5 कारण क्यों माइकी मुसुमेची के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं गंतुमूर बायनदुरेन
14 जनवरी को फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन माइकी मुसुमेची की दुनिया के टॉप सैम्बो एथलीट से भिड़ने की इच्छा पूरी होने जा रही है।
बैंकॉक के इम्पैक्ट एरीना में होने वाले ONE Fight Night 6: Superbon vs. Allazov में BJJ स्टार को 2022 कॉम्बैट सैम्बो वर्ल्ड चैंपियन गंतुमूर बायनदुरेन के खिलाफ अपनी बेल्ट को डिफेंड करना होगा।
ये मैच ONE में चल रही जिउ-जित्सु और सैम्बो की प्रतिद्वंदिता को आगे बढ़ाएगा।
पिछले साल सितंबर में सबसे पहले फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन बनने के कुछ ही घंटों बाद उन्होंने एक सैम्बो सुपरस्टार को चेतावनी देकर सुर्खियां बटोरी थीं।
यहां बायनदुरेन की एंट्री हुई।
असल में मुसुमेची का सामना सयन खरटैक से होने वाला था, लेकिन उनकी जगह मंगोलियाई ग्रैपलिंग स्टार ने ली है औोर अमेरिकी स्टार को ONE में पहली हार का स्वाद चखाने की काबिलियत रखते हैं।
यहां जानिए उन 5 कारणों के बारे में, जो सैम्बो स्टाइलिस्ट को बहुत खतरनाक फाइटर साबित करते हैं।
#1 वो डिविजन में टॉप कॉम्बैट सैम्बो फाइटर हैं
बायनदुरेन केवल एक सैम्बो एथलीट ही नहीं हैं बल्कि दुनिया के बेस्ट फाइटर्स में उनकी गिनती की जाती है।
मंगोलियाई स्टार ने 58-किलोग्राम कॉम्बैट सैम्बो डिविजन में 2022 सैम्बो वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर खुद को बेस्ट एथलीट्स में से एक के रूप में स्थापित भी किया।
सैम्बो में चोक लगाने की अनुमति नहीं होती, लेकिन कॉम्बैट सैम्बो में स्ट्राइक्स और अन्य सभी सबमिशन मूव्स लगाने की अनुमति होती है।
बायनदुरेन अपने ग्रैपलिंग स्किल सेट पर निर्भर कर रहे होंगे, जिसे उन्होंने कई सालों तक टॉप लेवल पर परफॉर्म कर वर्ल्ड-क्लास लेवल तक पहुंचाया है। उनके जैसे एथलीट का मुसुमेची ने शायद ही कभी सामना किया होगा।
#2 वो BJJ ब्राउन बेल्ट होल्डर हैं
अन्य सैम्बो स्टाइलिस्ट्स से अलग बायनदुरेन जिउ-जित्सु से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं। यहां तक कि वो BJJ में ब्राउन बेल्ट होल्डर भी हैं।
हालांकि मंगोलियाई स्टार एक सैम्बो फाइटर हैं, लेकिन BJJ में उनका ज्ञान और अनुभव उन्हें “डार्थ रिगाटोनी” पर अच्छी बढ़त दिला सकता है। मुसुमेची को गार्ड पोजिशंस और सबमिशन मूव्स लगाने के अनोखे तरीकों के लिए जाना जाता है, लेकिन बायनदुरेन उससे अच्छी तरह वाकिफ हैं।
#3 उन्हें MMA में अनुभव हासिल है
ये बात भी बायनदुरेन को एक खास मार्शल आर्टिस्ट बनाती है कि उन्हें ग्रैपलिंग के अलावा MMA में भी अनुभव हासिल है, जहां उनका प्रोफेशनल रिकॉर्ड 3-1 (1 नो कॉन्टेस्ट) का रहा है।
वो इस 10 मिनट तक चलने वाले सबमिशन मैच में स्ट्राइक्स नहीं लगा रहे होंगे, लेकिन MMA में ट्रेनिंग और फाइटिंग से आई शारीरिक ताकत, आक्रामकता और पोजिशंस के मामले में जागरूकता को कोई नहीं बदल सकता।
अंततः ये चीज़ें डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन के लिए बड़ी मुसीबत पैदा कर सकती हैं।
#4 उनकी रेसलिंग शानदार है
कई अन्य टॉप सैम्बो एथलीट्स की तरह बायनदुरेन भी एक ताकतवर टेकडाउन आर्टिस्ट हैं, जो आमतौर पर अपनी रेसलिंग और जूडो स्किल्स के जरिए अपने विरोधी को मैट पर गिराते हैं।
मंगोलियाई स्टार का रेसलिंग स्टाइल संभवत ही ONE के सबमिशन ग्रैपलिंग नियमों से अच्छा तालमेल बैठा पाएगा, जहां कोई भी एथलीट गी जैकेट नहीं पहनता।
जूडो में कोई एथलीट अपने प्रतिद्वंदी की जैकेट को पकड़ कर थ्रो और ट्रिप्स लगाने की कोशिश करता है, लेकिन बायनदुरेन का स्टाइल रेसलिंग टेकडाउंस पर निर्भर रहता है।
इसलिए फैंस को उम्मीद रखनी चाहिए कि वो शुरुआत में आक्रामक तरीके से मुसुमेची को टेकडाउन करने की कोशिश करेंगे।
#5 उनका स्टैमिना जबरदस्त है
बायनदुरेन ने 2022 सैम्बो वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी प्रतिबद्धता और जबरदस्त स्टैमिना से फैंस को प्रभावित किया था और इसी वजह से वो शानदार अंदाज में वापसी कर पाए थे।
वो उसी तरह “डार्थ रिगाटोनी” को भी मुश्किल में डाल सकते हैं।
बायनदुरेन को मुसुमेची को संभलने का मौका ना देते हुए शुरू से लेकर अंत तक खतरनाक अटैक करना होगा। वो जानते हैं कि डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन को हराने के लिए उन्हें अपने वर्ल्ड-क्लास कार्डियो की जरूरत पड़ने वाली है।