इन 5 कारणों से 6 जुलाई को ONE Fight Night 23: Ok Vs. Rasulov देखना ना भूलें

Ok Rae Yoon Lowen Tynanes ONE Fight Night 10 68

इस शनिवार, 6 जुलाई को दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में यूएस प्राइमटाइम इवेंट के साथ वापसी होने जा रही है, जिसमें टॉप स्टार्स और कई सारे बेहतरीन मैच देखने को मिलेंगे।

ONE Fight Night 23: Ok vs. Rasulov के मेन इवेंट में एक अंतरिम वर्ल्ड टाइटल मैच होगा।

इससे पहले कि एक्शन शुरु हो, आइए जानते हैं उन कारणों के बारे में जिनके चलते मार्शल आर्ट्स फैंस को ये इवेंट जरूर देखना चाहिए।

अंतरिम लाइटवेट MMA चैंपियन की ताजपोशी

मेन इवेंट में पूर्व डिविजनल चैंपियन ओक रे यूं का सामना ONE अंतरिम लाइटवेट MMA वर्ल्ड टाइटल के लिए अपराजित टर्किश सनसनी अलीबेग रसुलोव से होगा।

स्टाइल के नजरिए से बात करें तो इस फाइट के बहुत ही धमाकेदार रहने की उम्मीद है।

एक तरफ अनुभवी दक्षिण कोरियाई मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट होंगे, जो अपने घातक स्ट्राइकिंग अटैक के साथ दमदार काम करते हैं।

पूर्व फेदरवेट MMA चैंपियन मरात गफूरोव, अमेरिकी सुपरस्टार एडी अल्वारेज़ और मौजूदा ONE लाइटवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन क्रिश्चियन ली के खिलाफ शानदार जीत के दम पर उन्होंने खुद को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लाइटवेट फाइटर्स में से एक साबित किया है।

उनका सामना इस बार रेसलिंग और ग्रैपलिंग धुरंधर रसुलोव से होगा। प्रमोशन में डेब्यू करने जा रहे 31 वर्षीय स्टार का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 14-0 है और उनके पास पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को धूल चटाने की सारी स्किल्स हैं।

दो सबमिशन ग्रैपलिंग स्टार्स की भिड़ंत

मेन इवेंट से पहले सबमिशन ग्रैपलिंग जगत की दो सबसे बेहतरीन युवा प्रतिभा 186-पाउंड कैचवेट मुकाबले में उतरती दिखेगी।

मौजूदा ONE वेल्टरवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन टाय रुओटोलो हमेशा नए चैलेंज की तलाश में रहते हैं और इस बार उनके सामने 19 वर्षीय सनसनी जोज़ेफ चैन के रूप में बड़ी चुनौती होगी।

पाउंड-फोर-पाउंड सुपरस्टार और ONE में अपराजित रहे रुओटोलो को अपने घातक स्टाइल और सबमिशन तलाशने की बेहतरीन कला के लिए जाना जाता है।

जितनी देर भी ये मुकाबला चलेगा, उतनी ही देर फैंस को बहुत ही शानदार ग्रैपलिंग का नमूना देखने को मिलेगा।

टॉप पांच बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर्स की टक्कर

बेंटमवेट मॉय थाई मैच में #1 रैंक के कंटेंडर निको “किंग ऑफ द नॉर्थ” कैरिलो ONE में अपने अपराजित रिकॉर्ड को दांव पर लगाएंगे, जब उनका मुकाबला थाई फैन फेवरेट #4 रैंक के कंटेंडर सैमापेच फेयरटेक्स से होगा।

ये फाइट सितारों से भरे हुए बेंटमवेट मॉय थाई डिविजन पर बहुत गहरा असर डाल सकती है। इस मैच का विजेता अगला वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर बन सकता है।

स्कॉटलैंड के कैरिलो का ONE में सफर बहुत ही बेहतरीन रहा है। उन्होंने शीर्ष विरोधियों के खिलाफ नॉकआउट जीत हासिल की और डिविजन में टॉप रैंक अपने नाम की।

वहीं सैमापेच अपने प्रतिद्वंदी के विजय रथ को थामने का भरसक प्रयास करेंगे। थाई स्ट्राइकर की कोई भी फाइट बोर करने वाली नहीं होती तो ऐसे में फैंस को ब्लॉकबस्टर जंग देखने को मिल सकती है।

“द शेफ” अपना जादू चलाने के लिए तैयार

अमेरिकी सनसनी ल्यूक “द शेफ” लेसेई फेदरवेट मॉय थाई मैच में वापसी करते हुए फ्रेंच स्ट्राइकर बैमपारा कौयाटे का सामना करने जा रहे हैं।

ONE में दो दमदार मैचों में गजब प्रदर्शन करने की वजह से उन्होंने फेदरवेट मॉय थाई रैंकिंग्स में पांचवीं रैंकिंग हासिल करते हुए दिलचस्प और मनोरंजक फाइटर्स में अपना स्थान बनाया है।

यकीनन अब “द शेफ” ONE में अपनी पहली नॉकआउट जीत हासिल करने की कोशिश में होंगे, लेकिन कौयाटे उनके लिए इतने आसान प्रतिद्वंदी नहीं रहेंगे। एक WMC मॉय थाई यूरोपियन और फ्रेंच नेशनल मॉय थाई चैंपियन के रूप में 29 वर्षीय स्टार अपने विपक्षी के लिए चुनौती पेश करेंगे।

मॉय थाई स्टार्स का यूएस प्राइमटाइम डेब्यू

कई सारे मॉय थाई स्टार्स ONE Friday Fights में दमदार प्रदर्शन करने के बाद अब यूएस प्राइमटाइम इवेंट में डेब्यू करने जा रहे हैं।

पहले रूसी स्ट्राइकर अलेक्सी बेलिको का सामना आयरिश स्टार स्टीफन कोरोदी से बेंटमवेट फाइट में होगा।

उसके बाद ONE Friday Fights में 4-1 का शानदार रिकॉर्ड बनाने वाले थाई-मलेशियाई सनसनी अलिफ सोर डेचापैन अपनी स्किल्स को 24 साल के ब्रिटिश फाइटर एलिस “एल जेफे” बद्र बारबोज़ा के खिलाफ टेस्ट करेंगे।

अंत में थाईलैंड के ब्लैक पैंथर लगातार तीसरी जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे, जब उनके सामने रूसी स्ट्राइकर अली सालदोएव की चुनौती होगी।

तकनीक के महारथी ब्लैक पैंथर अभी भी ONE में पहली नॉकआउट जीत की तलाश में हैं और वो अपने घरेलू दर्शकों के सामने ऐसा करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Jarred Brooks Joshua Pacio ONE 166 1 scaled
Ok Rae Yoon Eddie Alvarez 1920X1280 ONE on TNT IV 26
AlibegRasulov 1200X800
Ok Rae Yoon Lowen Tynanes ONE Fight Night 10 68
Kulabdam Sor Jor Piek Uthai Wins 1200X800
Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 39 scaled
Luke Lessei Eddie Abasolo ONE Fight Night 19 49
Prajanchai PK Saenchai Jonathan Di Bella ONE Friday Fights 68 77
Suablack Tor Pran49 Kiamran Nabati ONE Friday Fights 68 13 1
44286
Aung La N Sang Fan Rong ONE Fight Night 10 58
Carlo Bumina ang Chayan Oorzhak ONE Friday Fights 65 40