26 नवंबर को इन 5 कारणों से ONE: NEXTGEN III जरूर देखिए

Lito Adiwang Hexigetu 1920X1280 Revolution 42

इस शुक्रवार ONE: NEXTGEN III में दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की NEXTGEN इवेंट सीरीज का समापन होने वाला है।

कार्ड में मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स, किकबॉक्सिंग और किकबॉक्सिंग एक्शन का भी फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

यहां जानिए उन 5 कारणों के बारे में कि क्यों आपको ONE: NEXTGEN III को जरूर देखना चाहिए।

#1 आदिवांग और ब्रूक्स की दुश्मनी सर्कल में जारी रहेगी

मेन इवेंट में होने वाले स्ट्रॉवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स कॉन्टेस्ट में अपना प्रोमोशनल डेब्यू कर रहे जैरेड “द मंकी गॉड” ब्रूक्स को हराकर Team Lakay के स्टार लिटो “थंडर किड” आदिवांग पूरे डिविजन को सचेत करना चाहते हैं।

दोनों फाइटर्स के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग हुई है और दोनों के पास सर्कल में अपने एक्शन से जवाब देने का मौका होगा।

आदिवांग अपने डिविजन के सबसे खतरनाक स्ट्राइकर्स में से एक हैं और 2 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं। ब्रूक्स भी अपने विरोधी की पावर से वाकिफ हैं, लेकिन उनका मानना है कि उनकी ग्रैपलिंग स्किल्स आदिवांग पर भारी पड़ने वाली हैं।

“थंडर किड” जानते हैं कि उन्हें ब्रूक्स के रेसलिंग गेम से बचकर रहने की जरूरत है। अगर उन्होंने ज्यादा आक्रामकता दिखाने की कोशिश की तो उनका गेम उन्हीं पर भारी पड़ सकता है।

ये 2 अलग-अलग स्टाइल्स की भिड़ंत दिलचस्प रहने वाली है और इस मैच का विजेता स्ट्रॉवेट डिविजन के अन्य टॉप कंटेंडर्स के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरेगा। इसलिए फैंस को दोनों से धमाकेदार एक्शन की उम्मीद रखनी चाहिए।

#2 पूर्व किकबॉक्सिंग किंग की मॉय थाई में वापसी

Alaverdi Ramazanov Capitan Petchyindee Academy ONE UNBREAKABLE 1920X1280 10

को-मेन इवेंट में अलावेर्दी “बेबीफेस किलर” रामज़ानोव मॉय थाई में वापसी करेंगे, जो इससे पहले ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं।

रूसी एथलीट का सामना पोंगसिरी पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम से होगा और दोनों ही बेहद आक्रामक अंदाज में स्ट्राइकिंग करते हैं।

टेक्निकल मॉय थाई फाइटर्स को देखना हमेशा एक दिलचस्प लम्हा होता है और ये दोनों एथलीट्स फ्रंट फुट पर रहकर अटैक करने में विश्वास रखते हैं, जिससे इस बाउट में तगड़े एक्शन का देखा जाना तय है।

“बेबीफेस किलर” किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को हारने के बाद एक बार फिर टॉप पर पहुंचना चाहते हैं। दूसरी ओर, पोंगसिरी जीत दर्ज करते हुए बेंटमवेट मॉय थाई रैंकिंग्स में रामज़ानोव के #5 रैंक के स्थान को छीनना चाहते हैं।

दोनों के अंदर जुनून है, उनकी स्किल्स बेहतरीन हैं और उनके स्टाइल को देखते हुए मुकाबला एक्शन से भरपूर रहने वाला है।



#3 रीमैच, जिसे बनने में 8 साल लगे

8 साल पहले ONE Championship अपने शुरुआती दौर में था। साथ ही एलेक्स “लिटल रॉक” सिल्वा और रेने “द चैलेंजर” कैटलन का करियर भी उस समय शुरू ही हुआ था।

मगर अब एक मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट के तौर पर दोनों एथलीट्स में बहुत सुधार हो चुका है। उनकी पहली भिड़ंत 2013 में हुए ONE: KINGS AND CHAMPIONS में हुई थी, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि उनका रीमैच किस दिशा में आगे बढ़ता है।

BJJ स्पेशलिस्ट सिल्वा ने उस फाइट को सबमिशन से जीता और उसके बाद ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन भी बने।

उसके बाद सिल्वा डिविजन के सबसे बेस्ट कहे जाने वाले फाइटर्स को भी मात दे चुके हैं, लेकिन 38 साल की उम्र में अब उन्हें वर्ल्ड टाइटल शॉट चाहिए तो लगातार मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। फिलहाल के लिए उनका ध्यान “द चैलेंजर” को हराकर रैंकिंग्स में अपने #4 रैंक के स्थान को कायम रखना है।

स्ट्राइकिंग एक्सपर्ट कैटलन भी ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज कर चुके हैं, मगर जीत दर्ज नहीं कर पाए। वो सिल्वा से पुरानी हार का बदला पूरा करना चाहते हैं और अपने विरोधी की तरह 42 साल की उम्र में करियर के अंतिम दौर से गुजर रहे हैं।

बदले का भाव और एक आखिरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की चाह के साथ दोनों इस फाइट को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने वाले हैं।

#4 पानपयाक और रोडलैक वर्ल्ड टाइटल के एक कदम करीब पहुंचना चाहेंगे

Panpayak Jitmuangnon defeats Masahide Kudo at ONE IMMORTAL TRIUMPH YK 8688

2 एलीट लेवल के मॉय थाई स्टार्स ONE Super Series में पहचान बनाने के इरादे से सर्कल में उतरेंगे।

कई बार के Lumpinee और Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पानपयाक “द एंजेल वॉरियर” जित्मुआंगनोन अपनी दूसरी फाइट में डेनियल पुएर्तस से भिड़ेंगे, जिन्होंने थाई मेगास्टार रोडटंग को रिप्लेस किया है। रोडटंग को COVID-19 रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के कारण मैच से नाम वापस लेना पड़ा था।

पानपयाक ने 2019 में हुए ONE: IMMORTAL TRIUMPH में अपने डेब्यू मैच में माशाहिडे “क्रेज़ी रैबिट” कूडो को हराया था। लगातार दूसरी जीत उन्हें काफी फायदा पहुंचा सकती है, लेकिन जीत उन्हीं की होगी ये कह पाना मुश्किल है क्योंकि उनका सामना 2 बार के ISKA किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन से हो रहा होगा।

दूसरी ओर, पूर्व ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर रोडलैक पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम पहली बार किकबॉक्सिंग मैच में फाइट करेंगे, जहां उनका सामना फिलिपे लोबो से होगा। उनके दमदार पंच मैच का रुख किसी भी क्षण पलट सकते हैं, मगर लोबो भी ONE में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेंगे।

अगले मैचों में जीत पानपयाक और रोडलैक को अपने-अपने डिविजन के टॉप पर पहुंचने में मदद कर सकती है और उनकी स्किल्स खतरनाक से खतरनाक फाइटर को भी हराने में सक्षम हैं।

#5 लाइटवेट MMA बाउट का विजेता नया कंटेंडर बन सकता है

Russian MMA star Timofey Nastyukhin fights Dutch kickboxing Pieter Buist at ONE: INSIDE THE MATRIX II in Singapore

रुसलान “स्नो लैपर्ड” एमिलबेक ऊलू और पीटर “द आर्केंजल” बस्ट, दोनों लाइटवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डिविजन के टॉप पर पहुंचने के सफर को जारी रखना चाहेंगे।

ऊलू का ग्लोबल स्टेज पर आने से पहले रिकॉर्ड 12-0 का था, लेकिन ONE: FISTS OF FURY II में उन्हें योशिकी नाकाहारा के खिलाफ अपनी पहली हार झेलनी पड़ी।

किर्गिस्तानी स्टार मानते हैं कि वो ONE के सबसे खतरनाक फाइटर बनने में सक्षम हैं। अब बस्ट के रूप में एक टॉप-5 कंटेंडर को हराकर ऊलू एक बार फिर शानदार लय प्राप्त कर सकते हैं।

मगर डच स्टार का रिकॉर्ड भी शानदार है और बेस्ट एथलीट्स को कड़ी टक्कर देते आए हैं।

“द आर्केंजल” ने टिमोफी नास्तुकिन के खिलाफ मैच से पूर्व लगातार 8 जीत दर्ज की थीं, लेकिन ONE: INSIDE THE MATRIX II में उन्हें करीबी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी।

इसके बावजूद बस्ट ने दिखाया कि उनकी स्किल्स उन्हें टॉप पर पहुंचा सकती हैं, लेकिन उससे पहले उन्हें एक बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।

दोनों फाइटर्स दोबारा खुद को सबसे खतरनाक कंटेंडर्स के रूप में स्थापित करना चाहते हैं इसलिए फैंस को दोनों ओर से खतरनाक स्ट्राइक्स की उम्मीद रखनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: 26 नवंबर को ONE: NEXTGEN III का प्रसारण कैसे देखें

किकबॉक्सिंग में और

Yodlekpet Or Atchariya Puengluang Baanramba ONE Friday Fights 85 14
Ilias Ennahachi Aliasghar Ghosratisaraskan ONE Friday Fights 6 1920X1280 21
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 90
Tawanchai PK Saenchai Jo Nattawut ONE 167 52
superlek kade
Superlek Kiatmoo9 Takeru Segawa ONE 165 44 scaled
Nabil Anane Soe Lin Oo ONE Friday Fights 81 11
Christian Lee Alibeg Rasulov ONE Fight Night 26 46
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 39
Shadow Singha Mawynn vs Sitthichai Sitsongpeenong ONE Friday Fights 928844
Shadow Singha Mawynn vs Sitthichai Sitsongpeenong ONE Friday Fights 927790
77942