5 कारण जिनकी वजह से हलील अमीर ONE के लाइटवेट MMA डिवीजन में अपना दबदबा कायम कर सकते हैं

Halil Amir Maurice Abevi ONE Fight Night 9 23

ONE Championship में दो प्रभावशाली प्रदर्शनों के बाद, हलील अमीर ONE Fight Night 16: Haggerty vs. Andrade में लाइटवेट MMA डिवीजन के टॉप की ओर एक और कदम बढ़ा सकते हैं।

आक्रामक तुर्किश एथलीट शनिवार, 4 नवंबर को मजबूत पाकिस्तानी दिग्गज अहमद “वुल्वरिन” मुजतबा के खिलाफ अपनी #4 की कंटेंडर रैंकिंग को दांव पर लगाएंगे।

अब संगठन में अपनी लगातार तीसरी जीत पर नजर गड़ाए हुए अमीर को पता है कि एक और शानदार प्रदर्शन उन्हें शीर्ष दावेदारों के लिए एक खतरे के रूप में उजागर कर देगा।

आइए एक नजर डालें पांच ऐसे कारणों पर कि क्यों 29 वर्षीय स्टार में डिविजन को हिला देने और वर्ल्ड टाइटल की तस्वीर में अपनी जगह बनाने की क्षमता है।

#1 वो MMA में कभी हारे नहीं हैं

अमीर गर्व से 9-0 के अपने बेदाग प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स रिकॉर्ड का दावा करते हैं।

उन्होंने 2016 में डेब्यू किया लेकिन फिर 2019 में नियमित रूप से प्रतिस्पर्धा करना शुरू कर दिया, और अपने देश तुर्की के साथ-साथ सर्बिया, अबू धाबी और रूस में कुछ मजबूत विरोधियों का सामना किया।

खेल में ऐसा सटीक जीत का सिलसिला निश्चित रूप से Amir Team के प्रतिनिधि का आत्मविश्वास बढ़ाती है, और उस “0” को सफलतापूर्वक डिफेंड करने की उनकी इच्छा का मतलब है कि वो रिंग में अपना सब कुछ न्योछावर करने के लिए तैयार रहेंगे।

इसका मतलब ये भी है कि अभी तक किसी ने भी अमीर को हराने का कोई तरीका नहीं खोजा है, इसलिए उनके प्रतिद्वंदियों के लिए किसी एक रणनीति का अनुसरण करने का मौका भी नहीं है।

#2 वो एक नॉकआउट मशीन हैं

अमीर ने अपनी नौ में से आठ जीतें फिनिश कर जीती हैं, जिनमें से सात नॉकआउट से आईं। ये प्रतिभाशाली स्ट्राइकर अविश्वसनीय रूप से ताकतवर हैं, और जब उनके पंच निशाने पर लगते हैं, तो उनके दुश्मन गिर जाते हैं।

हालांकि, वो कुछ अन्य प्रसिद्ध फिनिशरों की तरह पूरी तरह से आक्रामक नहीं है।

इसके बजाय, तुर्किश एथलीट एक सोचा-समझा दृष्टिकोण अपनाते हैं। वो अपने प्रतिद्वंद्वियों को परख सकते हैं और फिर आगे बढ़ सकते हैं, लेकिन वो एक धैर्यवान काउंटर-स्ट्राइकर भी है जो जवाबी कारवाई में खतरनाक साबित होते हैं, चाहे वो आगे बढ़ कर अटैक करें या फिर पीछे रह कर, वो रुकते नहीं हैं।

यहां तक कि उनकी एकमात्र जीत जो जजों के निर्णय से आईं, अमीर ने मॉरिस अबेवी को अपने ताकतवर मुक्कों से पछाड़ा, केवल अबेवी की सराहनीय सहनशीलता ने उन्हें मैच में बनाए रखा था।

#3 उनका ग्राउंड गेम खतरनाक है

जबकि अमीर ने MMA में आज तक केवल एक सबमिशन फिनिश हासिल की है, लेकिन उनके ग्राउंड गेम को उस आधार पर नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।

ये लाइटवेट एथलीट टॉप पोजीशन में मजबूत हैं जहां से वो पैने ग्राउंड-एंड-पाउंड से हमला करते हैं, और वो दबाव के पोजीशन में भी खुद को फुर्ती से ढाल लेते हैं।

अबेवी के खिलाफ, उन्होंने पीछे से एक दुर्लभ सुलोएव स्ट्रेच स्थापित किया जो कि सबसे लचीले और सहनशील विरोधियों के अलावा किसी को भी फिनिश कर सकता था, ये दर्शाता है कि उनके पास जमीन पर अच्छा प्रदर्शन करने के कई तरीके हैं।

#4 वो किसी भी चुनौती के लिए तैयार रहते हैं

हालांकि वो तुर्की से हैं, लेकिन अमीर अपनी ट्रेनिंग प्रसिद्ध फाइटिंग क्षेत्र दागेस्तान में करते हैं।

अपने अथक प्रतिस्पर्धियों और विशिष्ट स्तर के रेसलिंग के लिए जाना जाने वाला ये क्षेत्र इस स्टैंड-अप स्पेशलिस्ट को Dagestan Fighter gym में उच्च-स्तरीय टीम के साथियों के साथ अपने ऑल-अराउंड खेल को विकसित करने का अवसर प्रदान करता है।

यहां पूर्व ONE फेदरवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन मरात गफूरोव और टॉप वेल्टरवेट MMA कंटेंडर मुराद रामज़ानोव जैसे खिलाड़ियों के साथ, अमीर को मजबूत टेकडाउन का सामना करना पड़ता है और अक्सर पीछे से लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

ये ट्रेनिंग लाइटवेट MMA डिवीजन के टॉप ग्रैपलिंग स्पेशलिस्ट्स का सामना करने से पहले उनके कौशल को निखारने में मदद करेगा।

#5 वो अपनी रचनात्मकता को उजागर करते हैं

अपने शक्तिशाली हथियारों के अलावा, जब अमीर किसी फाइट में गति पैदा करना शुरू करते हैं तो वो बेहद रचनात्मक हो जाते हैं।

वो एक टायक्वोंडो ब्लैक बेल्ट हैं और तुर्की के इस खिलाड़ी के पास समय आने पर चुनने के लिए हमलों का व्यापक शस्त्रागार है।

उदाहरण के लिए, यदि उनके विरोधी उनकी पावर से पीछे हट रहे हैं, तो अमीर स्पिनिंग किक्स और बैकफ़िस्ट का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, जिससे उनके प्रतिद्वंदियों को और तकलीफ होती है।

इस लाइटवेट एथलीट के पास हर तरह की परिस्थिति के लिए हथियार हैं, चाहे उनके विरोधी हमला कर रहे हों, बचाव कर रहे हों, या भाग रहे हों,

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Xiong Jing Nan Nat Jaroonsak ONE Fight Night 14 34 scaled
Rambolek Chor Ajalaboon Parham Gheirati ONE Fight Night 29 54
DC 5946
82767
Allycia Hellen Rodrigues Cristina Morales ONE Fight Night 20 20
Takeru Segawa Thant Zin ONE Friday Fights 81 52
Chartpayak Saksatoon Kongchai Chanaidonmueang ONE Friday Fights 98 29
4423
Denice Zamboanga Alyona Rassohyna ONE Fight Night 27 77
Joshua Pacio Jarred Brooks ONE 171 90
Joshua Pacio Jarred Brooks ONE 171 91
Dagi Arslanaliev Roberto Soldic ONE 171 3