इन 5 कारणों से अमेरिकी फैंस ONE 168: Denver में जोनाथन हैगर्टी को बेहद पसंद करेंगे
7 सितंबर को दो खेलों के चैंपियन जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी अमेरिकी धरती पर अपना बहुप्रतीक्षित डेब्यू करने जा रहे हैं, जब वो थाई मेगास्टार “द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 के खिलाफ अपने ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल का बचाव करेंगे।
ये धमाकेदार मुकाबला ONE 168: Denver के मेन इवेंट में होगा और पहला मौका होगा जब अमेरिकी फाइट फैंस ब्रिटिश सुपरस्टार को लाइव देखेंगे।
इससे पहले कि डेनवर के बॉल एरीना में ये इवेंट हो, आइए उन पांच कारणों पर चर्चा करते हैं जिससे अमेरिकी फैंस ONE बेंटमवेट मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन को बहुत पसंद करेंगे।
#1 जुबानी हमलों में माहिर
हैगर्टी कभी भी अपने विरोधियों को हल्के में नहीं लेते, लेकिन वो फाइट से पहले उन पर जुबानी हमले करने में भी पीछे नहीं हटते।
आत्मविश्वास से भरे 27 वर्षीय स्टार जानते हैं कि अपनी फाइट को कैसे हाइप देना है।
अगर इस साल सुपरलैक के खिलाफ हुए उनके फेसऑफ से कोई झलक मिलती है तो ये कि ONE 168 में फैंस को काफी ड्रामा देखने को मिल सकता है।
#2 लगातार नॉकआउट की लय बरकरार
अमेरिकी फैंस को हाइलाइट-रील नॉकआउट पसंद हैं और हैगर्टी इसमें निराश नहीं करते।
वो लगातार तीन बेहतरीन प्रतिद्वंदियों को नॉकआउट करने के बाद इस वर्ल्ड टाइटल मुकाबले में उतरेंगे। “द जनरल” के जीत के सिलसिले की शुरुआत उनके करियर की सबसे बड़ी जीत से हुई, जब उन्होंने पूर्व ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ हामा को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
उसके बाद हैगर्टी ने दूसरे राउंड में फैब्रिसियो “वंडर बॉय” एंड्राडे को हराकर ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल जीता और फिर वापसी करते हुए फिलिपे लोबो को नॉकआउट किया।
#3 किसी भी प्रतिद्वंदी से भिड़ने को तैयार
अपने करियर के दौरान “द जनरल” को जो भी प्रतिद्वंदी मिला, उनका डटकर उसका सामना किया। अमेरिकी नजरिए से कहें तो वो किसी भी चैलेंज से पीछे नहीं हटते।
ONE में अपनी दूसरी फाइट के दौरान उन्होंने थाई दिग्गज सैम-ए गैयानघादाओ को हराकर ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीता था। फिर उसके बाद इंग्लिश सुपरस्टार को रोडटंग जित्मुआंगनोन के खिलाफ अपना टाइटल गंवाना पड़ा।
इसके अतिरिक्त उनके नाम कई खतरनाक प्रतिद्वंदियों जैसे Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन मोंग्कोलपेच पेटयिंडी, खतरनाक रूसी फाइटर व्लादिमीर कुज़मिन और जापानी किकबॉक्सिंग हीरो टाईकी नाइटो के खिलाफ जीत हैं।
#4 बड़े मौकों पर लाजवाब प्रदर्शन
कई सारे एथलीट्स होते हैं जो बड़े मंच पर दबाव में आकर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते, लेकिन हैगर्टी के साथ ऐसा नहीं है।
तीन वर्ल्ड टाइटल जीत के बाद उनके लिए अपने करियर के सबसे बड़े मैच में दमदार प्रदर्शन करने की आशा है।
ऐसे में फैंस को ONE 168: Denver के मेन इवेंट में बेहतरीन मैच देखने को मिलेगा, जब वो सुपरलैक के खिलाफ अपने खिताब का बचाव करेंगे।
#5 बेहतरीन फाइटिंग स्टाइल
अमेरिकी फैंस को हैगर्टी इसलिए ज्यादा पसंद आएंगे क्योंकि हैगर्टी बोरिंग फाइट नहीं देते।
वो तेज-तर्रार और बहुत सारी स्ट्राइक्स लगाते हैं। वो मॉय थाई के खेल को और ज्यादा दिलचस्प बना देते हैं। इससे भी कहीं अधिक वो मजबूत हैं, जिगर है और पीछे नहीं हटते।