीज़ के खिलाफ दमदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की थी।
“सुपरगर्ल” तीन बार की किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन मोरालेस के खिलाफ जीत हासिल कर चैंपियनशिप मैच हासिल करने का सपना देख रही हैं।
वहीं 20 वर्षीय चीनी सुपरस्टार झांग पेइमियान अपनी स्पीड और स्किल्स दिखाने के लिए यूरोपियन किकबॉक्सिंग चैंपियन रुई बोटेल्हो का सामना करेंगे।
जबरदस्त स्ट्राइकर झांग अगर मुकाबले को जीत जाते हैं तो मौजूदा स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग चैंपियन जोनाथन डी बैला के खिलाफ उनकी मैच की टिकट लगभग पक्की हो जाएगी।
#5 सेकसन का यूएस प्राइमटाइम डेब्यू
सेकसन ओर क्वानमुआंग, जिन्हें मॉय थाई के सबसे मनोरंजक फाइटर्स में से एक माना जाताहै, यूएस प्राइमटाइम पर शनिवार को डेब्यू करने जा रहे हैं।
ONE Friday Fights के छह मुकाबलों में अपराजित और चार बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन लगातार आगे बढ़कर फाइट करने के लिए मशहूर हैं।
उनकी मानसिकता नॉकआउट के लिए प्रयास करने और फैंस को एक जबरदस्त मुकाबला देने पर होती है और शनिवार को भी वो ऐसा ही करने की कोशिश करेंगे।