इन 5 कारणों से आपको 20 मई को ONE 157 जरूर देखना चाहिए
शुक्रवार, 20 मई को ONE 157: Petchmorakot vs. Vienot से फैंस को जबरदस्त एक्शन की उम्मीद रखनी चाहिए।
इवेंट में 4 अलग-अलग खेलों से जुड़े मैच, 2 वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच, कई स्टार्स का डेब्यू और इसी इवेंट में एक ऐतिहासिक टूर्नामेंट की शुरुआत भी होगी।
यहां जानिए उन 5 कारणों के बारे में जिनसे आपको ONE 157 जरूर देखना चाहिए।
#1 दो मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल फाइट्स
ONE 157 को 2 वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबले हेडलाइन करेंगे, जिनमें पेटमोराकोट पेटयिंडी और प्राजनचाई पीके.साइन्चाई के टाइटल्स दांव पर लगे होंगे।
मेन इवेंट में पेटमोराकोट को डेब्यू कर रहे फ्रेंच सुपरस्टार जिमी विन्यो के खिलाफ अपने ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करना होगा।
इन स्ट्राइकर्स के पास कई खतरनाक लॉन्ग-रेंज शॉट्स हैं और क्लोज़-रेंज में भी उनके मूव्स बहुत खतरनाक साबित हो सकते हैं इसलिए उन्हें एक-दूसरे से हमेशा सावधान रहना होगा।
ये 2 सफल एथलीट्स की भिड़ंत भी होगी। विन्यो अभी तक 5 बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं, वहीं डिफेंडिंग चैंपियन खुद को इस खेल के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक के रूप में स्थापित करना चाहते हैं।
दूसरी ओर, प्राजनचाई अपने पहले ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल डिफेंस में इटालियन-मोरक्कन स्टार जोसेफ लसीरी का सामना करेंगे।
थाई स्टार ने महान स्ट्राइकर सैम-ए गैयानघादाओ को हराकर ये टाइटल अपने नाम किया था। वो इस खेल के सबसे लोकप्रिय एथलीट्स में से एक बन चुके हैं और उनके बैंकॉक स्टेडियम के अनुभव के कारण उन्हें हरा पाना बहुत मुश्किल है।
वहीं #1 रैंक के कंटेंडर लसीरी का स्टाइल बहुत आक्रामक है, जो निरंतर अपने विरोधी पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं और मानते हैं कि वो डिफेंडिंग चैंपियन को हरा सकते हैं।
प्राजनचाई इस बात से सहमत नहीं हैं और मानते हैं कि वो लसीरी को हराने वाले हैं। खैर, ये तो समय ही बताएगा कि उनमें से किसकी भविष्यवाणी सच होती है।
#2 ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री के क्वार्टरफाइनल्स
इस शुक्रवार मॉय थाई के इतिहास का सबसे बड़ा टूर्नामेंट शुरू हो रहा है, जिसमें दुनिया के 8 सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर्स ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री की शुरुआत करेंगे।
थाई मेगास्टार रोडटंग जित्मुआंगनोन अभी इस डिविजन के वर्ल्ड चैंपियन हैं, इसके बावजूद वो इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। अगर “द आयरन मैन” को जीत मिली तो सिल्वर बेल्ट भी उन्हीं के नाम हो जाएगी और वो अगर एलिमिनेट हो गए तो उनकी भिड़ंत ग्रां प्री चैंपियन से होगी।
शुक्रवार को रोडटंग की भिड़ंत क्वार्टरफाइनल में जैकब स्मिथ से होगी। वो स्मिथ को ग्रां प्री के सबसे खतरनाक फाइटर की संज्ञा दे चुके हैं, वहीं स्मिथ अपने प्रोमोशनल डेब्यू को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।
अन्य 3 क्वार्टरफाइनल मैचों में भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा, जिनमें जोनाथन हैगर्टी vs. वॉल्टर गोंसाल्वेस, सुपरलैक कियातमू9 vs. टाईकी नाइटो और सवास माइकल vs. अमीर नासेरी मुकाबले शामिल हैं।
यहां तक कि अल्टरनेट बाउट में भी बड़े स्टार्स मौजूद हैं, जिसमें पानपयाक जित्मुआंगनोन के सामने होंगे होसुए क्रूज़ और शेरज़ोद काबुतोव का सामना डेनिस पुरिच से होगा।
इन 6 मुकाबलों में तकनीक से लेकर, पावर और प्रतिबद्धता के साथ सभी तरह का मॉय थाई गेम देखने को मिलेगा।
#3 ग्रैपलिंग स्टार्स की भिड़ंत अनुभवी एथलीट्स से
BJJ के 2 उभरते हुए स्टार्स ONE Championship डेब्यू करेंगे, जिनके सामने 2 ग्रैपलिंग आइकॉन खड़े होंगे।
शुक्रवार को 19 वर्षीय जुड़वा भाई टाय रुओटोलो और केड रुओटोलो सबमिशन ग्रैपलिंग बाउट्स में हिस्सा लेंगे और दोनों ने जबरदस्त एक्शन का दावा किया है।
टाय की भिड़ंत BJJ से MMA में आए गैरी टोनन से होगी, वहीं केड का सामना पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन शिन्या एओकी से होगा, जिनके नाम ONE इतिहास में सबसे ज्यादा फिनिश हैं।
रुओटोलो भाइयों को अपने आक्रामक स्टाइल के लिए जाना जाता है, लेकिन टोनन और एओकी अपने अनुभव की मदद से उन क्षेत्रों में अपने विरोधियों को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
इन एथलीट्स के स्टाइल्स दर्शा रहे हैं कि इन नए और अनुभवी एथलीट्स की भिड़ंत बहुत दिलचस्प रहने वाली है, वहीं फैंस भी देखने को बेताब होंगे कि पुरानी और नई जनरेशन के एथलीट्स की भिड़ंत में जीत किसको मिलती है।
#4 अपराजित किकबॉक्सिंग सनसनी के सामने अभी तक की सबसे बड़ी चुनौती
मैच चाहे किसी भी दिशा में आगे बढ़े, मोहम्मद बुटासा के प्रोमोशनल डेब्यू से सभी को बहुत उम्मीदें हैं।
23 वर्षीय स्टार अपनी जबरदस्त स्ट्राइकिंग के दम पर 14-0 का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं, लेकिन अनुभवी स्टार डेविट कीरिया भी किसी हालत में हार मानने को तैयार नहीं होंगे।
कीरिया अभी तक किकबॉक्सिंग में कई महान एथलीट्स का सामना कर चुके हैं, उन्हें हरा पाना बहुत मुश्किल है और अपनी ताकत के दम पर निरंतर अपने विरोधी की मुश्किलें बढ़ाए रखते हैं।
वो बुटासा के लिए एक अलग तरह के प्रतिद्वंदी साबित होंगे, जिनके अभी तक के शानदार करियर ने फैंस को बहुत प्रभावित किया है। ये मैच बताएगा कि डच-मोरक्कन एथलीट दुनिया के बेस्ट किकबॉक्सर्स को चुनौती देने में सक्षम हैं या नहीं।
#5 ‘वंडरगर्ल’ का MMA डेब्यू
नट जारूनसाक को “वंडरगर्ल” के नाम से जाना जाता है। उनके मॉय थाई में प्रदर्शन को देख फैंस प्रभावित हुए हैं, लेकिन अब उनकी MMA में एंट्री होने जा रही है।
23 वर्षीय थाई स्टार अब बैंकॉक में स्थित Marrok Force में ट्रेनिंग ले रही हैं, जहां वो अपने ग्राउंड गेम में सुधार की कोशिश करते हुए करियर को नई दिशा में आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं।
पूर्व एटमवेट किकबॉक्सिंग और मॉय थाई क्वीन स्टैम्प फेयरटेक्स दिखा चुकी हैं कि मॉय थाई और किकबॉक्सिंग एथलीट्स भी MMA में सफलता हासिल कर सकते हैं और “वंडरगर्ल” भी अपनी टीम मेंबर की राह पर आगे बढ़ना चाहती हैं।
मगर अपना ONE डेब्यू कर रहीं ज़ेबा बानो का करियर रिकॉर्ड 6-0 का है और वो भी ग्लोबल स्टेज पर अपने सफर की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में करना चाहेंगी।