इन 5 कारणों से 9 मार्च को ONE Fight Night 20: Todd Vs. Phetjeeja देखना ना भूलें
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले ONE Fight Night 20: Todd vs. Phetjeeja में शुरु से लेकर अंत तक शानदार एक्शन देखने को मिलेगा।
शनिवार, 9 मार्च को लाइव प्रसारित होने वाले शो में कुल नौ मुकाबले होंगे, जिसमें दुनिया की टॉप महिला मार्शल आर्टिस्ट्स शामिल हैं।
आइए जानने का प्रयास करते हैं कि क्यों फैंस को ये कार्ड जरूर देखना चाहिए।
#1 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ऑल-फीमेल कार्ड
ONE Championship हमेशा से ही मार्शल आर्ट्स में महिलाओं की भागीदारी की वकालत करता रहा है और 2024 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के खास मौके पर महिलाओं से सुसज्जित कार्ड का आयोजन हो रहा है।
इस इवेंट में दो वर्ल्ड टाइटल मुकाबले होंगे और ढेर सारी उभरती हुई स्टार्स जीत के साथ अपने सफर को आगे बढ़ाना चाहेंगी।
मेन इवेंट में जेनेट “JT” टॉड और “द क्वीन” फेटजीजा ONE विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन मैच में उतरेंगी तो वहीं एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ अपनी ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट को क्रिस्टीना मोरालेस के खिलाफ डिफेंड करेंगी।
इनके अतिरिक्त इस खास इवेंट में अलग स्टाइल्स की झलक देखने को मिलेगी, जहां स्ट्राइकर्स से लेकर ग्रैपलर्स और मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स का अनोखा स्टाइल देखने को मिलेगा।
#2 अनडिस्प्यूटेड चैंपियन के रूप में रिटायर होना चाहेंगी जेनेट टॉड
अपने पूरे ONE कार्यकाल के दौरान टॉड युवा महिलाओं के लिए परफेक्ट रोल मॉडल रही हैं। अब 38 वर्षीय अमेरिकी दिग्गज अपने शानदार करियर पर विराम लगाना चाहती हैं।
मौजूदा ONE विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन और पूर्व ONE अंतरिम विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन के रूप में टॉड ने स्ट्राइकिंग में ऊंचाइयां हासिल की हैं।
अपने करियर के आखिरी मैच में वो किकबॉक्सिंग बेल्ट्स को यूनिफाई करना चाहती हैं, लेकिन “JT” को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
उनका सामना फेटजीजा से होगा, जो ONE में डेब्यू के बाद से ही बहुत ही शानदार प्रदर्शन करती आई हैं और चार नॉकआउट्स के साथ 5-0 का रिकॉर्ड कायम किया है।
अपने हालिया मैच में 22 वर्षीय सनसनी ने दिग्गज स्ट्राइकर अनीसा मेक्सेन को हराकर अंतरिम किकबॉक्सिंग बेल्ट जीती थी और अब वो 9 मार्च को एक और दिग्गज को हराकर अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बनना चाहेंगी।
ये बड़ा ही नाटकीय है कि टॉड को अपने करियर के आखिरी मैच में फॉर्म में चल रही युवा सुपरस्टार का सामना करना पड़ रहा है और उनके पास चैंपियन के रूप में खेल से विदा लेने का मौका है।
#3 दो मां वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में आमने-सामने होंगी
इस शनिवार को होने वाले को-मेन इवेंट मैच में ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच में दो ऐसी एथलीट्स की टक्कर होगी, जो मां के रोल को बड़ी जिम्मेदारी से निभा रही हैं।
साल 2021 में अपने बेटे के जन्म के बाद मौजूदा चैंपियन रोड्रीगेज़ ने पिछले साल शानदार अंदाज में वापसी की। वहीं मोरालेस की बात करें तो उन्होंने दो बेटों के जन्म के बाद ONE के बाहर किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी।
ONE इतिहास में पहली बार हो रहा है, जब दो मां वर्ल्ड टाइटल मैच में उतरेंगी। इस मैच के जरिए वो दुनिया को साबित करेंगी कि मेहनत और लगन के दम पर सब कुछ हासिल किया जा सकता है।
रोड्रीगेज़ और मोरालेस को अपने बच्चों से प्रेरणा मिल रही होगी और ये इस मुकाबले को दुनिया के सबसे बड़े स्टेज पर और भी खास बना देगा।
#4 जीत की हैट्रिक की तैयारी में जैकी बुंटान
जैकी बुंटान ने कड़ी मेहनत करते हुए 2022 में स्मिला संडेल के खिलाफ ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल किया था, लेकिन तब से लेकर अब तक वो रीमैच पाने के लिए पूरी ताकत के साथ लगी हुई हैं।
बुंटान का सामना 130-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में मार्तीन “द इटालियन क्वीन” मिकीलेतो से होगा और यहां जीत उन्हें रीमैच के बेहद करीब ला देगी।
पिछली बार उन्हें लगातार तीन मैच जीतने के बाद चैंपियनशिप मैच का मौका मिला था और 26 वर्षीय स्टार इस हफ्ते फिर से जीत की हैट्रिक लगाने की फिराक में होंगी।
हालांकि, मिकीलेतो उनकी राह को किसी भी हाल में आसान नहीं होने देंगी। इसकी बजाय वो बुंटान को हराकर खुद आगे बढ़ना चाहेंगी।
#5 BJJ सुपरस्टार मायसा बास्तोस का डेब्यू
जब भी मौजूदा समय में ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) की टॉप स्टार्स का नाम लिया जाता है तो उसमें मायसा बास्तोस का नाम जरूर आगे आएगा।
जहां एक ही IBJJF वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना बड़ा मुश्किल काम होता है, वहीं ब्राजीलियाई स्टार ने गी (मैच के दौरान पहने जाने वाली कॉस्ट्यूम) और नो-गी दोनों प्रतियोगिताओं में ये कारनाम किया है।
अब ONE Championship के ग्लोबल स्टेज पर बास्तोस अपने टॉप लेवल के अनुभव को ला रही हैं और पहले से कहीं ज्यादा फैंस की नजरें उन पर होंगी क्योंकि 26 वर्षीय स्टार अपने ONE डेब्यू मैच को यादगार बनाना चाहेंगी।
उनका सामना जापानी रेसलर और BJJ ब्लैक बेल्ट काने यमाडा से होगा, जो अपनी प्रतिद्वंदी को रोकने के लिए पूरी ताकत लगा देंगी।
बास्तोस जैसी अनुभवी प्रतिद्वंदी को हराकर यमाडा तुरंत ही फैंस की नजरों में आकर सबमिशन ग्रैपलिंग के टॉप पर पहुंच सकती हैं और यही प्रेरणा लेकर वो इस शनिवार उतरेंगी।