इन 5 कारणों से ONE में डेब्यू कर रहे नडाका योशीनारी जापान के सबसे बड़े मॉय थाई स्टार हैं

दुनिया भर के मॉय थाई फैंस जापानी सुपरस्टार नडाका योशीनारी के बहुप्रतिक्षित ONE Championship डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं।
23 मार्च को होने वाले ONE 172: Takeru vs. Rodtang में 24 वर्षीय नॉकआउट आर्टिस्ट का सामना थाईलैंड के रैक इरावन से एटमवेट मॉय थाई मैच में होगा, जो बहुत धमाकेदार रहने की उम्मीद है।
ये मुकाबला नडाका के देश जापान में स्थित साइटामा सुपर एरीना में होगा और ये जापानी मॉय थाई के नए युग की शुरुआत होगी।
उन्हें इस खेल के सबसे बेहतरीन गैर-थाई एथलीट्स में से एक माना जाता है और वो दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्टस संगठन में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। आइए ONE 172 में उनके डेब्यू से पहले नडाका के बारे में चुनिंदा बातें जानते हैं।
#1 एमेच्योर लेवल पर कामयाबी
प्रोफेशनल एथलीट बनने से पहले नडाका में एक वर्ल्ड क्लास स्ट्राइकर होने के गुण साफ दिखने लगे थे।
उन्होंने मात्र 11 वर्ष की आयु में अपना पहला एमेच्योर टाइटल जीता और खुद को जापान के सबसे युवा फाइटर्स में से एक के रूप में स्थापित किया। उन्होंने किकबॉक्सिंग और मॉय थाई में ढेर सारा अनुभव और खिताब जीते।
#2 युवा दिनों से ही थाईलैंड के सर्वश्रेष्ठ एथलीट्स का किया सामना
नडाका को जो बात खास बनाती है कि वो ये कि जापानी स्टार ने लगभग अपने पूरे प्रोफेशनल करियर में थाईलैंड के सर्वश्रेष्ठ फाइटर्स का सामना किया है।
उन्होंने बैंकॉक के मशहूर लुम्पिनी स्टेडियम में अपना प्रो डेब्यू मात्र 14 वर्ष की आयु में किया था और तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने थाईलैंड के राष्ट्रीय खेल में फाइट की और स्थानीय स्टार्स को हराकर अपना नाम बनाया।
इस अनुभव के चलते ही वो आज मशहूर स्ट्राइकर बन पाए हैं।
#3 उन्होंने ONE के बाहर मॉय थाई की सबसे प्रतिष्ठित बेल्ट जीतीं
नडाका के ट्रॉफी कैबिनेट में खिताबों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने ONE के बाहर मॉय थाई के लगभग हर खिताब को अपने नाम किया हुआ है।
WBC और WMC मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीतने के अलावा वो तीन डिविजन के Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले पहले विदेशी फाइटर और Lumpinee व Rajadamnern Stadium दोनों वर्ल्ड टाइटल जीतने वाले मात्र दूसरे विदेशी एथलीट हैं।
#4 जीत की शानदार लय
नडाका अपना प्रमोशनल डेब्यू जीत की शानदार लय के साथ करेंगे।
वो पिछली 35 फाइट्स से अपराजित हैं और 2019 से एक भी मुकाबला नहीं हारे हैं। लगातार जीत ने उन्हें मॉय थाई के सर्वश्रेष्ठ पाउंड-फोर-पाउंड एथलीट्स में से एक बना दिया है और अब वो ONE में आकर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
#5 एक बेहतरीन फिनिशर
खेल के हल्के भार वर्गों में मुकाबला करने के बावजूद नडाका ने अपनी घातक पावर के दम पर खुद को एक जबरदस्त नॉकआउट आर्टिस्ट के रूप में स्थापित किया है।
उन्होंने बड़े स्टार्स के खिलाफ धमाकेदार नॉकआउट हासिल किए हैं। गौर करने वाली बात ये है कि उनके नॉकआउट सभी तरह की स्ट्राइक्स जैसे फ्लाइंग नी, पंच, एल्बोज़, हाई किक्स और बॉडी शॉट्स से आए हैं।