इन 5 कारणों से फेटजीजा स्ट्राइकिंग की सबसे प्रभावशाली चैंपियन हो सकती हैं

“द क्वीन” फेटजीजा लुक्जाओपोरोंगटॉम का दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अभी तक का सफर शानदार रहा है और वो रविवार, 23 मार्च को होने वाले ONE 172: Takeru vs. Rodtang में अपने विजय रथ को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगी।
जापान के साइटामा सुपर एरीना से पे-पर-व्यू पर लाइव आने वाले इवेंट में थाई सनसनी अपने ONE विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को जापानी चैलेंजर काना “क्रशर क्वीन” मोरिमोटो के खिलाफ दांव पर लगाएंगी।
ONE को जॉइन करने के बाद से 6-0 का रिकॉर्ड कामय कर चुकी फेटजीजा एक ग्लोबल सुपरस्टार के रूप में उभरी हैं और उन्होंने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स में से एक के रूप में अपनी दावेदारी को मजबूत कर दिया है।
आइए उनकी काना के साथ फाइट से पहले उन कारणों पर चर्चा करते हैं, जो उन्हें बेहद खास बनाते हैं।
#1 लाजवाब करियर रिकॉर्ड
फेटजीजा का करियर रिकॉर्ड देखकर शायद सभी लोगों को हैरानी होगी क्योंकि उनके नाम 208 जीत और कुल 6 हार हैं। वो अपने करियर के 97 प्रतिशत मैचों को जीतने में कामयाब रही हैं।
मात्र 23 वर्ष की आयु और हर फाइट के बाद हो रहे सुधार के बाद वो दुनिया की सबसे अनुभवी वर्ल्ड चैंपियन होने के साथ-साथ सबसे ज्यादा जीतने वाली फाइटर्स में से एक हैं। आसान शब्दों में कहें तो उन्हें हराना बहुत ही मुश्किल काम है।
#2 सर्वश्रेष्ठ प्रतिद्वंदियों को दी मात
फेटजीजा के करियर को देखने पर पता चलता है कि उन्होंने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर्स को धूल चटाई है। गौर करने वाली बात है कि उन्होंने पिछली दो फाइट्स में दिग्गजों को मात दी है।
लगातार ONE में चार फाइट जीतने के बाद दिसंबर 2023 में “द क्वीन” का सामना महानतम विमेंस स्ट्राइकर अनीसा मेक्सेन से हुआ और उन्हें पटखनी देकर वो अंतरिम एटमवेट किकबॉक्सिंग चैंपियन बनीं।
फेटजीजा ने फिर कुछ महीने बाद वापसी की और जेनेट टॉड को शिकस्त देकर अनडिस्प्यूटेड ONE विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल जीता। इसके अलावा वो अमेरिकी स्टार को ONE के बैनर तले किकबॉक्सिंग में हरानी वाली पहली एथलीट भी बनीं।
#3 कई खेलों की महारथी
Sor Dechapan टीम की स्टार सही मायनों में ऑलराउंड स्ट्राइकर हैं और उन्हें तीन अलग-अलग खेलों में सफलता हासिल हुई है।
उन्होंने मॉय थाई से करियर की शुरुआत की और अपनी उम्र के लड़कों की हराकर प्रतिभा का लोहा मनवाया। युवावस्था में उन्होंने बॉक्सिंग में हाथ आजमाया और थाईलैंड की नेशनल एमेच्योर टीम का हिस्सा बनीं।
अब ONE में मौजूदा एटमवेट किकबॉक्सिंग चैंपियन के रूप में उन्होंने दिखा दिया है कि खेल चाहे कोई भी हो, वो बहुत ही बेहतरीन एथलीट साबित होती हैं।
#4 शानदार उपलब्धियां
ONE Championship की प्रतिष्ठित गोल्ड बेल्ट के अलावा फेटजीजा का ट्रॉफी कैबिनेट पूरी तरह से भरा हुआ है।
उनके पास एमेच्योर बॉक्सिंग मेडल के साथ-साथ WMC मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल भी है। ये उपलब्धि उन्होंने मात्र 14 वर्ष की उम्र में हासिल कर ली थी।
#5 कमाल की स्ट्राइकिंग स्किल्स
किसी को भी थाई सुपरस्टार की स्किल्स का सबूत चाहिए तो सर्कल या रिंग में उतरने के बाद उनकी तकनीकी मास्टरी, किसी भी क्षण मैच खत्म करने देने वाली ताकत और जबरदस्त फाइट आईक्यू पर ध्यान देना चाहिए।
कुछ फाइटर्स पंच या फिर कुछ किक्स लगाने के महारथी होते हैं, लेकिन फेटजीजा ये सब बखूबी कर सकती हैं।
भले ही वो अपनी प्रतिद्वंदियों पर कॉम्बिनेशंस से वार, सटीकता के साथ काउंटर स्ट्राइकिंग या फिर ताबड़तोड़ फाइट में लगी हों, “द क्वीन” की अभी तक कोई कमजोरी सामने नहीं आई है।