5 कारणों से आपको ONE Fight Night 4 में कोस्मो अलेक्सांद्रे की वापसी के लिए उत्साहित रहना चाहिए
करीब साढ़े तीन सालों तक कॉम्पिटिशन से दूर रहने के बाद कोस्मो अलेक्सांद्रे ONE Fight Night 4 में वापसी के लिए तैयार हैं।
19 नवंबर को महान ब्राजीलियाई स्ट्राइकर का सामना वेल्टरवेट मॉय थाई बाउट में हुआन सर्वांटेस से होगा, जिसमें धमाकेदार एक्शन का देखा जाना तय है।
“गुड बॉय” हमेशा फैंस का मनोरंजन करते आए हैं और इस बार भी लोगों को उनके मुकाबले से काफी उम्मीदें हैं।
यहां जानिए उन 5 कारणों के बारे में, जिनसे आपको अलेक्सांद्रे की वापसी के लिए उत्साहित रहना चाहिए।
#1 ताकत के धनी हैं
अलेक्सांद्रे दुनिया के सबसे ताकतवर स्ट्राइकर्स में से एक हैं।
2019 में हुए ONE: ENTER THE DRAGON में अपने पिछले मैच में उन्होंने इसी ताकत के दम पर अमेरिकी सुपरस्टार सेज नॉर्थकट को 29 सेकंड में नॉकआउट कर दिया था।
उनके हाथों में जबरदस्त ताकत है और उनकी पंचिंग स्किल्स भी बहुत अच्छी हैं।
उन्हें 90 मॉय थाई और किकबॉक्सिंग प्रोफेशनल बाउट्स का अनुभव है। “गुड बॉय” ने साबित किया है कि वो कई तरीकों से अपने विरोधियों को फिनिश कर सकते हैं। खासतौर पर उनकी नी स्ट्राइक्स बहुत खतरनाक होती हैं।
#2 चार औंस के ग्लव्स पहनकर मॉय थाई में फाइट करेंगे
ये मैच इसलिए भी धमाकेदार रहेगा क्योंकि अलेक्सांद्रे पहली बार 4-औंस के ग्लव्स पहनकर मॉय थाई में परफॉर्म कर रहे होंगे।
9 प्रोफेशनल MMA बाउट्स का अनुभव रखने वाले “गुड बॉय” को छोटे ग्लव्स के साथ फाइटिंग करने का काफी अनुभव है, लेकिन उन्होंने किसी स्ट्राइकिंग बाउट में कभी ऐसा नहीं किया।
इन ग्लव्स को पहनकर वो अपने विरोधी के करीब आकर खतरनाक पंच लगा रहे होंगे, जिससे इस फाइट के नॉकआउट के रूप में समाप्त होने की अधिक संभावना है।
अगर फैंस ने पिछले मैच में 4-औंस के ग्लव्स पहन कर फाइट करते देखा तो इस बार भी उन्हें चौंकाने वाला फिनिश देखे जाने की उम्मीद रखनी चाहिए।
#3 एक कठिन प्रतिद्वंदी मिला
अलेक्सांद्रे के अगले विरोधी सर्वांटेस को भी आक्रामक स्टाइल के साथ फाइटिंग करने में कोई झिझक नहीं है।
सर्वांटेस लंबे और उनकी रेंज काफी अच्छी है। उनका किकिंग गेम और स्टैमिना शानदार है। उन्हें अटैक के बदले अटैक की रणनीति अपनाने में कोई दिक्कत नहीं और उन्हें अपनी ट्रेडमार्क फ्लाइंग नी के लिए जाना जाता है।
अलेक्सांद्रे के आक्रामक फ्रंट गेम को काउंटर करने के लिए सर्वांटेस की ओर से जम्पिंग नी स्ट्राइक्स की उम्मीद रखिएगा, जो क्षण भर में मैच को फिनिश कर सकती हैं।
#4 बॉक्सिंग दिग्गजों के साथ ट्रेनिंग करते हैं
“गुड बॉय” ने पिछले कुछ सालों में थोड़ा भी समय व्यर्थ नहीं किया है। वो महान बॉक्सिंग कोच पेड्रो डियाज़ की निगरानी में अपनी स्किल्स में सुधार कर रहे हैं।
डियाज़ इस खेल के सबसे बेहतरीन ट्रेनर्स में से एक हैं, जो मिगेल कोटो और गिलमेरो रिगोनडो को भी कोचिंग दे चुके हैं। अलेक्सांद्रे कुछ समय पहले ही उनके सबसे नए शिष्यों में से एक बने हैं।
महान कोच की निगरानी में बॉक्सिंग के गुर सीखने के बाद ब्राजीलियाई सुपरस्टार इस बार अपने बॉक्सिंग गेम के जरिए सबको प्रभावित करना चाहेंगे।
#5 कई चैंपियनशिप जीत चुके हैं
कॉम्पिटिशन से दूर रहने के बाद काफी लोग शायद भूल चुके होंगे कि अलेक्सांद्रे दुनिया के बेस्ट स्ट्राइकर्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर अपनी स्किल्स को साबित कर चुके हैं।
40 वर्षीय स्टार ने मॉय थाई और किकबॉक्सिंग में कई टाइटल्स जीते हैं। इस दौरान उन्होंने स्ट्राइकिंग आर्ट्स में 69-19-1 और MMA में 8-1 का रिकॉर्ड कायम किया है।
उन्हें टॉप लेवल पर परफॉर्म करने का काफी अनुभव है और उन्होंने हर तरह की परिस्थितियां देखी हैं। वो अपनी हर एक फाइट में कुछ अलग करने का प्रयास करते हैं।