इन 5 कारणों से 25 मार्च को ONE Fight Night 8 जरूर देखें
ONE Championship शनिवार, 25 मार्च को ONE Fight Night 8: Superlek vs. Rodtang के रूप में एक और धमाकेदार इवेंट का आयोजन करने जा रहा है। इवेंट के कार्ड में ऊपर से लेकर नीचे तक टॉप मार्शल आर्ट्स स्टार्स भरे हुए हैं।
मेन और को-मेन इवेंट्स में 4 ONE वर्ल्ड चैंपियंस फाइट कर रहे होंगे। इनके अलावा भी कार्ड में कई उभरते हुए स्टार्स के साथ ऐसे एथलीट्स भी परफॉर्म कर रहे होंगे, जो अपने प्रोमोशनल डेब्यू को यादगार बनाने के लिए बेताब हैं।
इसलिए जानिए उन 5 कारणों के बारे में, जिनसे आपको ONE Fight Night 8 को जरूर देखना चाहिए।
#1 दो मैचों में वर्ल्ड चैंपियंस एक-दूसरे से भिड़ेंगे
इवेंट के आखिरी 2 मुकाबलों में 2 वर्ल्ड टाइटल्स दांव पर लगे होंगे, जिनमें वर्ल्ड चैंपियन एथलीट्स एक-दूसरे से भिड़ेंगे।
मेन इवेंट में ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरलैक कियातमू9 पहली बार अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे, जहां उनकी भिड़ंत इसी डिविजन के मॉय थाई किंग रोडटंग जित्मुआंगनोन के साथ होगी, जो 2-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं।
इन दोनों एथलीट्स को दुनिया के बेस्ट पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स में गिना जाता है और फैंस भी उनके मैच की मांग कई सालों से करते रहे हैं। वहीं जब चैंपियनशिप बेल्ट पर दांव लगी हो तो खतरनाक एक्शन का देखा जाना तय है।
वहीं को-मेन इवेंट में ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन बाउट होगी, जिसमें एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ का सामना अंतरिम चैंपियन जेनेट टॉड से होगा।
इन दोनों का मुकाबला ONE Fight Night 5 में होने वाला था, लेकिन “JT” की COVID-19 रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के कारण फाइट को आगे के लिए स्थगित कर दिया गया था।
टॉड मौजूदा ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन भी हैं और ये साबित करने को बेताब हैं कि वो एटमवेट डिविजन की बेस्ट स्ट्राइकर हैं। दूसरी ओर, रोड्रीगेज़ दिखाना चाहती हैं कि वो मां बनने के बाद भी अन्य एथलीट्स से बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं।
#2 दो एथलीट्स लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार आमने-सामने आएंगी
हैम सिओ ही और इत्सुकी हिराटा की भिड़ंत पिछले साल नवंबर में होने वाली थी, लेकिन जापानी एथलीट अपने वजन को संतुलित नहीं रख पाईं इसलिए उनके एटमवेट MMA मैच को रद्द कर दिया गया था।
दक्षिण कोरियाई एथलीट ने अपनी विरोधी के प्रोफेशनलिज़्म पर सवाल उठाए थे, लेकिन इससे हिराटा के अंदर जुनून पैदा कर दिया है। उन्होंने हैम के खिलाफ फाइट के लिए न्यूयॉर्क में बहुत कड़ी मेहनत की है।
#2 रैंक की कंटेंडर हैम मानती हैं कि जापानी ग्रैपलर के खिलाफ जीत उन्हें टाइटल शॉट के करीब पहुंचा देगी। मगर “एंड्रॉइड 18” जानती हैं कि वो हैम की 8 मैचों से चली आ रही विनिंग स्ट्रीक का अंत कर बहुत बड़ी सुपरस्टार बन सकती हैं।
#3 स्ट्रॉवेट मुकाबलों में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी
इस शनिवार सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में स्ट्रॉवेट एथलीट्स बड़े आकर्षण का केंद्र बने होंगे और सभी फाइटर्स अपने-अपने मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर फैंस का मनोरंजन करेंगे।
19 वर्षीय चीनी स्ट्राइकर झांग पेइमियान का सामना किकबॉक्सिंग बाउट में टोरेप्ची डोंगक से होगा। “फाइटिंग रूस्टर” को सबसे पहले ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जोनाथन डी बैला के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन वो अब जबरदस्त अंदाज में वापसी करना चाहते हैं, लेकिन रूसी एथलीट एक बड़ा उलटफेर करने को बेताब हैं।
ऑस्ट्रेलिया के डेनियल विलियम्स और पुर्तगाली स्टार रुई बोटेल्हो के रूप में ONE के 2 सबसे दिलचस्प स्ट्राइकर्स मॉय थाई मुकाबले में आमने-सामने होंगे और इस मैच में 3 राउंड्स तक शानदार एक्शन देखे जाने की उम्मीद है।
वहीं इंग्लैंड की इमान बारलौ को दुनिया की सबसे बेहतरीन फीमेल स्ट्राइकर्स में से एक माना जाता है। उनका सामना रूस की एकातेरिना वंडरीएवा से होगा, जो ONE में जीत की लय वापस पाने को प्रतिबद्ध हैं।
#4 अपराजित जापानी स्टार का ONE डेब्यू
जापानी सनसनी कीटो यामाकीटा अपना ONE डेब्यू करेंगे, जहां लोगों को उनसे काफी उम्मीदें होंगी।
यामाकीटा का रिकॉर्ड 7-0 है और Pancrase स्ट्रॉवेट टाइटल जीतने के दौरान उन्होंने कई अनुभवी एथलीट्स को मात दी थी और अब उनका सामना एक और दिग्गज फाइटर से होगा।
पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन एलेक्स सिल्वा 26 वर्षीय स्टार का ग्लोबल स्टेज पर स्वागत करेंगे। उन्हें कई टॉप एथलीट्स के खिलाफ फाइट का अनुभव है और वो हर तरह की परिस्थिति के लिए तैयार रहेंगे।
इस मुकाबले में शानदार लय की भिड़ंत अनुभव से होगी और जिसे भी जीत मिलेगी, वो स्ट्रॉवेट डिविजन के टॉप-5 में एंट्री की दावेदारी पेश कर देगा।
#5 BJJ वर्ल्ड चैंपियंस करेंगे शो की शुरुआत
इवेंट के शुरुआती मुकाबले में दुनिया की 2 महान फीमेल ग्रैपलर्स आमने-सामने होंगी। स्ट्रॉवेट सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में एक तरफ ब्राजील की बियांका बैसिलियो और दूसरी ओर अमेरिकी एथलीट टैमी मुसुमेची होंगी।
ADCC और IBJJF वर्ल्ड चैंपियन बैसिलियो ने अपने ONE डेब्यू में मिलेना साकुमोटो को 42 सेकंड में फिनिश कर दिया था। उनका फिनिशिंग रेट भी उन्हें एक बेहद खतरनाक एथलीट सिद्ध करता है।
टैमी ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन माइकी मुसुमेची की बड़ी बहन हैं और उनके खून में वर्ल्ड-क्लास सबमिशन स्किल्स सम्मिलित हैं। वो गी और नो-गी प्रतियोगिताओं में 5 बार IBJJF वर्ल्ड चैंपियन रही हैं और अपने भाई की तरह शानदार रिकॉर्ड कायम कर चुकी हैं।
इस समय डिविजन का वर्ल्ड टाइटल किसी के पास नहीं है इसलिए इस मैच की विजेता तुरंत वर्ल्ड टाइटल कंटेंडर बन सकती है।