इन 5 कारणों से आपको ‘ONE on TNT I’ के मेन कार्ड को जरूर देखना चाहिए
ONE Championship यूएस प्राइम-टाइम टेलीविजन पर अपने डेब्यू के लिए तैयार है।
गुरुवार, 8 अप्रैल को “ONE on TNT I” का आयोजन होगा और जैसा कि रिच फ्रैंकलिन ने कहा, उत्तर अमेरिकी फैंस इस सीरीज से मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।
मेन कार्ड में 3 धमाकेदार मुकाबले शामिल हैं, जिनमें कुछ एथलीट्स अपनी विरासत को कायम करना चाहेंगे, कुछ वर्ल्ड टाइटल जीत और कुछ वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच प्राप्त करना चाहेंगे।
इसलिए आइए यहां जानते हैं उन 5 कारणों के बारे में क्यों आपको “ONE on TNT I” के मेन कार्ड को जरूर देखना चाहिए।
#1 फ्लाइवेट डिविजन के इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला
फैंस मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स इतिहास के सबसे बड़े फ्लाइवेट मुकाबले का इंतज़ार कर रहे हैं, जिसमें ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन एड्रियानो “मिकीन्यो” मोरेस को महान एथलीट डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना है।
जॉनसन ने उत्तर अमेरिका के सबसे बड़े प्रोमोशन में अपने करियर में बड़ी विरासत कायम की है, जहां वो 12 बार के फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन बने।
“माइटी माउस” ONE को जॉइन करने के बाद 3 टॉप एथलीट्स को हराकर ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन बन चुके हैं। उन्होंने ना केवल सिल्वर बेल्ट जीती बल्कि डिविजन के #1 रैंक के कंटेंडर बने और मोरेस के खिलाफ टाइटल शॉट भी हासिल किया।
मोरेस इस बीच “माइटी माउस” को हराकर उनकी विरासत पर दाग लगा सकते हैं। वैसे भी ब्राजीलियाई स्टार ONE इतिहास के सबसे सफल फ्लाइवेट चैंपियन रहे हैं।
मोरेस ONE में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं, जिनमें सबसे ज्यादा सबमिशन (6), सबसे ज्यादा फिनिश (6) और सबसे ज्यादा वर्ल्ड टाइटल जीत (6) शामिल हैं। डिविजन में सबसे ज्यादा जीत (9) के मामले में वो जियानी सूबा और डैनी “द किंग” किंगड के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर मौजूद हैं।
पूर्वी दुनिया और पश्चिमी ओर के सबसे बेस्ट फाइटर्स की इस भिड़ंत से पता चल सकेगा कि सबसे महान फ्लाइवेट एथलीट कौन है।
#2 अल्वारेज़ अपने शानदार सफर को जारी रखना चाहेंगे
एडी “द अंडरग्राउंड किंग” अल्वारेज़ को-मेन इवेंट में #2 रैंक के लाइटवेट कंटेंडर यूरी लापिकुस को हराकर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने के करीब पहुंचना चाहेंगे।
फिलाडेल्फिया निवासी एथलीट की गिनती सबसे महान एथलीट्स में की जाती है।
2 सबसे बड़े अमेरिकी प्रोमोशंस में अल्वारेज़ वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और अब उनका लक्ष्य ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन बनना है। ऐसा करते ही वो दुनिया के 3 सबसे बड़े प्रोमोशंस में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले दुनिया के अकेले एथलीट बन जाएंगे।
यूएस प्राइम-टाइम पर लापिकुस के खिलाफ जीत “द अंडरग्राउंड किंग” को वर्ल्ड टाइटल के एक कदम करीब और ONE एथलीट रैंकिंग्स में भी जगह दिला सकती है।
- डैनी किंगड ने मोरेस vs जॉनसन वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच पर अपनी राय दी
- MMA हो या निवेश, अल्वारेज़ ने जुनून को सफलता का रूप दिया
- 5 कारण क्यों डिमिट्रियस जॉनसन को हरा सकते हैं एड्रियानो मोरेस
#3 क्या अल्वारेज़ के करियर का अंत कर देंगे लापिकुस?
लापिकुस अब वापसी के सफर पर निकल पड़े हैं।
इससे पहले 14 लगातार जीत दर्ज करने के बाद उन्हें ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मिला था और उनकी सभी जीत नॉकआउट या सबमिशन से आई थीं। वो डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली को फिनिश करने के करीब आ पहुंचे थे, लेकिन अंत में 25 वर्षीय एथलीट को अपने करियर की पहली हार झेलनी पड़ी।
अब लापिकुस एक अजीब सी स्थिति में आ फंसे हैं।
उस हार के बाद Team पेट्रोसियन का ये पहला मैच होगा और उनके सामने होंगे अल्वारेज़, जिन्हें मोल्दोवन सुपरस्टार लंबे समय से फॉलो करते आ रहे हैं। दोबारा वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच प्राप्त करने के लिए लापिकुस की इस मैच में जीत जरूरी है।
बुधवार को देखना दिलचस्प होगा कि लापिकुस वापसी मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं। क्या वो संघर्ष करते दिखाई देंगे या फिर अपने वादे अनुसार अमेरिकी एथलीट के करियर को वाकई में समाप्त कर देंगे।
#4 अमेरिकी फैंस के सामने ‘द आयरन मैन’ परफॉर्म करेंगे
धमाकेदार मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबलों के अलावा उत्तर अमेरिकी फैंस को मॉय थाई के सबसे खतरनाक फाइटर रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन की स्किल्स भी देखने को मिलेंगी।
थाई सुपरस्टार रोडटंग को उनकी ताकत, आक्रामक स्टाइल और मजबूत चिन (ठोड़ी) के लिए जाना जाता है। ONE में अपनी सभी 9 जीत उन्होंने इन्हीं सब चीजों की मदद से दर्ज की हैं और इस दौरान ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बने। अब उनका लक्ष्य किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप जीतना है।
हालांकि, अमेरिकी फैंस मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स को देखना ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन “द आयरन मैन” को खतरनाक पंच लगाते देख वो इस नई कला से बहुत प्रभावित होंगे।
अमेरिकी फैंस के सामने “मिनी टी” डेनियल विलियम्स मॉय थाई स्टार के मोमेंटम को बिगाड़ना चाहेंगे। इस कैच वेट बाउट का परिणाम चाहे कुछ भी हो, लेकिन फैंस को तगड़ा मार्शल आर्ट्स जरूर देखने को मिलेगा।
#5 एक ऐतिहासिक इवेंट सीरीज की शुरुआत
ये शो “ONE on TNT” सीरीज का पहला भाग होगा और अप्रैल के महीने में ही हर बुधवार इस सीरीज के अन्य इवेंट्स का आयोजन होगा।
“ONE on TNT I” से इस यादगार महीने की शुरुआत हो रही है इसलिए धमाकेदार एक्शन को देखने के लिए तैयार हो जाइए।
ये भी पढ़ें: डेनियल विलियम्स को नहीं है रोडटंग का डर: ‘वो भी तो इंसान ही हैं’