इन 5 कारणों से 20 दिसंबर को ONE Friday Fights 92 देखना ना भूलें

Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 77

इस शुक्रवार एशिया प्राइमटाइम पर ONE Championship की साल के सबसे बेहतरीन ऑल-स्ट्राइकिंग कार्ड के साथ थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में वापसी होने जा रही है।

ONE Friday Fights 92: Sitthichai vs. Shadow में 12 धमाकेदार मॉय थाई और किकबॉक्सिंग मैच देखने को मिलेंगे, जिसमें ग्लोबल सुपरस्टार और उभरती हुई प्रतिभा सामने होगी।

इवेंट के पहले मुकाबले से लेकर मेन इवेंट मैच तक फाइट में काफी कुछ है, जो दुनिया भर के फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहा होगा।

आइए उन पांच कारणों पर चर्चा करते हैं, जिनसे हर कॉम्बैट स्पोर्ट्स फैन को ONE Friday Fights 92 देखना चाहिए।

#1 फेदरवेट स्ट्राइकिंग दिग्गजों की वापसी

इतिहास के दो सबसे बेहतरीन फेदरवेट स्ट्राइकर्स बैंकॉक में मुकाबले करते हुए नजर आएंगे।

पहले तीन बार के पूर्व Glory किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन और मौजूदा #2 रैंक के फेदरवेट किकबॉक्सिंग कंटेंडर मरात ग्रिगोरियन का सामना मोरक्को के नॉकआउट आर्टिस्ट अब्देलाली “ब्लैक डायमंड” ज़ाहिदी से होगा।

33 वर्षीय ग्रिगोरियन अब भी ONE Championship की गोल्ड बेल्ट की तलाश में हैं। वो ज़ाहिदी के खिलाफ दमदार प्रदर्शन कर अपने करियर को और लंबा बनाना चाहेंगे।

मेन इवेंट में सम्मानित थाई सुपरस्टार सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग की टक्कर मॉय थाई बाउट में हमवतन स्टार शैडो सिंघा माविन से होगी।

आठ बार के मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन होने के अलावा ONE फेदरवेट मॉय थाई व किकबॉक्सिंग डिविजन में टॉप-5 कंटेंडर सिटीचाई करीब एक दशक से स्ट्राइकिंग जगत में दबदबा बना रहे हैं।

उनकी घातक पावर और अनुभव की परीक्षा उभरते हुए फाइटर शैडो के साथ होगी, जो ONE के ग्लोबल रोस्टर के साथ छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट पाने का प्रयास कर रहे हैं।

#2 पानपयाक की कोशिश लगातार आगे बढ़ने की

दो साल के अंतराल के बाद सात बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन “द एंजेल वॉरियर” पानपयाक जित्मुआंगनोन ने इस साल वापसी कर सिल्वियू वितेज़ पर प्रभावशाली जीत दर्ज की।

थाई स्ट्राइकिंग सुपरस्टार जीत की लय को बरकरार रखते हुए वेकेंट (रिक्त) ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच की तरफ बढ़ना चाहेंगे, जब वो इस हफ्ते अपराजित रूसी नॉकआउट आर्टिस्ट इगोर बिक्रेव को हरा देंगे।

“द एंजेल वॉरियर” अच्छी तरह से जानते हैं कि बिक्रेव जैसे खतरनाक प्रतिद्वंदी को हराने की वजह से उनकी वर्ल्ड टाइटल मैच की दावेदारी काफी मजबूत हो जाएगी और उन्हें “द किकिंग मशीन” के साथ रीमैच भी हासिल हो सकता है।

#3 मासाकी नोइरी के पास खुद को साबित करने का मौका

जून में हुए ONE 167 में जापानी फैन फेवरेट मासाकी नोइरी ने अपना बहुप्रतीक्षित ONE डेब्यू करते हुए सिटीचाई को कड़ी टक्कर दी।

हालांकि, 31 वर्षीय सुपरस्टार को जजों के निर्णय से एक कड़े मुकाबले में हार मिली। लेकिन उन्होंने तीन राउंड की बाउट में साबित किया कि वो यहां होने के हकदार हैं।

अब वो ONE Friday Fights 92 में चीनी स्टार लिउ मेंगयैंग को हराकर अपने नाम और रुतबे को सही साबित करना चाहेंगे। लाखों जापानी और दुनिया भर के फैंस की नजरें उनके प्रदर्शन पर टिकी होंगी।

#4 काना अपने ONE डेब्यू में अनीसा मेक्सेन का सामना करेंगी

दुनिया की दो सबसे महान किकबॉक्सर एटमवेट मुकाबले में आमने-सामने होंगी, जब दिग्गज अनीसा “C18” मेक्सेन का सामना पूर्व K-1 चैंपियन और प्रमोशन में डेब्यू करने जा रहीं काना “क्रशर क्वीन” मोरिमोटो से होगा।

दोनों ही महिला फाइटर्स को उच्च-स्तर का अच्छा-खासा अनुभव है और उनके किकबॉक्सिंग मैच पर कॉम्बैट स्पोर्ट्स फैंस की नजरें होंगी।

इसके अलावा दोनों ही पहले इच्छा जाहिर कर चुकी हैं कि वो एक दूसरे से काफी समय से भिड़ना चाहती थीं। और अब 20 दिसंबर को ये रिंग में टक्कर देखने को मिलेगी।

#5 एल्ब्रस ओसमानोव की नजर छह अंकों की राशि वाले कॉन्ट्रैक्ट पर

इवेट के पहले मैच में अपराजित रूसी सनसनी एल्ब्रस “द समुराई” ओसमानोव छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर ONE के ग्लोबल रोस्टर में जगह बनाने का प्रयास करेंगे, जब उनकी टक्कर ब्रिटिश स्टार नेथन बेंडन से होगी।

23 वर्षीय ओसमानोव पिछले साल ONE Friday Fights डेब्यू करने के बाद से बेंटमवेट किकबॉक्सिंग डिविजन में लगातार पांच जीत दर्ज कर चुके हैं। उन जीतों के दम पर उन्होंने ढेर सारे नए फैंस बना लिए हैं।

अगर वो इस शुक्रवार बेंडन को हरा पाए तो जल्द ही ONE के ग्लोबल रोस्टर में शामिल हो सकते हैं।

किकबॉक्सिंग में और

Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 77
Panpayak Jitmuangnon Silviu Vitez ONE Friday Fights 83 26
heated rodtang and takeru face off
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 41
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 44
Nakrob Fairtex Kongthoranee Sor Sommai ONE Fight Night 26 56
250220 DOH ONE171 Article_Banner 1200x800px
Reece McLaren Jarred Brooks ONE Fight Night 26 23
DC 7978
Prajanchai PK Saenchai Jonathan Di Bella ONE Friday Fights 68 92
Kiamrian Abbasov Christian Lee ONE on Prime Video 4 1920X1280 35
Mayssa Bastos Danielle Kelly ONE Fight Night 24 38